11/30/10
किसी अनाथालय में रह रही लडकी से शादी
किसी अनाथ या अनाथालय में रह रही लडकी से शादी करने के लिये क्या प्रक्रिया या तरीका है और कागजी कार्रवाई की जाती है। किसी ऐसे अनाथालय का पता बता दें, जहां से सब जानकारी मिल सके। यह सवाल मेरे एक मित्र ने पूछा है। उनके एक सम्बन्धी किसी अनाथ या अनाथालय में पली बढी लडकी से शादी करना चाहते हैं। दिल्ली के आसपास कौन से अनाथालय या संस्था है जो इस मामले में मदद कर सकती है।
अपडेट :
सुश्री रचना जी की टिप्पणी आने के बाद मैनें अपने मित्र से ये जानकारी ली है। सोचा लिख ही दूं।
नाम - नरेन्द्र टक्कर (अरोडा)
जन्मतिथि - 30-05-1972
आय - 10000-15000
आय का स्त्रोत - फोटोग्राफर है (किराये की दुकान) करीबन 7 वर्ष से यही कार्य करता है
सम्पत्ति - पैतृक घर (60 गज) और खुद का खरीदा एक प्लॉट है
घर में सदस्य - वृद्ध माता-पिता और खुद
भाईबहन - भाई नहीं है, एक बहन है (विधवा है और अपने दोनों बच्चों के साथ ससुराल के घर में रहती है)
पिता का व्यवसाय - एक ऑटो है (किराये पर कोई ड्राईवर चलाता है)
पिता की आय - 8000-12000
पहले (अबतक) विवाह क्यों नहीं हुआ या शादी क्यों नहीं की? इस सवाल का जवाब संतुष्टिदायक नहीं मिला।
नाम
Antar Sohil,
अन्तर सोहिल
16 comments:
नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******
Note: Only a member of this blog may post a comment.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
questions that he wil have to answer
ReplyDeletewhy he want to marry
what is his income bracket
what is his age
most orpanage only go in for mass weddings to ensure the safety
he should contact the socail welfare department but he should be very clear in his answers because they will judge his credibilty thru them
आपके मित्र समाज में नयी मिसाल कायम करेंगे ...किसी समाज सेवी संस्था से संपर्क करें ..शुक्रिया
ReplyDeleteआदरणीया रचना जी की टिप्पणी आने के बाद कुछ जानकारी ली है। पोस्ट अपडेट कर रहा हूँ।
ReplyDeleteकानूनी सलाह तो भाई अजय झा या द्विवेदी जी ही दे सकते है |
ReplyDeleteabhi keval shubhkaamnaayen
ReplyDeleteअंतर सोहेल जी
ReplyDeleteकोई भी अनाथालय अपनी लड़कियों कि शादी "सामूहिक विवाह " के जरिये करना पसंद करता हैं । वो अवश्य इनसे कारण पूछेगा अविवाहित होने का अगर ये इनका दूसरा विवाह नहीं हैं तो ।
आप को बताना चाहूंगी कि हमारी जान पहचान मे एक सरदार दंपत्ति ने अपने बेटे का विवाह एक गुरद्वारे मे काम करने वाले कर्मचारी से किया था । लड़का इसी आर्थिक वर्ग का था जिसके आप के मित्र है । विवाह मे कोई लेनदेन नहीं हुआ
लड़की ने आते ही लडके के हिस्से कि मांग कि और सरदार दंपत्ति का जीना मुश्किल कर दिया । उसका मानना था कि उसने ये विवाह इस लिये किया हैं ताकि "एशोआरम " से रह सके ।
ये वाकया आप को इसलिये दे रही हूँ ताकि मानसिकता से रूबरू हो आप ।
और आपके लिये एक बात कहूँगी कोयले कि दलाली मे हाथ काले होते हैं सो आप किसी का उद्धार करने के चक्कर मे किसी भी अनाथालय मे जा कर "जमानती " मत बनियेगा । अगल लड़की के साथ कुछ भी ऊँचा नीचा होगा तो आप समझ सकते हैं । इस को अन्यथा और व्यक्तिगत ना ले और बुरा लगे तो क्षमा करे
http://www.indianorphanages.net/orphanage/orphanages.html
this link should be of help
Anathaashram Se Shadi ka processor kya hai vaise.
Deleteअगल लड़की = agar ladkii
ReplyDelete9560214292
Delete@आदरणीया रचना जी
ReplyDeleteआपका हार्दिक आभार मुझे चेताने के लिये, वैसे भी मैं कोई जमानती बनने या उनके साथ जाने वाला नहीं था। बस एक मित्र ने कहा कि पता करके बता दो, तो मैनें जानकारी लेने के लिये पोस्ट डाली थी। और मैं इस लडके (विवाह के इच्छुक) को जानता भी नही हूँ।
अनाथालय अपनी लडकियों की शादी सामूहिक विवाह में करता है तो इच्छुक लडकों का रजिस्ट्रेशन आदि भी करता होगा ताकि वेरिफिकेशन (पुलिस थाने, ब्लॉक, पंचायत) करवा सके।
प्रणाम
परहित सरस धर्म नही भाई!
ReplyDeleteशुभकामनाएँ!
@ रचना जी
ReplyDeleteबुरा किस बात का जी
और यह मशविरा व्यक्तिगत होते हुये भी, जरा भी व्यक्तिगत नहीं है।
एक बार फिर से धन्यवाद और आपकी टिप्पणी देवनागरी में बहुत कम देख पाता हूँ। इस बार अच्छा लगा।
प्रणाम
आपकी टिप्पणी देवनागरी में बहुत कम देख पाता हूँ। इस बार अच्छा लगा।
ReplyDeletekaarn bahut simple haen videshi kampniyon kae saath kama kartee hun so har samay hindi mae likhna sambhav nahin haen
waese aap kae issii blog par do din pehlae ki post par bhi ek tippani dev naagi mae hi dee thee kaafi lambi lagtaa haen nazar nayin padee aap ki
ek jigyasa haen yae anath sae shadi kyun karna chahtey haen ???
अंतर सोहिल जी, पूरी पोस्ट और टिप्पणियां पढने के बाद मैं रचना जी की राय से सहमत हूं आगे आपकी मर्जी.
ReplyDeleteरामराम.
बात कुछ हजम नहीं हुयी ...कुछ अस्पष्टता सी है .....
ReplyDeleteअनाथ से शादी की लालसा क्या उत्सर्ग की भावना से है या फिर कोई और बात है ...
rachna ji ki baat sehmt pahli tipani mob....sey
ReplyDelete