12/31/09
बधाई कुछ मेरे आंदाज से
आज बस कुछ समय ही बचा है, दीवार पर लगे इस पुराने केलेंडर को बदलने के लिये, फ़िर नया केलेंडर ले लेगा इस का स्थान, यानि आम भाषा मै इसे कहेगे पुराना ओर नया साल, वेसे मै तो आम ही रहूंगा,काम करना पैसा कमाना ओर घर चलाना, लेकिन फ़िर भी जैसे हम हर रोज एक नया सबक सीखते है, ओर महीने के बाद कोंम, ओर ३६५ दिनो यानि एक साल के बाद नया पेज( नया पृष्ट) बदलते है, तो आईये आज हम इस पुराने पृष्ट को पलटने से पहले इस मै देखे कही हमारे हिसाब किताब मै कोई भुल चुक तो नही हुयी, अगर जाने अन्जाने मै मेरे से किसी का दिल दुख गया हो तो मै हाथ जोड कर माफ़ी मांगता हुं, ओर आप सब को आप के परिवार आप के मित्रो, दोस्तो को, नये बर्ष की बधाई ओर बहुत सारी शुभकामनऎ, अजी मेरे मित्रो के संग मेरे दुशमनो को भी बहुत सारी शुभकामनाये बधाई( वेसे तो मेरा कोई दुशमन नही है, अगर कोई मेरी या अपनी गलती से बन गया हो तो आओ हम बांहे फ़ेलाये उन का स्वागत करते है.
अभी मेरे बच्चे आज पहली बार अपने दोस्तो के संग नया साल मनाने जायेगे, फ़िर हम जाम पर जाम कुछ ऎसे पियेगे.....कि जिन्दगी भर यह नशा ना उतरे.....
नया साल आप को भी मस्ती भरा, खुशियो भरा आये
अभी मेरे बच्चे आज पहली बार अपने दोस्तो के संग नया साल मनाने जायेगे, फ़िर हम जाम पर जाम कुछ ऎसे पियेगे.....कि जिन्दगी भर यह नशा ना उतरे.....
नया साल आप को भी मस्ती भरा, खुशियो भरा आये
नाम
चित्र पट गीत
25 comments:
नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******
Note: Only a member of this blog may post a comment.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
नव वर्ष मंगलमय हो
ReplyDeleteनवल धवल सूरज से आलोकित हो घर आँगन परिवार,
ReplyDeleteनूतन वर्ष २०१० की आपको अशेष शुभकामनायें अपार
आप ने जाते जाते साल को अच्छी विदाई दी है। हम तो चाहेंगे कि नए साल का स्वागत किसी नए फड़कते हुए गीत के साथ करें।
ReplyDeleteनया साल बहुत बहुत मुबारक हो,पूरे परिवार सहित।
नूतन वर्ष २०१० मंगलमय हो!
ReplyDeleteनया साल बहुत बहुत मुबारक हो,पूरे परिवार सहित।
ReplyDeleteछलके तेरी आँखों से शराब और जियादा
ReplyDeleteवाह वाह वाह वाह वाह वाह
क्या बात है जाने तेरी महफिल में सितमगर
धड़के है दिले खाना खराब और जियादा
--नववर्ष आपको भी मंगलमय हो।
बढ़िया तोहफा दिया आपने.
अपको सपरिवार नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाऎँ!!!!
ReplyDeleteबच्चा, तुम्हारा कल्याण हो, नूतन वर्ष अभिनन्दन ! बच्चा, मदिरा- पाण ठीक नहीं है,
ReplyDeleteआदत मत डाल लेना, २०१० में मत पीना ! हमारी चमत्कारी भभूत का लेप करोगे
तो मदिरा की लत छुट जाएगी
नया साल मुबारक हो।
ReplyDeleteआपको व आपके परिवार को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
ReplyDeleteअरे बाबा गीत सुने तो पता चले कोन से जाम की बात कही है हम ने, लेकिन आप ठहरे बाबा,सन्यासी आप कया जानो!!!!
ReplyDeleteHAPPY NEW YEAR BHATIYAAJI !!
ReplyDeleteबहुत बढिया .. आपके और आपके पूरे परिवार के लिए नया वर्ष मंगलमय हो !!
ReplyDeleteनववर्ष की शुभकामनाएं॥
ReplyDeleteek jaam aapke naam pee liya hai
ReplyDeletedoosre ki taiyaari hai
aap khush raho sada
yahi shubhkaamnaa hamaari hai
waah, classic song select kiya hai..आपको व आपके परिवार को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
ReplyDeleteआपको तथा आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!!!
ReplyDeleteआपको तथा आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!!!
ReplyDeleteआपको नव वर्ष 2010 की हार्दिक शुभकामनाएं।
ReplyDeleteनव वर्ष की बहुत शुभकामनायें ...!!
ReplyDeleteप्रणाम
ReplyDeleteनया साल बहुत बहुत मुबारक हो....
ReplyDeleteशुभकामनाएँ....
वाह ये भी खूब रही
ReplyDeleteनव वर्ष के शुभआगमन पर आपको एवं समस्त ब्लोग परिवार को बहुत बहुत बधाई और अनेकानेक शुभकामनाएं ॥
भाटिया जी , आपको एवम आपके समस्त परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।
ReplyDeleteनये साल की घणी रामराम.
ReplyDeleteरामराम.