सच यह बिलकुल कठीन नही है
1/12/09
बुझो तो जाने???
बुझो तो जाने ?? अरे इतनी जल्दी जबाब मत लिखो, पहले इस को ध्यान से देख लो, कहते है ना जो आंखे देखती है कई बार वो सच नही होता, यह चित्र जिस भी चीज का है वो भरपूर मात्रा मै भारत मै होता है, शायद रंग का फ़र्क हो?? या फ़िर चित्र खीचने वाले ने अपना दिमाग लडाया हो, या यह हो ही ऎसा ही, यानि कुछ भी इन बाते मै से हो सकता है, तो चलिये चित्र को देखिये यह किस वस्तु का चित्र है. कठिन नही , ओर अपने विचार रखिये.
सच यह बिलकुल कठीन नही है
सच यह बिलकुल कठीन नही है
नाम
पहेली
29 comments:
नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******
Note: Only a member of this blog may post a comment.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Ananas bracteatus (Red Pineapple)
ReplyDeleteभाटिया जी, यो तो अनानास का बालक दीखे है!
ReplyDeleteहां, यह अनानास ही लग रहा है.
ReplyDeleteकहीं यह भुट्टा तो नहीं ? पहली बार वैसा ही लगा था.
ReplyDeleteसोचा बता दूं.
साईज़ में तो अनानास ही लगता है पर क्या स्ट्रॉबेरी है।
ReplyDeleteभुट्टा है
ReplyDeleteआपका सहयोग चाहूँगा कि मेरे नये ब्लाग के बारे में आपके मित्र भी जाने,
ReplyDeleteब्लागिंग या अंतरजाल तकनीक से सम्बंधित कोई प्रश्न है अवश्य अवगत करायें
तकनीक दृष्टा/Tech Prevue
"sweet corn"
ReplyDeleteregards
अन्नानास की ही कोई वेराइटी है।
ReplyDeleteकनफ्यूजिया गए है...
ReplyDeleteवैसे जी यह अनानास ही लग रहा है।
ReplyDeleteपहली नज़र में भुट्टा ही लग रहा है.
ReplyDeleteहां, यह अनानास ही लग रहा है.
ReplyDeleteपता नहीं ये क्या है पर ये न तो अन्नानास है ना ही भुट्टा है....
ReplyDeleteधुन्ध्ते हैं कुछ देर और...
---मीत
भाटिया जी नमस्कार
ReplyDeleteकैसे हैं सभी पडोसी
भाटिया जी ऐसे तो पता नहीं चल रहा इसका बस आप एक काम कर दो हिंट के नाम पर इसे काटकर छीलकर या फिर इसके दाने दाने निकाल कर एक बाद दिखा दो तो हम पहचान लेंगे
होने को ये कलर किया हुआ सीताफ़ल भी हो सकता है, पर सीताफ़ल इतना लम्बा नही होता. इसकी लम्भाई को देखते हुये मैं अनन्नास पर दांव लाऊंगा भुट्टे पर नही.
ReplyDeleteरामराम.
राजीव जी यह भुट्टा ही लग रहा है...
ReplyDeleteया उसका भाई होगा...
अब और नहीं खोजा जा रहा, दिमाग थक गया....
---मीत
भुट्टे की ही कोई प्रजाति लग रही है.
ReplyDeleteचलिये आप को एक हिंट देता हूं, थोडा ध्यान से पढे.... इस फ़ल को छिलका उतार कर ही खा सकते है, ( अब पता नही कि इस का छिलका उतरा हुआ है या अभी उतारना है )इस पहेली का जबाब कल शाम को दुंगा
ReplyDeletehttp://www.bijlmakers.com/fruits/custardapple/025%20Custard%20apple%20two%20types.JPG
ReplyDeletesugar apple
sharifa
गड़बड़ कनफूजन फल है ..जो किसी का नाम ले कर यहाँ पर है :)
ReplyDeleteपता नही । समझ नही आया ।
ReplyDeleteहारी । :(
भुट्टा भी हो सकता है । :)
भाटिया जी,सबसे पहले तो आप को लोहडी की हार्दिक शुभकामनाऎं,चिट्ठाजगत परिवार के बाकी सभी सदस्यों को भी मेरी ओर से लोहडी/मकर सक्रान्ति/पोंगल की बहुत बहुत बधाई.
ReplyDeleteत्योहार एवं कार्य में अति व्यस्तता के कारण आज वैसे ही आते-आते बहुत देर हो चुकी है. ऊपर से पहेली को देखते ही दिमाग चक्करा गया. आप भी पता नहीं चीजें कहां-कहां से ढूंढ कर लाते हो.
चलिए अब ज्यादा देर न करते हुए हम अपनी वोट "भुटे" यानी छल्ली को दे देते है. सही गलत अब आप जानो.
अन्नानास !
ReplyDeleteअन्नानास!! <>100%<>
ReplyDeleteनमस्कार। यह तो शरीफ़ा है।
ReplyDeleteलगभग सब के बाद जवाब दे रहा हूँ , यह हमारी प्रजाति का अनानास है यानी चुटिया कटा, गंजा अनानास।
ReplyDeleteअनार लग रहा है , शायद कमरे का कमाल हो |
ReplyDeleteइसे तो कोई भी अनानास ही कहेगा।
ReplyDelete