11/23/09

अन्ताक्षरी ५ गीतो भरी

आज की अन्ताक्षरी शुर करने से पहले आप सब से एक प्राथना है कि आप एक तो अपनी दिये गीत हटये( डीलिट) ना करे, दुसरा जब बहुत से लोग इकट्टॆ गीत देते है , तो उस समय थोडा सब्र रखे, झुझलाये नही, गुस्सा ना करे, याद करे जब हम बचपन मै इस आंताक्षरी को खेला करते थे, तो कितना शोर मचता था, ओर जितने ज्यादा लोग होते थे, शोर भी उतना ही मचता था, लडाई भी होती थी, फ़िर हम लडाई की उस जड को खोज कर आंताक्षरी वही से शुरु करते थे, जहां कुछ गलत हो जाता था, बस वेसा ही कुछ इस आंताक्षरी मजा आये यही मेरा मकसद है,

आज निर्मला जी ओर संगीता जी ओर ताऊ से लगातार खुब आंताक्षरी खेली, बीच बीच मै महक जी , प्रकाश जी ओर बहुत से साथी आते रहे, बस आप सब से यह विनती है कि झुझलये नही मजा ले, सच कहूं तो बहुत मजा आता है, मेरे बच्चे ओर बीबी भी जल्दी जल्दी से उस अक्षर से गीत ढुढते है, ओर जब मिल गया तो हमारे लिखने से पहले ही दुसरे का मोजूद, ओर फ़िर से ढुढते है... अरे जल्दी अरे जल्दी... यानि पुरा परिवार खुश.

अभी तो मेने ब्लांग से बहुत कुछ हटा दिया ताकि जल्द से चले,मेने कल चेट बक्स लगाया था, लेकिन फ़िर हटा दिया, क्योकि उस से स्पीट कम हो गई थी, ओर फ़िर मुझे चेट बक्स कुछ खास नही लगा, लेकिन कल हमारे नोजवान साथी अन्तर सोहिल जी आये गे, बाकी वो भी कुछ तबदीली करेगे.....


१> अपने गाने के नीचे कृप्या अपने दिये अक्षर को भी " " यानि कोलन के बीच में लिख दें तो नये आने वालों को सुविधा होगी

२> कृप्या जो चेन चल रही है उसे टूटने ना दें, यानि जो टिप्पणी पहले प्रकाशित होती है उसी के दिये अक्षर से ही गाना गाएं
३> अगर एक ही समय मै एक ही शब्द पर दो लोगो ने अलग अलग या एक ही गीत लिख दिया तो जिस का गीत पहले (यानि ऊपर होगा) उसी के गीत से कडी आगे चलेगी
४> ओर आंताक्षरी का समय खत्म होने के बाद भी अगर आप खेल रहे है तो आप का नाम विजेतओ मै नही गिना जायेगा, लेकिन खेल सकते है, पुरे १० बजे भारतीय समय इस आंताक्षरी की समाप्ति का है, हां १,२ मिंट आगे पीछे हो सकते है......

आप सारी रात भी इसे खेल सकते है, मै ओर ताऊ काफ़ी देर तक खेलते रहे, बहुत मजेदार
तो चलिये अब कल के विजेता का नाम कल के विजेता है हमारे ****राम पुरिया ताऊ जी***तालिया.
ओर आज की पहेली फ़िर से एक नये भजन से, उस भजन के आंतिम शव्द से शुरु होगी आज की आंताक्षरी...

मन तड़पत हरि दरसन को आज
मोरे तुम बिन बिगड़े सकल काज
आ, विनती करत, हूँ, रखियो लाज,
मन तड़पत हरि दरसन को आज

"ज" अक्षर से

156 comments:

  1. जब दीप जले आना
    जब शाम ढले आना

    "ना "

    ReplyDelete
  2. ना मैं भगवान हूं .. ना मैं शैतान हूं ।
    अरे दुनिया जो चाहे समझे मैं तो इंसान हूं !!

    ReplyDelete
  3. हज़ूर इस तरह भी न इतरा के चलिये सरे आम आँचल न लहरा के चलिये
    *य * पर्

    ReplyDelete
  4. राज जी अभी भी आपके ब्लॉग में बहुत ज़्यादा प्राब्लम हो रही है !
    रिफ्रेश होने में बहुत ज़्यादा समय ले रहा है.
    हो सकता है कि सिर्फ़ मुझको ही प्राब्लम हो रही हो.
    कृपया दूसरे प्रतियोगी भी बताएँ.

