11/25/09

अन्ताक्षरी 7 गीतो भरी

अन्तर सोहिल का प्रणाम स्वीकार करें

मैं अपनी सबसे बडी दीदी से हमेशा हारता था। उन्हें रेडियो पर गाने सुनने का शौक था और उन्हें बहुत सारे गाने याद थे।  मैं उनसे इतना छोटा था कि मुझे गाने आते ही नही थे। फिर मैने उनके साथ यह खेल खेलने के लिये एक तरकीब निकाली। मैनें उनसे कहा कि जब मुझे किसी अक्षर पर गाना नही आयेगा तो मैं उस अक्षर से शुरू होने वाला फिल्म का नाम बताऊंगा। लेकिन उन्हें गाना ही गाना होगा। लेकिन मैं तब भी उनसे हार ही जाता था। लेकिन यह चीटींग हम यहां नहीं करेंगें। हम और आप केवल गाने ही गायेंगें ।

नोट - इस पेज को टैब में खुला रखिये और अपना गाना गाकर और अंतिम अक्षर " " के बीच में लिखकर टिप्पणी करके आप दूसरी टैब में ब्लाग्स और चिट्ठियां पढ सकते हैं, और दूसरे कार्य कर सकते हैं। फिर जब फ्री होते हैं तो एक बार फिर से पेज को रिफ्रेश या रिलोड करिये और फिर से खेलना शुरु कर दीजिये।

तो आईये शुरू करते हैं
यशोमति मैया से बोले नंद लाला
राधा क्यूं गोरी मैं क्यूं काला

आज का पहला गाना गाईये 'ल' से

ठहरिये ठहर्ये जनाब असली काम तो रह ही गया, अजी कल के विजेता का नाम तालियां ऒर खुब जोर दार तालिया, तो कल के हमारे विजेता है अर्चना जी ओर सभी साथियो को बहुत बहुत बधाई ओर धन्यवाद... तो  हो जाये ल ल ल ल

77 comments:

  1. लो आ गयी उनकी याद वो नहीं आये---
    *य* पर

    ReplyDelete
  2. याद तेरी आएगी मुझको बड़ा सताएगी जिद ये झूटी तेरी मेरी जान लेकर जाएगी..... "इ"

    regards

    ReplyDelete
  3. इक दिन बिक जाएगा,
    माटी के मोल जग में रह जाएंगे,
    प्यारे तेरे बोल ।

    'ल'

    ReplyDelete
  4. Lehron Ki Tarah Yaadein
    Dil Se Takraati Hain
    Toofan Uthati Hain
    Lehron Ki Tarah Yaadein

    "द"
    regards

    ReplyDelete
  5. दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए ।
    'ए'

    ReplyDelete
  6. Eh meri zohra-jabeen, tujhe maalum nahi
    Tu abhi tak hai haseen aur main jawaan
    Tujhpe qurbaan meri jaan meri jaan
    Eh meri zohra-jabeen…

    "न"
    regards

    ReplyDelete
  7. नफरत करनेवालों के सीने में प्यार भर दूं
    अरे मैं वो परवाना हूं पत्थर को मोम कर दूं ।
    'द'

    ReplyDelete
  8. दीवाना मुझसा नहीं इस अम्बर के नीचे
    आगे हैं कातिल मेरा और मैं पीछे पीछे

    'छ'

    ReplyDelete
  9. छु कर मेरे मन को किया तुने क्या इशारा, बदला ये मौसम लगे प्यारा जग सारा
    "र'
    regards

    ReplyDelete
  10. राम जी की निकली सवारी
    राम जी की लीला है न्यारी

    'र'

    ReplyDelete
  11. राह में उनसे मुलाकात हो गयी, जिससे डरते थे व्ही बात हो गयी. "इ"
    regards

    ReplyDelete
  12. इचक दाना बिचक दाना
    दाने ऊपर दाना
    कोठे ऊपर लडकी नाचे
    लडका है दीवाना

    'न'

    ReplyDelete
  13. न जा कहीं अब न जा दिल के सिवा
    ह यही दिल कूचा तेरा
    ऐ मेरे हमदम मेरे दोस्त " त"

    regards

    ReplyDelete
  14. तन्हा-तन्हा यहां पे जीना
    ये कोई बात है

    'ह'

    ReplyDelete
  15. हंसता हुआ नुरानी चहरा, काली जुल्फे रंग सुनहरा
    " र" "

    regards

    ReplyDelete
  16. रात कली इक ख्वाब में आयी
    और गले का हार बनी

    'न'

    ReplyDelete
  17. ना ये चाँद होगा ना तारे रहेंगे, मगर हम हमेशा तुम्हरे रहेंगे
    "ग"
    regards

    ReplyDelete
  18. गाता रहे मेरा दिल
    तू ही मेरी मंजिल
    कहीं बीते ना ये रातें
    कहीं बीते ना ये दिन

    'न'

