10/16/09

बर्फ़ी घर पर ही बनाईये

आज कल हर तरह हर चीज नकली नकली ओर नकली, अब किस किस चीज से बचा जाये? अजी अगर आप साबधान रहे तो बहुत सी चीजो से बचा जा सकता है, जेसे पानी, अगर घर पर ही उबाल कर पीये तो, बाहर के खाने से परहेज करे, समोसे, कचोडी सब खाये लेकिन घर पर बना कर, अरे क्या कहा समय नही? अजी समय तो बहुत है, लेकिन आप बनाना नही चाहते, सोचिये अगर आप कि भयानक बिमारी से घिर गये तो... कितना समय होगा पछताने के लिये? अजी बिमार आप के दुशमन भी ना हो, अगर दुशमन बिमार हो गये तो लडे गे किस से....

चलिये अब करते है काम की बात, हम यहां पर हर भारतीय व्यंजन घर पर ही बनाते है, लेकिन हमे कई साल लगे तब धीरे धीरे बहुत कुछ बनाना आ गया, तो लिजिये आप को आज बर्फ़ी बनाना सिखाते है, ताकि आप कल दिपावली पर घर की बनी मिठाई बच्चो को खिलाये... अजी कोई ज्यादा समय नही लगता, ओर बर्फ़ी भी बाजार से स्वाद, ओर बिमारी का कोई डर भी नही, तो बनाये?
आप को इस के लिये सामग्री तो असली ही लेनी पडेगी ना..
सामग्री...
तीन लीटर शुद्ध दुध(आप कम भी ले सकते है फ़िर उसी अनुपात मै अन्य सामग्री भी कम करते जाये)
चीनी स्वाद अनुसार
मिल्क पाऊडर २०० से २५० ग्राम
करीम २०० ग्राम
इलाय्ची स्वाद अनुसार( इलायची का बारीक पाऊडर बना ले)
मेवे अगर डलाना चाहे तो स्वाद अनुसार
**********
बिधि....
सब से पहले दुध को अच्छी तरह से उवाल ले( ताकि उस मे मोजूद कीटाणू मर जाये)
फ़िर दुध को फ़ाड कर इस का पनीर बना ले, ओर पनीर का पानी निकल दे फ़िर उसे अच्छी तरह से मसल कर भुर भुरा बना ले फ़िर इस को किसी खुले बरतन मै डाल ले इस के ऊपर आप करीम डाल दे, ओर फ़िर उस मै मिल्क पाऊडर डाल दे ओर हाथ से इस सब सामग्री को अच्छी तरह मले, अगर यह हाथो से चिपके तो इस मै ओर मिलक पाऊडर डाले, ओर इसे आटे की तरह से खुब गुंधे, या फ़िर मिकसर मै डाल कर काफ़ी देर तक इसे आपस मै मिलने दे.अब इसे फ़िर्ज मै एक दिन रखे( अगर जल्दी है तो कम से कम १०, १२ घंटे रखे, लिजिये आप का खोया तेयार है.

अब इस खोये की बर्फ़ी बनाने के लिये इस खोये को फ़िर से भुर भुरा बनाये, केसे इस खोये मै स्वाद अनुसार चीनी डाले ओर साथ साथ मै इसे मसलते रहे फ़िर किसी मोटे तले के बरतन मै इसे आंच पर रखे ओर हिलते रहे, ध्यान रखे नीचे ना लगे, अब यह पिघल जाये गा , इसे उतार कर थोडा इन्तजार करे, जब गुनगुना रह जाये तो इसे किसी मिक्सर मै डाल कर मिकसर को अच्छी तरह से चलाये, फ़िर इसे पहले बाले बरतन मै डाल कर फ़िर से गर्म करे,ओर इस मै मेवे केसर, ओर इलायची डाल दे, जब आप को यकीन हो जाये कि अब यह जम सकता है तो इसे किसी ट्रे बगेरा मै डाल कर कुछ समय के लिये रख दे, अगर जल्दी है तो इसे फ़िर्ज मै रखे, बस अब इसे काट काट कर मन पसंद रुप दे, जनाब आप की बर्फ़ी तेयार, बिलकुल शुद्ध

साथ साथ चीनी चेक करते रहे, गर्म गर्म मै चीनी हमेशा कम लगती है,ट्रे मै जमाने के समय भी आप इस पर मन पसंद की सामग्री डाल सकते है जेसे पिस्ता, इलायची,मेवे बगेरा, यह बाजार से सस्ती पडेगी ओर समय भी करीब एक से डॆढ घंटा लगता है, ओर सब से बडी बात यह बाजार से सॊ गुणी स्वाद बनेगी.

तो भाई बनाईये या बनाबईये घर पर, ओर खाईये... ओर खिलाईये

26 comments:

  1. आपकी मीठी मीठी पोस्‍ट अच्‍छी लगी .. सपरिवार आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete
  2. नेक सलाह. घर पर ही बर्फी बनाएंगे.

    ReplyDelete
  3. बड़े भाई ,
    आपको और आपके परिवार को भी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  4. राज भाई ने शीर्षक आधा लिखा है..उसे यूं पढा जाये

    इस रेसिपी से घर पे खुद बर्फ़ी बनाईये,
    बन जाए तो एक ब्लोग्गर को घर पे बुलाईये।

    आप चाहे तो मुझे बुला लें ..इसमें तकल्लुफ़ कैसा

    राज भाई आपने लिखा ...चीन स्वाद के अनुसार..
    भारत कित्ता मिलाना है ये तो बताईये...

