2/5/10
राज भाटीया जी आज दिल्ली में हैं
आप सब को श्री राज भाटिया जी और मेरी नमस्ते
श्री अरविन्द मिश्रा जी ने पूछा है कि -
"भारत में हैं या जर्मनी में"
मैं आप सबको बता देता हूं कि श्री राज भाटिया जी भारत में आये हुए हैं और आज यानि शुक्रवार को दिल्ली में हैं। उनसे मिलने या बात करने के लिये उनका मोबाईल नं 09992313988 पर आप सम्पर्क कर सकते हैं। रविवार 7 फरवरी को उनसे मिलने के लिये श्री अजय झा जी ने मित्र-मिलन का आयोजन भी किया है।
मैं और श्री नीरज जाट जी ने कल यानि वीरवार का दिन रोहतक में उनके सान्निध्य में गुजारा है। अब उनके साथ कल का समय (सुबह 11:30 से रात 8:00 बजे तक) कैसे गुजर गया, यह बताने के लिये मेरे पास शब्द नही हैं। बस इतना कह सकता हूं कि इतने खूबसूरत दिल, भोले-भाले, प्यारे और जिन्दादिल इन्सान से मिलकर विदा लेना भावुक कर गया।
नाम
Antar Sohil,
अन्तर सोहिल,
रोहतक
19 comments:
नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******
Note: Only a member of this blog may post a comment.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मिलना तो हम भी चाहते थे और दिल्ली पहंचने ही वाले थे लेकिन एक आवश्यक पारिवारिक कार्य आ गया जिससे नही पहुँच सके, जब मिलने की लिखी होगी तो जर्मनी कौन सी दुर है? लेकिन अभी तो दिल्ली रोहतक दुर हो गया है।
ReplyDeleteभाटिया जी से हमारी राम-राम कहिएगा और रात को फ़ोनियाते हैं हम्। सुचना के लिए आभार
स्वदेश में स्वागत् है राज जी!
ReplyDeleteमिलना तो हम भी चाहते हैं आपसे किन्तु अभी दिल्ली दूर है। ईश्वर ने चाहा तो अवश्य ही कभी न कभी मुलाकात होगी आपसे।
बहुत बढिया किया जो जानकारी और फ़ोन नंबर देदिया. आभार आपका.
ReplyDeleteरामराम.
HUM TO AB SUNDAY KO HI MILENGE. SABSE
ReplyDeletebhaatiyaa jee का bhaarat pravaas sukhad beete
ReplyDeleteभाई राज जी
ReplyDeleteसादर अभिवादन
भारत की धरती पर आपका तहेदिल से स्वागत है . आपसे मिलने की बहुत इच्छा है पर दूरी होने के कारण अभी देहली नहीं पहुँच पाउँगा . आपने मोबाइल नम्बर दिया है . अभी आपसे संपर्क करने की कोशिश कर ता हूँ .
महेन्द्र मिश्र
मोबाइल 09926382551
जबलपुर
स्वागत है भाटिया जी का भारत में ........... उनके सफल प्रवास की कामनाएँ हैं ..........
ReplyDeleteस्वागत है . nice
ReplyDeleteमुझे अफसोस है कि मैं निजि कारणों से उन के साथ और नहीं रुक सका।
ReplyDeleteबढ़िया है जी..खूब मिलिये सब लोग प्रिय भाटिया जी से...फिर वो किस्से सुनायेंगे तब आनन्द आयेगा.
ReplyDeleteकल रोहतक मे फोन पर उनसे बात हुयी थी बस अफसोस इस बात का रहा कि उनसे मिलने के लिये दिल्ली नही जा पाई उन्हें बहुत बहुत शुभकामनायें
ReplyDeleteशुभागमन
ReplyDeleteस्वागत्..
ReplyDeleteस्वागत है आपका. आप लोग भाटिया जी से मुलाकात के बारे में अवश्य लिखियेगा.
ReplyDeleteडायलाग सुन लिए न, अब रविवार शाम को हम पूरी पिक्चर रीलीज़ करेंगे ....अरे फ़ोटु सब जी और क्या , तब देखिएगा कितना मज़ा आएगा ??
ReplyDeleteअजय कुमार झा
सनडे को ही हमारा भी
ReplyDeleteराज भाटिया जी से मिलन का
सूर्योदय होगा
चाहे दोपहर में ही हो
पर मन का प्रत्येक प्रहर
निश्छल मन को हरता है।
दिल्ली में मिलेंगे आपको दिल वाले
ReplyDeleteहम छत्तीसगढ़ वाले भी कम नहीं मतवाले
जी चाहे जब भी आजमा लें
करीब से न सही दूर से ही नजरें मिल लें
राज भाटिया जी-स्वागत है आपका अपने ही देश में
भाटिया जी, का दिल से स्वागत है ...चलो कभी न कभी तो दर्शन हो ही जायेंगे ....
ReplyDeleteयह कैसी विडम्बना है कि अपने देश में होते हुए भी दूर हैं!...विदेश में ही पास लगते हैं.
ReplyDelete