मैं अपनी सबसे बडी दीदी से हमेशा हारता था। उन्हें रेडियो पर गाने सुनने का शौक था और उन्हें बहुत सारे गाने याद थे। मैं उनसे इतना छोटा था कि मुझे गाने आते ही नही थे। फिर मैने उनके साथ यह खेल खेलने के लिये एक तरकीब निकाली। मैनें उनसे कहा कि जब मुझे किसी अक्षर पर गाना नही आयेगा तो मैं उस अक्षर से शुरू होने वाला फिल्म का नाम बताऊंगा। लेकिन उन्हें गाना ही गाना होगा। लेकिन मैं तब भी उनसे हार ही जाता था। लेकिन यह चीटींग हम यहां नहीं करेंगें। हम और आप केवल गाने ही गायेंगें ।
नोट - इस पेज को टैब में खुला रखिये और अपना गाना गाकर और अंतिम अक्षर " " के बीच में लिखकर टिप्पणी करके आप दूसरी टैब में ब्लाग्स और चिट्ठियां पढ सकते हैं, और दूसरे कार्य कर सकते हैं। फिर जब फ्री होते हैं तो एक बार फिर से पेज को रिफ्रेश या रिलोड करिये और फिर से खेलना शुरु कर दीजिये।
लो आ गयी उनकी याद वो नहीं आये---
ReplyDelete*य* पर
याद तेरी आएगी मुझको बड़ा सताएगी जिद ये झूटी तेरी मेरी जान लेकर जाएगी..... "इ"
ReplyDeleteregards
इक दिन बिक जाएगा,
ReplyDeleteमाटी के मोल जग में रह जाएंगे,
प्यारे तेरे बोल ।
'ल'
Lehron Ki Tarah Yaadein
ReplyDeleteDil Se Takraati Hain
Toofan Uthati Hain
Lehron Ki Tarah Yaadein
"द"
regards
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए ।
ReplyDelete'ए'
Eh meri zohra-jabeen, tujhe maalum nahi
ReplyDeleteTu abhi tak hai haseen aur main jawaan
Tujhpe qurbaan meri jaan meri jaan
Eh meri zohra-jabeen…
"न"
regards
नफरत करनेवालों के सीने में प्यार भर दूं
ReplyDeleteअरे मैं वो परवाना हूं पत्थर को मोम कर दूं ।
'द'
दीवाना मुझसा नहीं इस अम्बर के नीचे
ReplyDeleteआगे हैं कातिल मेरा और मैं पीछे पीछे
'छ'
छु कर मेरे मन को किया तुने क्या इशारा, बदला ये मौसम लगे प्यारा जग सारा
ReplyDelete"र'
regards
राम जी की निकली सवारी
ReplyDeleteराम जी की लीला है न्यारी
'र'
राह में उनसे मुलाकात हो गयी, जिससे डरते थे व्ही बात हो गयी. "इ"
ReplyDeleteregards
इचक दाना बिचक दाना
ReplyDeleteदाने ऊपर दाना
कोठे ऊपर लडकी नाचे
लडका है दीवाना
'न'
न जा कहीं अब न जा दिल के सिवा
ReplyDeleteह यही दिल कूचा तेरा
ऐ मेरे हमदम मेरे दोस्त " त"
regards
तन्हा-तन्हा यहां पे जीना
ReplyDeleteये कोई बात है
'ह'
हंसता हुआ नुरानी चहरा, काली जुल्फे रंग सुनहरा
ReplyDelete" र" "
regards
रात कली इक ख्वाब में आयी
ReplyDeleteऔर गले का हार बनी
'न'
ना ये चाँद होगा ना तारे रहेंगे, मगर हम हमेशा तुम्हरे रहेंगे
ReplyDelete"ग"
regards
गाता रहे मेरा दिल
ReplyDeleteतू ही मेरी मंजिल
कहीं बीते ना ये रातें
कहीं बीते ना ये दिन
'न'
न किसी की आँख का नूर हूँ
ReplyDeleteन किसी के दिल का करार हूँ
जो किसी के काम न आ सके
मैं वोह एक मुश्त -ऐ-ग़ुबार हूँ
"ह"
regards
हमें तुम से प्यार कितना
ReplyDeleteये हम नही जानते
मगर जी नही सकते
तुम्हारे बिना
'न'
ना जारे यूँ मुझे छोड़ के दिल मेरा तोड़ के
ReplyDelete"क"
कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है
