9/30/10

बुझो तो जाने

लिजिये जनाब आप सब को सलाम ओर राम राम, आज की पहेली है एक चित्र के रुप मै, हो सकता है थोडी कठिन लगे,लेकिन ज्यादा कठिन भी नही,  तो इस नीचे दिये चित्र को ध्यान से देख कर बताये की यह क्या है, कोन सी बला है, इस का नाम क्या है. माडरेशन चालू है ओर जबाब शनि बार शाम को बताऊंगा, चित्र मैने खुद खींचा है इस लिये गुगल महाराज  पर इसे ढुढ कर अपना समय खराब ना करे...चित्र को ध्यान से देखे, सोचे ... ओर फ़टा फ़ट जबाब दे मारे.... चित्र को   बडा  ओर खुब बडा कर सकते है ताकि ध्यान से देख सके

 यह लिजिये तीसरा चित्र भी, ओर जिन्होने ने पहले जबाब दिये है वो इसे देख ले कि क्या उन के जबाब सही है, पहला हिंट यह खाने के लिये है, ओर मैने नेट पर इसे भारत मै ढुढने की कोशिश की लेकिन इस रुप मई णाःइ मिली, बाल्कि यह भारत मै मिलती तो बहुत है, लेकिन दुसरे रंग मै, दुसरे रुप मै,अगला हिंट दोपहर बाद


अजी एक नही दो दो चित्र दे रहा हुं,पहले चित्र को फ़िर दुसरे चित्र को देख कर सही जबाब दे, देर किस बात की, धन्यवाद

35 comments:

  1. दादा

    ये तो कोई खाने की चीज़ है.

    क्या है ?

    ReplyDelete
  2. ये क्या ढूंढ लाये भाटिया जी , खोपड़ी घूम गई ।

    ReplyDelete
  3. होगा तो कोई जर्मन फल ही । कभी वहां आए तो बताएँगे ।

    ReplyDelete
  4. जहाँ तक सूरन है......
    आज ब्लॉग "समयचक्र" हैकर का शिकार हो गया था ....हैकर से बचे अपने पास वार्ड बदल लें ....

    ReplyDelete
  5. बताओ तो जाने? क्या आप हमे भूल गये? वाह भाई साहिब क्या इस छिलेहुये नारियल से पहचानेंगे आप हमे। मुझे तो छिला हुया नारियल लग रहा है या फिर जिमीकन्द वो भी नही है। आप बताओ तो जाने। धन्यवाद।

    ReplyDelete
  6. जी यह खाने की ही कोई चीज है, आज सब के जबाब रोक रखे है, वो चाहे गलत हो या सही :)जब बीस कमेंट आ जाये गे तो इस चीज को काट कर उस का चित्र दुंगा, ताकि सब को कुछ हिंट मिल जाये

    ReplyDelete
  7. हमारे भेजे में में इसका जवाब नहीं है.

    ReplyDelete
  8. शकल से चुकंदर लग रहा है ...बाकी आप बताइयेगा ..

    ReplyDelete
  9. ये जर्मन स्टाइल का चुकंदर लगता है :)

    ReplyDelete
  10. कहीं नारियल तो नहीं ।

    ReplyDelete
  11. ये शकरकंद है, चाहे साबुत खा लो या चाहे काट कर्।

    राम राम

    ReplyDelete
  12. हमें तो यो शलगम जैसा कुछ लग रहा है......

    ReplyDelete
  13. बुद्धि फेल ....(फल )

    ReplyDelete
  14. भाटिया साहब जर्मनी हम गए ही नहीं है और भारत में यह इस रूप में नहीं होती फिर तो जवाब देना संभव ही नहीं है |

    ReplyDelete
  15. चुकंदर





    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete

  16. नाशपाती






    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  17. अभी तक किसी का जबाब सही नही, लेकिन कुछ लोग नजदीक पहुच गये हे जबाब के, वेसे यह भारत मै मिलता होगा, लेकिन मैने कभी बचपन मै नही देखा, लेकिन इस का नाम बहुत बार सुना था, सेहत के लिये बहुत अच्छी चीज है. हिंट..
    आप इस को स्लाद मै डाल कर खा सकते है, इस की सब्जी बना सकते है, इसे यु भी खा सकते है, इस का स्वाद जितना तीखा हो उतना ही हम इसे चटकारे ले कर खाते है, सर्दियो मै यह बहुत मिलता है, यह कई अलग अलग रंगो मै मिलता है, किजिये फ़िर से ट्राई

    ReplyDelete
  18. लग तो नहीं रहा लेकिन यह शलजम है

    ReplyDelete
  19. अगर सही जवाब न मिले तो इसको
    "मेहनत का फल" मान लिया जाए.
    आजकल इसको बिलकुल भी पसंद नहीं किया जाता.

    ReplyDelete
  20. इसको "Black turnip" कहते हैं

    Black turnip apparently is known in many countries, including Germany (Winterretich), France (navet du Pardailhan has a different shape), Britain and the US where it’s called Black Spanish Radish.

    ReplyDelete
  21. भाटिया जी , कहीं आंवला तो नहीं । वो भी इतना बड़ा !

    ReplyDelete
  22. बड़ा छोटा सब देख मारा पर सब इल्ले। वैसे चुकंदर का भाई बंधू लगता है दू..........र का।

    ReplyDelete
  23. हमारे शहर मे नही मिलता तो कैसे बूझें? हार गये।

    ReplyDelete
  24. भाई साहब अब इससे ज्यादा बत्ती हरी नहीं हो सकती।

    यो समझ लो हार गए। अब बता दो।:)

    ReplyDelete
  25. अभी तो हमारे यहां शाम के ५,१५ है, नॊ बजे के करीब इस पहेली का जबाब बतऊंगा, वेसे सही जबाब आ चुका है, अजी कटे हुये को ध्यान से देखे चित्र को बडा कर के, आधा जबाब तो यही मिल जायेगा

    ReplyDelete
  26. चुकंदर ,शलजम या नाशपाती सही है क्या?

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।