    ReplyDelete
  5. ये मेरा दिल प्यार का दीवाना
    आता है मुझको प्यार में जल जाना
    (फ़िल्म- डान)

    'न' से गाइए

    ReplyDelete
  6. na na karte pyar tumhi se kar baithe,karna tha inkar,magar ikrar kar baithe...ठ

    ReplyDelete
  7. ठंडे-ठंडे पानी से नहाना चाहिये
    गाना आये या ना आये गाना चाहिये

    "य"

    ReplyDelete
  8. yama yama ,yama yama,ye khubsurat sama,bas aaj ki raat hai zindagi,kal hum kaha,tum kaha...ह

    ReplyDelete
  9. यारी है इमान मेरा यार मेरी ज़िन्दगी\\
    *ग* से

    ReplyDelete
  10. गीत गाता हूं मैं गुनगुनाता हूं मैं

    "म"

    ReplyDelete
  11. राज जी बहुत बडिया लगा आपका प्रोग्राम चटके के हक दार तो आप और सोहिल हैं ही

    ReplyDelete
  12. मुझे इश्क है तुझी से, मेरी जाने जिंदगानी
    तेरा पास मेरा दिल है मेरे प्यार की निशानी

    'न' से गाइए ......

    ReplyDelete
  13. mere naseeb mein tu hai ke nahi,tere naseeb mein mein hun ke nahi,ye tu kya jane,ye wo hi jaane jisne likha hai apna naeeb......

    'ब'

    ReplyDelete
  14. Mehak ji aapka 1 point kam ho gya.
    aapko 'Na' se gaana hai.

    ReplyDelete
  15. नींद उड़ जाए तेरी चैन से सोने वाले ...ये दुआ मांगते हैं नैन ये रोने वाले ..!!

    ReplyDelete
  16. naina barse rimjhim rimjhim,piya tore aawan ki aas.....स

    ReplyDelete
  17. laila o laila kaisi tu laila.....

    ReplyDelete
  18. jab tak hum na se gaae vani ji nid wala gana gaa li,so hum lailao laila ga diye..

    ReplyDelete
  19. लाख छुपाओ छुप न सकेगा राज हो कितना गहरा
    दिल की बात बता देता है, असली नक़ली चेहरा

    ReplyDelete
  20. Notice :

    agar mere 10 ginne tak kisi ne gana nahi gaaya to Prakash Govind ko "Antaxari king" ghoshit kar diya jaayega

    ReplyDelete
  21. ram ji ki nikli sawari,ram ji ki lila hai nyari ... agaian "ra"

    ReplyDelete
  22. रंगीला रे, तेरे रँग में
    यूँ रँगा है मेरा मन
    छलिया रे, न बुझे है
    किसी जल से यह जलन
    रंगीला रे

    'र' से गाइए ..... all d best

    ReplyDelete
  23. rona kabhi nahi rona chahe tut jaaye koi khilona

    next ..a se

    ReplyDelete
  24. न ये चाँद होगा न तारे रहेंगे
    मगर हम हमेशा तुम्हारे रहेंगे

    'ग' से गाइए ..... all d best

    ReplyDelete
  25. गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा मैं तो गया हारा .आ के यहाँ रे
    अगल रे से ..पहले वाला अ से था आपने न से शुरू किया

    ReplyDelete
  26. रंजना जी खिलौना 'न' से ख़त्म होता है ...'आ' से नहीं
    इसलिए मैने 'न' से गाया था

    राही मनवा दुख की चिंता क्‍यों सताती है
    दुख तो अपना साथी है ..दुख तो अपना साथी है

    'ह' से गाइए .... ...

    ReplyDelete
  27. haath chhute bhi to, rishtey nahi chhoda karte...

    ReplyDelete
  28. मैं अब जा रहा हूँ !

    पेज को रीफ़्रेश करने में बहुत कसरत करनी पड़ रही है !

    Bye

    ReplyDelete
  29. takadeer kaa fasaanaa, jaa kar kise sunaaye

    is dil mein jal rahee hai, aramaan kee chitaaye
    "ya"

    ReplyDelete
  30. ये लॊ मै हारी पिया हुयी तेरी जीत रे , काहे का झगडा बालम नयी नयी प्रीत रे.