    ReplyDelete
  19. न किसी की आँख का नूर हूँ
    न किसी के दिल का करार हूँ
    जो किसी के काम न आ सके
    मैं वोह एक मुश्त -ऐ-ग़ुबार हूँ
    "ह"


    regards

    ReplyDelete
  20. हमें तुम से प्यार कितना
    ये हम नही जानते
    मगर जी नही सकते
    तुम्हारे बिना

    'न'

    ReplyDelete
  21. ना जारे यूँ मुझे छोड़ के दिल मेरा तोड़ के
    "क"

    ReplyDelete
  22. कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है
    के तुझको बनाया गया है मेरे लिये

    'य'

    ReplyDelete
  23. कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है
    के तुझको बनाया गया है मेरे लिये

    'य'

    ReplyDelete
  24. ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं हम क्या करे , तुम्ही कह दो अब ऐ जाने वफा हम क्या करे
    "र"
    regards

    ReplyDelete
  25. राह बनी ख़ुद मंज़िल पीछे रह गए मुश्किल
    साथ जो आए तुम, राह बनी ख़ुद मंज़िल

    ReplyDelete
  26. Le To Aaye Ho Hamein Sapno Ke Gaon Mein
    Pyar Ki Chaon Mein Bithaye Rakhna

    regards

    ReplyDelete
  27. ना ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे
    करना था इन्कार मगर इकरार तुम्हीं से कर बैठे

    'ठ'

    ReplyDelete
  28. ना कोई उमंग है,ना कोई तरंग है,
    मेरी जिन्दगी है क्या एक कटी पतंग है

    "ह"

    ReplyDelete
  29. हजार राहे मुड के देखी तुम्हरी थोड़ी सी बेवफाई
    "ई"
    regards

    ReplyDelete
  30. ईमली का बूटा बेरी को बेर इमली खट्टी मीठे बेर
    चल घर जल्‍दी हो गयी देर

    'र' से गाईये

    ReplyDelete
  31. सीमा जी
    'ठ' से गाना गाइये
    प्रकाश गोविन्द जी लेट हो गये थे

    ReplyDelete
  32. हाँ सही बात है
    मैं देख नहीं पाया
    Soory 4 this

    'ठ' से गाना है

    ReplyDelete
  33. ठंडे ठंडे पानी से नहाना चाइये गाना आये या ना आये गाना चाहिए

    regards

    ReplyDelete
  34. किसी को 'ठ' से गाना आता है या मैं सोचना शुरू करूँ ?

    ReplyDelete
  35. एक दो तीन चार पांच छः सात आठ नौ दस ग्यारह
    तेरा करूँ मैं गिन-गिन के इन्तजार आजा सनम आई बहार

    'र' से गाईये जरा

    ReplyDelete
  36. रहे ना रहे हम, महका करेंगे बनके कलि बनके सबा बागे वफा में
    "म"
    regards

    ReplyDelete
  37. मुहब्बत की राहों में, चलना सम्भल के
    यहाँ जो भी आया, गया हाथ मल के

    'क' से गाईये

    ReplyDelete
  38. कई बार यूँ भी देखा है, ये जो मन की सीमा रेखा है
    "ह"
    regards

    ReplyDelete
  39. हमें काश तुम से मुहब्बत न होती
    कहानी हमारी हक़ीकत न होती
    (फ़िल्म - मुगले आजम )

    'त' से गाईये

    अब तो मैं बस जीतने ही वाला हूँ :)

    ReplyDelete
  40. तुम आ गये हो नूर आ गया है, नहीं तो चिरागों से लो जा रही थी
    " थ"
    regards

    ReplyDelete
  41. थोडी सी जो पी ली है
    चोरी तो नहीम की है

    'ह'

    ReplyDelete
  42. हम बेवफा हरगिज न थे
    पर हम वफ़ा कर ना सके ..
    "क"

    ReplyDelete
  43. कहता है जोकर सारा जमाना
    आधी हकीकत आधा फसाना

    'न'

    ReplyDelete
  44. ना आदमी का कोई भरोसा, ना दोस्ती का कोई ठिकाना
    'na'

    ReplyDelete
  45. ना जाओ संईयां छुडा के बंईयां
    कसम तुम्हारी मैं रो पडूंगीं

    'ग'

    ReplyDelete
  46. gajab kaa hain din socho jaraa, ye diwaanaapan dekho jaraa
    tum ho akele, hum bhee akele, majaa aa rahaa hain kasam se
    "sa"

    ReplyDelete
  47. सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई (गयी)

    'ई' 'य'

    दोनों में कोई भी चुन लीजिये

    ReplyDelete
  48. इशारों-इशारों में दिल लेने वाले ,
    बता ये हुनर तुने सीखा कहां से।
    "स"

    ReplyDelete
  49. सजन रे झूठ मत बोलो खुदा के पास जाना है,न हाथी है न घोडा है वहाँ पैदल ही जाना है...
    "ह"