    हैप्पी दिवाली जी
    अजय कुमार झा

    ReplyDelete
  5. बड़े भाई ,
    आपको और आपके परिवार को भी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  6. भाटिया जी Happy Diwali

    बर्फी का सभी raaj अकेले
    ही ले लिए हो |बर्फी वाली दीवाली
    शुभ हो|

    ReplyDelete
  7. अरे! विदेश में रह कर भी आप तो जोरदार भारतीय रेसेपी भी जानते हैं!!

    दीपोत्सव का यह पावन पर्व आपके जीवन में भी धन-धान्य-सुख-समृद्धि ले कर आए!

    ReplyDelete
  8. विधि तो अच्छी बताई है। पर इसे कर पाएँगे या नहीं पता नहीं। अभी दीवाली पर तो रिस्की हो जाएगा। फिर बना कर देखते हैं कभी। हाँ मावा बाजार से लाने का विचार कैंसल हो चुका है। मावे की कोई मिठाई नहीं बनेगी। अब मैंडम जी कह रही हैं कि मैं बेसन की बर्फी बनाऊँ। पर मुझे तो उसे बनाए तीस-पैंतीस साल हो गए हैं। जाने बनेगी या नहीं। रिस्की तो वह भी है ही।

    ReplyDelete
  9. अजय जी अब हम ने गलती सुधार ली है, दिनेश जी आप इस बिधि से आज ही बना कर देखे, अजी बर्फ़ी ना बनी तो पेडे बन जायेगे, सच कहता हुं एक बार बना कर देखे, आप लोग हलवाई को भुल जायेगे, मुस्किल नही, कोई रिस्क नही, फ़टा फ़ट बना ले फ़िर बताये? ओर समय भी ज्यादा नही लगता.

    ReplyDelete
  10. सही टाइम पर सही बात बताया आपने दीवाली पर मिठाई आजमाना पड़ेगा ..बढ़िया विधि बताई आपने..
    दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  11. बहुत ही अच्‍छी विधि बताई आपने इसकी मिठास दीपावली के अवसर और बढ़ जाएगी जब अपनों का साथ होगा, परिवार के सभी सदस्‍यों को दीपोत्‍सव की ढेर सारी शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  12. भाटिया साहब, बहुत सुन्दर जानकारी ! थोड़े दिन पहले बता देते तो मैं मोहल्ले में दिवाली पर दूकान सजा देता !

    ReplyDelete
  13. लगता है आप अपने पैसे बचाने के चक्कर मे हमे घर बैठे ही बर्फी बनाने के लिये कह रहे हैं हम ने तो सचा था कि आपके घर आ कर ही बर्फी खायेंगे वो भी भाभी जी के हाथ की बनी चलो अगली बार सही। आपको व पूरे परिवार को दीपावली की शुभकामनायें

    ReplyDelete
  14. बहुत बढिया व्सही सलाह है राज जी।आभार।
    दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  15. भाटिया जी,
    घर बैठे बर्फी खिलाने का शुक्रिया. अपनी तो मिठाई की दूकान ही थी, खूब बर्फी बनाई और खाई है.
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  16. घर में जो दस किलो गुड़ लाये हैं, क्या उसको वापस कर दें ?

    सुख, समृद्धि और शान्ति का आगमन हो
    जीवन प्रकाश से आलोकित हो !

    ★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए
    ★☆★☆★☆★☆★☆★☆★☆★

    क्रियेटिव मंच

    ReplyDelete
  17. लो जी, आपने तो घर बैठे दीपावली का मजा दोगुना करने की विधि बता डाली......बहुत बढिया.
    आपको सपरिवार दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाऎं!!!!!!!!!!!

    ReplyDelete
  18. @ क्रिएटिव मंच अरे नही उसे मुझे भेज दो

    ReplyDelete
  19. बनाते हैं आज रात!! :)

    सुख औ’ समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएँ,
    दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएँ
    खुशियाँ आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएँ..
    दीपावली पर्व की आपको ढेरों मंगलकामनाएँ!

    -समीर लाल ’समीर’

    ReplyDelete
  20. अरे आज तो आपने सुन्दर बर्फी बनाने की विधी बतला दी
    बहुत सुन्दर
    सही कहा जी
    स स्नेह दीपावली की शुभकामनाएं
    आपके परिवार के सभी के लिए
    - लावण्या

    ReplyDelete
  21. इस दीपावली में प्यार के ऐसे दीए जलाए

    जिसमें सारे बैर-पूर्वाग्रह मिट जाए

    हिन्दी ब्लाग जगत इतना ऊपर जाए

    सारी दुनिया उसके लिए छोटी पड़ जाए

    चलो आज प्यार से जीने की कसम खाए

    और सारे गिले-शिकवे भूल जाए

    सभी को दीप पर्व की मीठी-मीठी बधाई

    ReplyDelete
  22. दीपावली के शुभ अवसर पर आपको और आपके सहपरिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये.

    ReplyDelete
  23. दीवाली के शुभ अवसर पर आप को दीवाली की ढेर सारी शुभकामनायें.
    ईश्वर करे हर ओर रोशनी केवल इस एक दिन नहीं ,हर दिन रोशनी हर घर आँगन में ऐसे ही जगमगाती रहे.
    -अल्पना

    ReplyDelete
  24. अरे वाह!...ये तो आपने बहुत ही बढिया तरीका बता दिया

    ReplyDelete
  25. दीपावली पर बेसन की और नारियल मूंगफली की बर्फी तो बनाई ही है ...ये पोस्ट पहले पढ़ लेते तो इस पर भी हाथ साफ कर लेते ...फिर कभी सही ...
    शुभ दीपावली ...!!

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।