    ReplyDelete
  31. प्रकाश गोविन्द जी आओ ना... मेरे साथ, क्यो बच्चो की तरह हेरा फ़ेरी की बाते करते हो सिर्फ़ ५ गानो मै जीत कर दिखाओ तो माने अगला गीत र* से... आप सभी को बहुत बहुत नमस्ते

    ReplyDelete
  32. Ret Par Likh Ke Mera Naam Mitaaya Na Karo....
    Aankh Sach Bolati Hain Pyaar Chhupaaya Na Karo

    ReplyDelete
  33. ओ दिलदार, बोलो इक बार
    क्या मेरा प्यार पसन्द है तुम्हें
    ओ गोरी सुकुमार, हमारी सरकार
    बड़ा तेरा प्यार पसन्द है हमें
    म*

    ReplyDelete
  34. राज जी
    रंजना जी ने 'र' दिया था
    आपने ओ से गाया है

    ReplyDelete
  35. रात कली इक ख्वाब में आई
    और गले का हार बनी

    'न'

    ReplyDelete
  36. माफ़ी चाहता हूं जी



    रात ने क्या क्या ख्वाब दिखाये
    रंग भरे सौ जाल बिछाये
    आँखें खुली तो सपने टूटे
    रह गये ग़म के काले साये
    य* से

    ReplyDelete
  37. नज़र लगे ना साथियों अरे हो ओ ओ ओ हो ओ ओ ओ
    आज भरी महफ़िल, मेरा कहीं डोल न जाये दिल
    ल* से

    ReplyDelete
  38. लल्ला-लल्ला लोरी दूध की कटोरी
    दूध में बताशा लल्ला करे तमाशा

    'श' या 'स'

    ReplyDelete
  39. साथी न कोई मंज़िल
    दिया है न कोई महफ़िल
    चला मुझे लेके ऐ दिल, अकेला कहाँ
    "ह" से

    ReplyDelete
  40. हंसते-हंसते कट जायें रस्‍ते,
    जिन्‍दगी यूं ही चलती रहे ।

    'ह' आपके लिये फिर आ गया ।

    ReplyDelete
  41. हम तुम से जुदा होके
    मर जायेंगें रो-रो के

    'क'

    ReplyDelete
  42. हम बोलेंगे तो बोलगे की बोलता है ....'ह'

    ReplyDelete
  43. किस न चिलमन से मारा
    अरे, नज़ारा मुझे किस न चिलमन से मारा
    नज़ारा मुझे किस न चिलमन से मारा
    "र" से

    ReplyDelete
  44. Raah Mein Un Se Mulaakaat Ho Gayee
    Jis Se Darate The Wahee Baat Ho Gayee

    ReplyDelete
  45. इब्तिदा-ए-इश्क़ में हम सारी रात जागे
    अल्ला जाने क्या होगा आगे
    मौला जाने क्या होगा आगे
    ग सेआगे

    ReplyDelete
  46. यादों की बारात निकली है आ दिल के द्वारे ।

    'र'

    ReplyDelete
  47. Raat Bhi Hai Kuchh Bhigi Bhigi
    Chaand Bhi Hai Kuchh Maddham Maddham

    ReplyDelete
  48. मैं तो तुम संग, नैन मिला के
    हार गई सजना, हो, हार गई सजना
    न से

    ReplyDelete
  49. Na To Caarvaan Ki Talaash Hai, Na To Humsafar Ki Talaash Hai

    ReplyDelete
  50. हर किसी को नहीं मिलता, यहां प्‍यार जिन्‍दगी में ।
    'म'

    ReplyDelete
  51. मैं तो एक ख्वाब हूँ, इस ख्वाब से तू प्यार न कर
    प्यार हो जाए तो, फिर प्यार का इज़हार न कर

    र से

    ReplyDelete
  52. राम करे ऐसा हो जाए मेरी निंदिया तोहे मिल जाए मैं जागूँ, तू सो जाए ।
    'ए'

    ReplyDelete
  53. ऐ फूलों की रानी बहारों की मलिका
    तेरा मुस्कुराना गज़ब हो गया
    य से

    ReplyDelete
  54. यारी है ईमान मेरा यार मेरी ज़िंदगी ।
    'ग'

    ReplyDelete
  55. गाता रहे मेरा दिल, तू ही मेरी मंज़िल,
    कहीं बीतें न ये रातें, कहीं बीतें न ये दिन

    न से

    ReplyDelete
  56. नैनों में सपना ।

    'न'

    ReplyDelete
  57. न न करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे
    करना था इंकार, मगर इक़रार तुम्हीं से कर बैठे
    न न करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे

    ठ से... अजी बहुत गीत है ठ से घबराये नही

    ReplyDelete
  58. घबराहट तो होगी ही
    ठंडे-ठंडे पानी से ....
    'ए'

    ReplyDelete
  59. यह गीत आज हो चुका कोई ओर लिखे...ठ से

    ReplyDelete
  60. तब तो फिर भजन ही गाना पड़ेगा ...
    ठुमक चलत रामचन्‍द्र ....