    ReplyDelete
  50. है इसी में प्यार की आबरू
    वो ज़फ़ा करें मैं वफ़ा करूँ
    जो वफ़ा भी काम न आ सके
    तो वोही कहें के मैं क्या करूँ
    "र"
    आओ भई आगे खेले,अरे कॊइ है क्या? हम इन्तजार कर रहे है

    ReplyDelete
  51. रजनीगधा फ़ूल तुम्हारे ,महके यु ही जीवन मे ...
    "म"

    ReplyDelete
  52. महताब तेरा चेहरा किस ख़्वाब में देखा था
    ऐ हुस्न ज़रा बतला, तू कौन मैं कौन हूँ
    "ह"

    ReplyDelete
  53. हमने तुमको देखा,तुमने हमको देखा ऐसे
    हम तुम सनम सातो जनम मिलते रहे हो जैसे
    "स"

    ReplyDelete
  54. साथी न कोई मंज़िल
    दिया है न कोई महफ़िल
    चला मुझे लेके ऐ दिल, अकेला कहाँ
    "ह"

    ReplyDelete
  55. हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है.........
    "ह"

    ReplyDelete
  56. हमको तुम्हारे इश्क़ ने क्या-क्या बना दिया
    जब कुछ न बन सके तो तमाशा बना दिया
    "य"

    ReplyDelete
  57. यहाँ कौन हे तेरा,मुसफ़िर जायेगा कहाँ
    "ह"

    ReplyDelete
  58. है प्रीत जहाँ की रीत सदा
    मैं गीत वहाँ के गाता हूँ
    भारत का रहने वाला हूँ
    भारत की बात सुनाता हूँ
    "ह"

    ReplyDelete
  59. है अगर दुश्मन जमाना ,गम नही गम नही कोई आये ....कोई हम किसी से कम नही ...
    "ह"

    ReplyDelete
  60. हमसे तो अच्छी तेरी पायल गोरी
    कि बार-बार तेरा बदन चूमे,
    "म"

    ReplyDelete
  61. मुझकॊ अपने गले लगा लो,ऐ मेरे हमराही
    तुमकॊ क्या बतलाऊँ मै ,कि तुमसे कितना प्यार है...
    "ह"

    ReplyDelete
  62. है ना बोलो बोलो
    पापा को मम्मी से, मम्मी को पापा से, प्यार है, प्यार है
    "ह"

    ReplyDelete
  63. होली के दिन दिल खिल जाते है ,रंगो मे रंग मिल जाते है.....
    "ह"

    ReplyDelete
  64. हम जब होंगे साठ साल के, और तुम होगी पचपन की
    बोलो प्रीत निभाओगी ना, तब भी अपने बचपन की
    "क"

    ReplyDelete
  65. कसमे -वादे निभायेगे हम मिलके रहेगे जनम -जनम ..
    "म"

    ReplyDelete
  66. मुसाफ़िर हूँ मैं यारों
    ना घर है ना ठिकाना
    मुझे चलते जाना है, बस, चलते जाना
    "न"

    ReplyDelete
  67. न जाने क्यू होता है ये जिन्दगी के साथ
    अचानक ये मन किसी के जाने के बाद करे फ़िर उसकी याद न जाने क्यू...
    "य"

    ReplyDelete
  68. ये हरियाली और ये रास्ता
    इन राहों पर तेरा-मेरा जीवन भर का वास्ता
    "त"

    ReplyDelete
  69. तुझे देख-देख सोना,तुझे देख-देख जगना,
    मैने ये जिन्दगानी ,सन्ग तेरे बितानी तुझमे बसी है मेरी जान हाए जिया धडक धडक जाए
    'ए"

    ReplyDelete
  70. ऐ मोहब्बत मेरी दुनिया में तेरा काम न था
    तू ना आई थी तो ग़म का भी कहीं नाम न था
    "थ"

    ReplyDelete
  71. थोडा सा ठहरो.....करती हू तुमसे वादा ,पूरा होगा तुम्हारा इरादा.....मै हू सारी की सारी तुम्हारी फ़िर काहे को जल्दी करो
    "र"

    ReplyDelete
  72. राज़-ए-दिल उनसे छुपाया ना गया
    प्यार की आग कुछ ऐसी भड़की
    एक शोला भी दबाया न गया
    "य"

    ReplyDelete
  73. राही मनवा दुख की चिन्ता क्यु सताती है दुख तो अपना साथी है ...
    "ह"

    ReplyDelete
  74. माफ़ी....ये दिल न होता बेचारा,कदम अन होते आवारा तो खूबसूरत कोई अपना हमसफ़र होता...
    "त"

    ReplyDelete
  75. तुम आज मेरे संग हँस लो तुम आज मेरे संग गा लो
    और हँसते-गाते इस जीवन की उलझी राह सँवारो
    "र"

    ReplyDelete
  76. राही मनवा दुख की चिन्ता क्यों सताती है!
    दुख है इक छाँव ढलती,
    आती है जाती है!!

    "ह"

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।