ReplyDeleteके तुझको बनाया गया है मेरे लिये
'य'
कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है
ReplyDeleteके तुझको बनाया गया है मेरे लिये
'य'
ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं हम क्या करे , तुम्ही कह दो अब ऐ जाने वफा हम क्या करे
ReplyDelete"र"
regards
राह बनी ख़ुद मंज़िल पीछे रह गए मुश्किल
ReplyDeleteसाथ जो आए तुम, राह बनी ख़ुद मंज़िल
Le To Aaye Ho Hamein Sapno Ke Gaon Mein
ReplyDeletePyar Ki Chaon Mein Bithaye Rakhna
regards
ना ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे
ReplyDeleteकरना था इन्कार मगर इकरार तुम्हीं से कर बैठे
'ठ'
ना कोई उमंग है,ना कोई तरंग है,
ReplyDeleteमेरी जिन्दगी है क्या एक कटी पतंग है
"ह"
हजार राहे मुड के देखी तुम्हरी थोड़ी सी बेवफाई
ReplyDelete"ई"
regards
ईमली का बूटा बेरी को बेर इमली खट्टी मीठे बेर
ReplyDeleteचल घर जल्दी हो गयी देर
'र' से गाईये
सीमा जी
ReplyDelete'ठ' से गाना गाइये
प्रकाश गोविन्द जी लेट हो गये थे
हाँ सही बात है
ReplyDeleteमैं देख नहीं पाया
Soory 4 this
'ठ' से गाना है
ठंडे ठंडे पानी से नहाना चाइये गाना आये या ना आये गाना चाहिए
ReplyDeleteए
regards
किसी को 'ठ' से गाना आता है या मैं सोचना शुरू करूँ ?
ReplyDeleteएक दो तीन चार पांच छः सात आठ नौ दस ग्यारह
ReplyDeleteतेरा करूँ मैं गिन-गिन के इन्तजार आजा सनम आई बहार
'र' से गाईये जरा
रहे ना रहे हम, महका करेंगे बनके कलि बनके सबा बागे वफा में
ReplyDelete"म"
regards
मुहब्बत की राहों में, चलना सम्भल के
ReplyDeleteयहाँ जो भी आया, गया हाथ मल के
'क' से गाईये
कई बार यूँ भी देखा है, ये जो मन की सीमा रेखा है
ReplyDelete"ह"
regards
हमें काश तुम से मुहब्बत न होती
ReplyDeleteकहानी हमारी हक़ीकत न होती
(फ़िल्म - मुगले आजम )
'त' से गाईये
अब तो मैं बस जीतने ही वाला हूँ :)
तुम आ गये हो नूर आ गया है, नहीं तो चिरागों से लो जा रही थी
ReplyDelete" थ"
regards
थोडी सी जो पी ली है
ReplyDeleteचोरी तो नहीम की है
'ह'
हम बेवफा हरगिज न थे
ReplyDeleteपर हम वफ़ा कर ना सके ..
"क"
कहता है जोकर सारा जमाना
ReplyDeleteआधी हकीकत आधा फसाना
'न'
ना आदमी का कोई भरोसा, ना दोस्ती का कोई ठिकाना
ReplyDelete'na'
ना जाओ संईयां छुडा के बंईयां
ReplyDeleteकसम तुम्हारी मैं रो पडूंगीं
'ग'
gajab kaa hain din socho jaraa, ye diwaanaapan dekho jaraa
ReplyDeletetum ho akele, hum bhee akele, majaa aa rahaa hain kasam se
"sa"
सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई (गयी)
ReplyDelete'ई' 'य'
दोनों में कोई भी चुन लीजिये
इशारों-इशारों में दिल लेने वाले ,
ReplyDeleteबता ये हुनर तुने सीखा कहां से।
"स"
सजन रे झूठ मत बोलो खुदा के पास जाना है,न हाथी है न घोडा है वहाँ पैदल ही जाना है...
ReplyDelete"ह"
है इसी में प्यार की आबरू
ReplyDeleteवो ज़फ़ा करें मैं वफ़ा करूँ
जो वफ़ा भी काम न आ सके
तो वोही कहें के मैं क्या करूँ
"र"
आओ भई आगे खेले,अरे कॊइ है क्या? हम इन्तजार कर रहे है
रजनीगधा फ़ूल तुम्हारे ,महके यु ही जीवन मे ...