    'य'

    ReplyDelete
  61. ठण्डी ठण्डी सावन की फुहार
    पिया आज खिड़की खुली मत छोड़ो ...
    आवे झोंके से पगली बयार,
    पिया आज बाती जली मत छोड़ो ...
    ठण्डी ठण्डी सावन की फुहार ...

    ReplyDelete
  62. यारा सीली सीली बिरहा की रात का जलना

    ReplyDelete
  63. रंजना जी धन्यवाद वेसे फ़िल्मी भजन भी चलेगा...
    य से
    ये है रेशमी, ज़ुल्फ़ों का अन्धेरा ना घबराइये
    जहाँ तक महक है मेरे गेसुओं की, चले आइये
    फ़िर से य * से

    ReplyDelete
  64. ना बोले, ना बोले, ना बोले रे /घूँघट के पट ना खोले रे
    राधा ना बोले, ना बोले, ना बोले रे ..

    ReplyDelete
  65. नाचे मन मोरा, मगन, धीगधा धीगी धीगी
    बदरा घिर आये, रुत है भीगी भीगी
    ग से

    ReplyDelete
  66. रात भी है कुछ भीगी-भीगी
    चाँद भी है कुछ मद्धम-मद्धम

    म से

    ReplyDelete
  67. माही वे मुहब्बतां सच्चियाँ ने/मंगदा नसीबा कुछ होर है

    ReplyDelete
  68. हमीं करें कोई सुरत उंहें बुलाने की
    सुना है उन को तो आदात है भूल जाने की

    ReplyDelete
  69. कई सदियों से, कई जनमों से /
    तेरे प्यार को तरसे मेरा मन/
    आ जा के अधूरा है अपना मिलन..

    ReplyDelete
  70. नींद चुराये, चैन चुराये, डाक डाले तेरी बंसी

    स से

    ReplyDelete
  71. साँसों की ज़रूरत है जैसे ज़िंदगी के लिये
    बस एक सनम चाहिये, आशिक़ी के लिये

    ReplyDelete
  72. ये जवानी, है दीवानी
    हट मेरी रानी, रुक जा ओ रानी
    देख ज़रा पीछे मुड़के
    चली कहां ऐसे उड़ के
    क से....

    ReplyDelete
  73. लाया बारात लाया, घुँघटा उठाने आया
    अपना बनाने आया, वो........

    ReplyDelete
  74. राज जी
    कृप्या मेल पढकर बताईयेगा क्या मैंने ठीक-ठाक लिखा है
    इंतजार में हूं

    ReplyDelete
  75. बंगले के पीछे तेरी बेरी के नीचे
    हाय रे पिया आहा रे आहा रे आहा रे पिया
    य से

    आप ने सोहिल जी बहुत सुंदर लिखा

    ReplyDelete
  76. यारी है ईमान मेरा
    यार मेरी जिन्दगी
    'ग'

    ReplyDelete
  77. यारा ओ यारा इश्क़ ने मारा..

    ReplyDelete
  78. रात सुहानी जाग रही है
    धीरे-धीरे चुपके-चुपके चोरी-चोरी हो
    प्रेम कहानी जाग रही है
    ह से...

    ReplyDelete
  79. हँसाता है रुलाता है ये कैसा प्यार है
    बनाता है मिटाता है ये कैसा प्यार है

    ReplyDelete
  80. हमने देखी है उन आँखों की महकती ख़ुशबू
    हाथ से छू के इसे रिश्तों का इल्ज़ाम न दो
    द से...

    ReplyDelete
  81. देर से आना जळी जाना ऐ साहब ये ठीक नहीं
    रोज बहाना एक बनाना चाहने वालों को तड़पाना/ऐ साहब ये ठीक नहीं

    ReplyDelete
  82. नज़र वो जो दुश्मन पे भी महरबाँ हो
    ज़ुबाँ वो जो इक प्यार की दास्ताँ हो

    ह से

    ReplyDelete
  83. हमसफ़र अब ये सफ़र कट जाएगा/रास्ते में जी न अब घबराएगा
    .

