11/15/10

ब्लॉगर मिलन तिलयार झील रोहतक में

दिल्ली के ब्लॉगर मिलन की बहुत अच्छी अच्छी खबरें आ रही हैं। मैं नहीं जा पाया, इसका खेद हो रहा है। अभी सभी रिपोर्ट आराम से पढूंगा। पहले आप तक यह खबर पहुंचा दूं कि श्री राज भाटिया जी ने जर्मनी से आकर आप सबसे मिलने का कार्यक्रम 21 नवम्बर, 2010, रविवार को रोहतक में तिलयार टूरिस्ट कॉम्पलेक्स, तिलयार लेक, दिल्ली-रोहतक रोड, रोहतक में आयोजित किया है। तिलयार टूरिस्ट लेक नैशनल हाईवे-10 पर दिल्ली से केवल 70किमी की दूरी पर है।
सडक रास्ता दिल्ली से-पंजाबी बाग-नांगलोई-बहादुरगढ-साँपला-खरावड से आगे बोहर में बाबा मस्तनाथ मठ दिखाई देगा। इससे थोडा आगे ही तिलयार लेक और तिलयार टूरिस्ट कॉम्पलेक्स है।
कौन-कौन आ रहा है एक बार फिर से नजर मार लें और जिनके नाम निम्न सूचि में नहीं हैं कृप्या टिप्पणी ईमेल या फोन द्वारा इन नम्बरों पर श्री राज भाटिया जी को 09560922699 या श्री ललित शर्मा जी को 09425514570 या अन्तर सोहिल (मुझे) को 09871287912 पर अपने आने की खुशखबरी जल्द दें।
 1> सुश्री अल्पना देशपाण्डे जी 
 2> डाO अरुणा कपूर जी 
 3> सुश्री रंजना भाटिया जी  
 4> सुश्री निर्मला कपिला जी,
 5> सुश्री संगीता पुरी जी  
 6> सुश्री संजू तनेजा जी
 7> श्री अलबेला खत्री जी
 8> श्री संजय भास्कर जी 
 9> श्री मोहन वशिष्ठ जी 
10> श्री अनिल 'सवेरा' जी
11> श्री संजय जी "मो सम कौन" जी
12> श्री दर्शनलाल बवेजा जी
13> श्री जयकुमार झा जी
14> डाO श्री प्रवीण चोपडा जी
15> श्री धीरू सिंह जी
16> श्री गिरीश बिल्लौरे जी
17> श्री मनोज कुमार जी
18> श्री आलोक मोहन जी
19> श्री सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी जी
20> श्री संजय साहू जी
21> श्री मनोज खत्री जी
22> श्री यौगेन्द्र मौदगिल जी
23> श्री दिनेशराय द्विवेदी जी,
24> श्री ताऊ रामपुरिया जी,
25> श्री समीरलाल जी
26> डाO श्री रूपचंन्द्र शास्त्री मयंक जी,
27> श्री ललित शर्मा जी,
28> श्री सतीश सक्सेना जी
29> श्री अजय झा जी
30> श्री राजीव तनेजा जी
31> श्री खुशदीप सहगल जी
32> श्री नीरज जाटजी
33> श्री नरेश सिंह राठौड जी
34> श्री एम वर्मा जी
35> श्री विनोद कुमार पाण्डेय जी
36> श्री दीपक बाबा जी
37> सुश्री मृदुला प्रधान जी
38> अन्तर सोहिल

28 comments:

  1. हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाऍं।

    ReplyDelete
  2. अग्रिम शुभकामनाएं। मीटिंग में यह भी निश्चित करे कि वर्ष में एक बार ऐसे ही सम्‍मेलन देश में कहीं भी अवश्‍य होने चाहिए।

    ReplyDelete
  3. हार्दिक शुभकामनाऍं।
    regards

    ReplyDelete
  4. बहुत शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  5. मैं अकेला ही चला था जानिबे-मंज़िल मगर
    लोग आते गए, कारवां बनता गया :)
    -शुभकामनाएं॥

    ReplyDelete
  6. अग्रिम शुभकामनाएं...

    ReplyDelete
  7. हा हा हा अरे यार अभी तो एक से निपटा भी नहीं हूं दूसरी ड्यूटी पर लगा दिया । चलो बढिया है ...लगता है अगले कुछ दिनों ब्लॉगजगत में वर्षांत मेला लगने वाला है ...अब ये कहने की जरूरत नहीं है कि मैं आ रहा हूं ...मैं तो bye default सेटिंग से होता ही हूं ऐसी किसी भी जगह पर ...आखिर एक रपटलिक्खू तो होना ही चाहिए न मुस्तैद । शुभकामनाएं ..इंतज़ार रहेगा इस मिलन का भी ..और ऐसे हर मिलन का

    ReplyDelete
  8. मुलाकात का मज़ा आएगा

    ReplyDelete
  9. इसी को कहते हैं समय का फेर या तकदीर। अभी करीब एक माह दिल्ली में बिता कर लौटा हूं। उसी दौरान रोहतक से गुजर कर सालासर(राजस्थान) भी जाना हुआ था। पर अब तो घर बैठे रिपोर्ट और फोटो देख कर ही संतोष करना पड़ेगा। :-(

    ReplyDelete
  10. हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाऍं।

    अरे भाई बहुत दिनों बाद लिखा है हमने कोई तो पढ़ लो तनिक हमारे ब्लॉग पर आकर

    ReplyDelete
  11. शुभकामनायें मिलते है। आशीर्वाद।

    ReplyDelete
  12. बहुत शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  13. तैयारिया चल रही है |

    ReplyDelete
  14. नमस्कार सोहिल जी!...आप की भी इस समारोह में अहम भूमिका है!...बहु बहुत बधाई और ढेरों शुभ कामनाएं!...कृपया समारोह का समय बताएं, जिससे कि समारोह स्थान पर पहुंचने में आसानी रहेगी!

    ReplyDelete
  15. बढ़िया।
    शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  16. ढेरों शुभकामनाये.
    हमारा आना तो लगता है महाकुम्भ में ही होगा हा हा हा

    ReplyDelete
  17. बहुत बेहतरीन प्रोग्राम होने जा रहा है..मज़ा आएगा...सभी को एडवांस में शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  18. सब को ढेर सारी शुभकामनाऎँ!!!

    ReplyDelete
  19. बहुत शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  20. .....मज़ा आएगा अन्तर सोहिल जी

    ReplyDelete
  21. मुलाकात का मज़ा आएगा
    ...........ढेर सारी शुभकामनाऎँ!!!

    ReplyDelete
  22. हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  23. हार्दिक शुभकामनाएं..

    ReplyDelete
  24. मान्यवर
    नमस्कार
    बहुत सुन्दर अच्छा काम कर रहे हैं आप .
    मेरे बधाई स्वीकारें

    साभार
    अवनीश सिंह चौहान
    पूर्वाभास http://poorvabhas.blogspot.com/

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।