ReplyDelete"म"
महताब तेरा चेहरा किस ख़्वाब में देखा था
ReplyDeleteऐ हुस्न ज़रा बतला, तू कौन मैं कौन हूँ
"ह"
हमने तुमको देखा,तुमने हमको देखा ऐसे
ReplyDeleteहम तुम सनम सातो जनम मिलते रहे हो जैसे
"स"
साथी न कोई मंज़िल
ReplyDeleteदिया है न कोई महफ़िल
चला मुझे लेके ऐ दिल, अकेला कहाँ
"ह"
हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है.........
ReplyDelete"ह"
हमको तुम्हारे इश्क़ ने क्या-क्या बना दिया
ReplyDeleteजब कुछ न बन सके तो तमाशा बना दिया
"य"
यहाँ कौन हे तेरा,मुसफ़िर जायेगा कहाँ
ReplyDelete"ह"
है प्रीत जहाँ की रीत सदा
ReplyDeleteमैं गीत वहाँ के गाता हूँ
भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ
"ह"
है अगर दुश्मन जमाना ,गम नही गम नही कोई आये ....कोई हम किसी से कम नही ...
ReplyDelete"ह"
हमसे तो अच्छी तेरी पायल गोरी
ReplyDeleteकि बार-बार तेरा बदन चूमे,
"म"
मुझकॊ अपने गले लगा लो,ऐ मेरे हमराही
ReplyDeleteतुमकॊ क्या बतलाऊँ मै ,कि तुमसे कितना प्यार है...
"ह"
है ना बोलो बोलो
ReplyDeleteपापा को मम्मी से, मम्मी को पापा से, प्यार है, प्यार है
"ह"
होली के दिन दिल खिल जाते है ,रंगो मे रंग मिल जाते है.....
ReplyDelete"ह"
हम जब होंगे साठ साल के, और तुम होगी पचपन की
ReplyDeleteबोलो प्रीत निभाओगी ना, तब भी अपने बचपन की
"क"
कसमे -वादे निभायेगे हम मिलके रहेगे जनम -जनम ..
ReplyDelete"म"
मुसाफ़िर हूँ मैं यारों
ReplyDeleteना घर है ना ठिकाना
मुझे चलते जाना है, बस, चलते जाना
"न"
न जाने क्यू होता है ये जिन्दगी के साथ
ReplyDeleteअचानक ये मन किसी के जाने के बाद करे फ़िर उसकी याद न जाने क्यू...
"य"
ये हरियाली और ये रास्ता
ReplyDeleteइन राहों पर तेरा-मेरा जीवन भर का वास्ता
"त"
तुझे देख-देख सोना,तुझे देख-देख जगना,
ReplyDeleteमैने ये जिन्दगानी ,सन्ग तेरे बितानी तुझमे बसी है मेरी जान हाए जिया धडक धडक जाए
'ए"
ऐ मोहब्बत मेरी दुनिया में तेरा काम न था
ReplyDeleteतू ना आई थी तो ग़म का भी कहीं नाम न था
"थ"
थोडा सा ठहरो.....करती हू तुमसे वादा ,पूरा होगा तुम्हारा इरादा.....मै हू सारी की सारी तुम्हारी फ़िर काहे को जल्दी करो
ReplyDelete"र"
राज़-ए-दिल उनसे छुपाया ना गया
ReplyDeleteप्यार की आग कुछ ऐसी भड़की
एक शोला भी दबाया न गया
"य"
राही मनवा दुख की चिन्ता क्यु सताती है दुख तो अपना साथी है ...
ReplyDelete"ह"
अजी "र" नही "य" से...
ReplyDeleteमाफ़ी....ये दिल न होता बेचारा,कदम अन होते आवारा तो खूबसूरत कोई अपना हमसफ़र होता...
ReplyDelete"त"
तुम आज मेरे संग हँस लो तुम आज मेरे संग गा लो
ReplyDeleteऔर हँसते-गाते इस जीवन की उलझी राह सँवारो
"र"
राही मनवा दुख की चिन्ता क्यों सताती है!
ReplyDeleteदुख है इक छाँव ढलती,
आती है जाती है!!
"ह"