    ReplyDelete
  84. गुनगुना रहे हैं भँवरे
    खिल रही हैं कली कली
    ल* से जी

    ReplyDelete
  85. लागे न मोरा जिया, सजना नहीं आये, हाय
    लागे न मोरा जिया ...

    ReplyDelete
  86. ये शमा तो जली रोशनी के लिए
    इस शमा से कहीं आग लग जाए तो
    त** से जी

    ReplyDelete
  87. ताल पे जब ये ज़िन्दगानी चली /
    हम हैं दीवाने, हम हैं दीवाने ये कहानी चली

    ReplyDelete
  88. लाख छुपाओ छुप न सकेगा राज हो कितना गहरा
    दिल की बात बता देता है, असली नक़ली चेहरा
    र**

    ReplyDelete
  89. राह में उनसे मुलाकात हो गई
    जिससे डरते थे वो ही बात हो गई

    ReplyDelete
  90. इक बुत बनाऊँगा तेरा और पूजा करूँगा
    अरे मर जाऊँगा प्यार अगर मैं दूजा करूँगा
    ग** से ...

    ReplyDelete
  91. गर तुम भुला न दोगे
    सपने ये सच ही होंगे
    हम-तुम जुदा न होंगे

    गे***

    ReplyDelete
  92. गाता रहे मेरा दिल, तू ही मेरी मंज़िल,
    कहीं बीतें न ये रातें, कहीं बीतें न ये दिन
    न से

    ReplyDelete
  93. नन्हा मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ
    बोलो मेरे संग, जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद

    ReplyDelete
  94. रंजना जी मै तो थोडी देर के लिये चला फ़िर आऊंगा

    दिल जो ना कह सका
    वोही राज़-ए-दिल कहने की रात आई
    दिल जो ना कह सका
    क** से

    ReplyDelete
  95. कबूतर जा, जा, जा कबूतर जा जा जा
    पहले प्यार की पहली चिट्ठी साजन को दे आ

    ReplyDelete
  96. आसमां पे है खुदा और जमीं पे हम,
    आज कल वो इस तरफ देखता है कम।
    "म"

    ReplyDelete
  97. माझी नैया ढूँढे किनारा
    ओ माझी नैया ढूँढे किनारा
    किसी न किसी की खोज में है ये जग सारा

    ReplyDelete
  98. हम भी आ जाएँ ?
    डिस्टर्ब तो नहीं होगा जी ??

    ReplyDelete
  99. main soch raha hoon gaana.....hihihihihihihi...

    ra se hai....

    raat kali ek khwaab mein aayi....

    aur galey ka haar huyi...

    i se...

    ReplyDelete
  100. इक हसीन शाम को दिल मेरा खो गया
    पहले अपना हुआ करता था
    अब किसीका हो गया

    ReplyDelete
  101. ये शाम मस्तानी मदहोश पिये जा!
    मुझे डोर कोई खींचे,
    तेरी ओर लिए जा!

    "ज"

    ReplyDelete
  102. ज़माने ने मारे जवाँ कैसे-कैसे
    ज़मीं खा गई आसमाँ कैसे-कैसे
    स* से

    ReplyDelete
  103. Saagar Kinare Dil Yeh Pukare
    Tu Jo Nahin To Mera Koi Nahin Hai
    (film- saagar)

    'Ha' se gaayiye

    ReplyDelete
  104. यह आंतक्षरी नियमनुसार ठीक रात के १० बजे समाप्त हो गई, ओर मेरे सिवा जो कोई भी उस समय या उस से पहले आंतिम हुआ, वो ही विजेता है आज का, अज के विजेता की घोषणा कल की अंताक्षरी मै कि जायेगी..
    प्रकाश जी आप बहुत लेट आये, लेकिन आंताक्षरी तो फ़िर भी मै खेल सकता हू तो तेयार है आप बोलिये...

    ReplyDelete
  105. वाह क्या बात है .........
    अब जब मेरा समय शुरू हुआ तो सब भाग गए

    है कोई ??????????

    ReplyDelete
  106. है इसी में प्यार की आबरू
    वो ज़फ़ा करें मैं वफ़ा करूँ
    जो वफ़ा भी काम न आ सके
    तो वोही कहें के मैं क्या करूँ
    र* से गाये जनाब

    ReplyDelete
  107. sorry sir
    mujhe pata nahi tha ki samay 10 baje tal ka hai

    ok
    bye
    good night ji

    ReplyDelete
  108. अरे लेकिन आओ ना खेले तो सही

    ReplyDelete
  109. Raahi Manva Dukh Ki Chinta Kyon Sataati Hai
    Dukh To Apna Saathi Hai

    'Ha' se gaayiye aap

    ReplyDelete
  110. हम तेरी लगन में मगन बहुत दिन भटके
    दुख पाया हम ने नाम सनम का रट के
    हम तेरी लगन में मगन बहुत दिन भटके
    क से

    ReplyDelete
  111. aapka yegaana kabhi suna to nahi firbhi maan leta hun sir ji

    leejiye 'Ka' se "

    Kaa Karu Sajanee, Aaye Naa Baalam
    Khoj Rahee Hain Piyaa, Paradesee Aakhiyaan
    Aaye Naa Baalam
    (film- Swami, Singer- Yeshudas)

    'M' se gaayiye

    ReplyDelete
  112. मैं चली मैं चली, देखो प्यार की गली
    ल* से

    ReplyDelete
  113. मैं चली मैं चली, देखो प्यार की गली
    कोई रोके न मुझे, मैं चली मैं चली
    न न ना मेरी जां, देखो जाना न वहाँ
    कोई प्यार का लुटेरा, लूटे न मेरी जां
    मैं चली मैं चली
    ल * से जी

    ReplyDelete
  114. लागा चुनरी में दाग छुपाऊं कैसे, लागा चुनरी में दाग
    (फिल्म - दिल ही तो है)

    'ग' से गाकर बताईये तो जरा

    ReplyDelete
  115. ग़म उठाने के लिये मैं तो जिये जाऊँगा
    साँस की लय पे तेरा नाम लिये जाऊँगा
    ग * से जनाब फ़िर

    ReplyDelete
  116. achha ji mujhse panga ??? theek hai aayiye

    Gaa Mere Man Gaa, Gaa Mere Man Gaa
    Too Gaa Mere Man Gaa, Gaa Mere Man Gaa
    (film- Lajwanti, singer- asha bhosle)

    'Ga' se gaayiye to jara ek tho aur gaana warna haar maan leejiye jaldi

    ReplyDelete
  117. ग़ैरों पे करम अपनों पे सितम, ऐ जान-ए-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर
    रहने दे अभी थोड़ा सा धरम, ऐ जान-ए-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर
    जनाब र* से ...

    ReplyDelete
  118. bahut jiddi type le player lagte hain aap ji
    ok

    raam naaraayan baaja bajaata
    jhoom jhoom jhoom jhoom thumaka lagaata
    sab logon ka dil bahalaata re
    raam naaraayan baaja bajata
    (film- saajan chale sasuraal)

    'Ta' se bhi sochiye to jara

    ReplyDelete
  119. तुम्हारी नज़र क्यों खफ़ा हो गई
    खता बख्श दो गर खता हो गई
    इ* से जी

    ReplyDelete
  120. pahle jara ye batayiye ki aap akele hain ya mohalle waale bhi saath men hain. itnda jaldi se gana kahan se aa raha hai ji ?

    is dil ke tukade hazaar huye
    koi yahaan giraa koi vahaan giraa
    (film- pyar ki jeet)

    'Ra' se to haar maaniye ab

    ReplyDelete
  121. रुख से ज़रा नक़ाब उठा दो, मेरे हुज़ूर
    जल्वा फिर एक बार दिखा दो, मेरे हुज़ूर
    र* से फ़िर से.... अजी हम अकेले ही है

    ReplyDelete
  122. achha ye baat hai janaab .... to aayiye dekhen jara :

    raah banee khud manjil
    peechhe rah gayee mushkil saath jo aaye tum
    raah banee khud manjil

    'La' se gaayiye jara

    ReplyDelete
  123. लाख छुपाओ छुप न सकेगा राज हो कितना गहरा
    दिल की बात बता देता है, असली नक़ली चेहरा
    र * भाई

    ReplyDelete
  124. लाखों है यहाँ दिल वाले, और प्यार नहीं मिलता
    आँखों में किसी की वफ़ा का, इक़रार नहीं मिलता
    त* से जी

    ReplyDelete
  125. tanha dil, tanha safar
    dhunde tujhe phir kyun nazar
    tanha dil.

    'La' se gaayiye

    ReplyDelete
  126. ले लो ले लो सपनों का सौदाग़र आया
    ले लो ये सपने ले लो
    तुमसे क़िस्मत खेल चुकी तुम क़िस्मत से खेलो
    अब तुम क़िस्मत से खेलो
    फ़िल्म सपनो का सॊदागर, १९६८
    ल* से जी

    ReplyDelete
  127. laagi laagi laagi lagan teri laagi lagan
    dil mein bhadak rahi hai tere pyar ki agan

    'Na' se gaayiye

    ReplyDelete
  128. नैन हमारे सांझ सखारे
    देखें लाखों सपने सच ये कहनी
    होंगे या नहनी कोई जाने ना
    कोई जाने ना यहाँ
    ह से जी

    जवानी दिवानी १९७२

    ReplyDelete
  129. Hey hey hey hey,
    Haan mera deewanapan kuch kaam to aaya - 2
    Oh, haan mera deewanapan kuch kaam to aaya
    (film- deewanapan))

    'Ya' se gaayiye

    ReplyDelete
  130. ये जीवन है
    इस जीवन का
    यही है, यही है, यही है रंग रूप
    थोड़े ग़म हैं, थोड़ी खुशियाँ

    य* से जी

    ReplyDelete
  131. Yaad mein teri jaag jaag ke ham
    Raat bhar karvatein badalte hain
    Har ghadi dil mein teri ulfat ke
    Dheeme dheeme charaag jalte hain

    'Ha' se shuru ho jaayiye ........... ab to haar maan jaayiye aap

    ReplyDelete
  132. हवा के साथ साथ
    घटा के संग संग
    ओ साथी चल
    मुझे लेके साथ चल तू

    त* सेफ़िल्म सीता ओर गीता १९७२

    ReplyDelete
  133. Taal pe jab ye zindagaani chali
    Ho taal pe jab ye zindagaani chali
    Hum hain deewane
    Hum hain deewane ye kahaani chali

    'La' se gaayiye to jara

    ReplyDelete
  134. लिखे जो ख़त तुझे
    वो तेरी याद में
    हज़ारों रंग के
    नज़ारे बन गए
    ए * से

    ReplyDelete
  135. Eh dil mujhe bata de, tu kis pe aa gaya hai
    Woh kaun hai jo aakar, khwaabo pe chha gaya hai
    (film- bhai bhai)

    'Ha' se gaana hai aapko aur haar bhi maan ni hai

    ReplyDelete
  136. हम ने अपना सब कुछ खोया, प्यार तेरा पाने को
    छोड़ दिया क्यों प्यार ने तेरे, दर-दर भटकाने को
    क* से जी

    ReplyDelete
  137. kaan mein jhumakaa, chaal mein thumkaa,
    kamar pe choti latke
    ho gaya dil kaa, purjaa-purjaa,
    lage pachaasi jhatke, ho tera
    ranga hai nasheelaa, ang-ang hai nasheela

    'La' gaayiye
    haar maan-ne ka kya lenge ji
    ab maan bhi jaayiye hujoor

    ReplyDelete
  138. लॊ आ गई उन की याद वो नही आये, दिल उन को ढुढता है.
    ह* से

    ReplyDelete
  139. haan pahali baar hua hai
    tujhe mujhase pyaar hua hai
    (BAAP NUMBARI BETA DUS NUMBARI)

    'Ha' se gaayiye

    ReplyDelete
  140. हमदम मेरे, मान भी जाओ
    कहना मेरे प्यार का
    अरे हल्का-हल्का, सुर्ख लबों पे
    रंग तो है इक़रार का,
    तो जनाब क** से-...

    ReplyDelete
  141. kabhee aar, kabhee paar, laagaa teer-ye-najar
    saiyyaa ghaayal kiyaa re, toone moraa jigar

    'Ra' se gaayiye

    ReplyDelete
  142. रोका कई बार मैंने दिल की उमंग को
    क्या करूं मैं अपनी निगाहों की पसंद को

    मेरे सनम १९६५

    क* से

    ReplyDelete
  143. bas raaj ji ab kal gaaunga
    yahan kuchh problem hai

    kal yahi aage badhega game

    sorry jaana hoga

    ReplyDelete
  144. आप का धन्यवाद साथ निभाने के लिये
    शुभरात्रि

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।