1/12/09

बुझो तो जाने???


बुझो तो जाने ?? अरे इतनी जल्दी जबाब मत लिखो, पहले इस को ध्यान से देख लो, कहते है ना जो आंखे देखती है कई बार वो सच नही होता, यह चित्र जिस भी चीज का है वो भरपूर मात्रा मै भारत मै होता है, शायद रंग का फ़र्क हो?? या फ़िर चित्र खीचने वाले ने अपना दिमाग लडाया हो, या यह हो ही ऎसा ही, यानि कुछ भी इन बाते मै से हो सकता है, तो चलिये चित्र को देखिये यह किस वस्तु का चित्र है. कठिन नही , ओर अपने विचार रखिये.
सच यह बिलकुल कठीन नही है

29 comments:

  1. भाटिया जी, यो तो अनानास का बालक दीखे है!

    ReplyDelete
  2. हां, यह अनानास ही लग रहा है.

    ReplyDelete
  3. कहीं यह भुट्टा तो नहीं ? पहली बार वैसा ही लगा था.
    सोचा बता दूं.

    ReplyDelete
  4. साईज़ में तो अनानास ही लगता है पर क्या स्ट्रॉबेरी है।

    ReplyDelete
  5. आपका सहयोग चाहूँगा कि मेरे नये ब्लाग के बारे में आपके मित्र भी जाने,

    ब्लागिंग या अंतरजाल तकनीक से सम्बंधित कोई प्रश्न है अवश्य अवगत करायें
    तकनीक दृष्टा/Tech Prevue

    ReplyDelete
  6. अन्‍नानास की ही कोई वेराइटी है।

    ReplyDelete
  7. वैसे जी यह अनानास ही लग रहा है।

    ReplyDelete
  8. पहली नज़र में भुट्टा ही लग रहा है.

    ReplyDelete
  9. हां, यह अनानास ही लग रहा है.

    ReplyDelete
  10. पता नहीं ये क्या है पर ये न तो अन्नानास है ना ही भुट्टा है....
    धुन्ध्ते हैं कुछ देर और...
    ---मीत

    ReplyDelete
  11. भाटिया जी नमस्‍कार

    कैसे हैं सभी पडोसी

    भाटिया जी ऐसे तो पता नहीं चल रहा इसका बस आप एक काम कर दो हिंट के नाम पर इसे काटकर छीलकर या फिर इसके दाने दाने निकाल कर एक बाद दिखा दो तो हम पहचान लेंगे

    ReplyDelete
  12. होने को ये कलर किया हुआ सीताफ़ल भी हो सकता है, पर सीताफ़ल इतना लम्बा नही होता. इसकी लम्भाई को देखते हुये मैं अनन्नास पर दांव लाऊंगा भुट्टे पर नही.

    रामराम.

    ReplyDelete
  13. राजीव जी यह भुट्टा ही लग रहा है...
    या उसका भाई होगा...
    अब और नहीं खोजा जा रहा, दिमाग थक गया....
    ---मीत

    ReplyDelete
  14. भुट्टे की ही कोई प्रजाति लग रही है.

    ReplyDelete
  15. चलिये आप को एक हिंट देता हूं, थोडा ध्यान से पढे.... इस फ़ल को छिलका उतार कर ही खा सकते है, ( अब पता नही कि इस का छिलका उतरा हुआ है या अभी उतारना है )इस पहेली का जबाब कल शाम को दुंगा

    ReplyDelete
  16. http://www.bijlmakers.com/fruits/custardapple/025%20Custard%20apple%20two%20types.JPG

    sugar apple
    sharifa

    ReplyDelete
  17. गड़बड़ कनफूजन फल है ..जो किसी का नाम ले कर यहाँ पर है :)

    ReplyDelete
  18. पता नही । समझ नही आया ।

    हारी । :(

    भुट्टा भी हो सकता है । :)

    ReplyDelete
  19. भाटिया जी,सबसे पहले तो आप को लोहडी की हार्दिक शुभकामनाऎं,चिट्ठाजगत परिवार के बाकी सभी सदस्यों को भी मेरी ओर से लोहडी/मकर सक्रान्ति/पोंगल की बहुत बहुत बधाई.
    त्योहार एवं कार्य में अति व्यस्तता के कारण आज वैसे ही आते-आते बहुत देर हो चुकी है. ऊपर से पहेली को देखते ही दिमाग चक्करा गया. आप भी पता नहीं चीजें कहां-कहां से ढूंढ कर लाते हो.
    चलिए अब ज्यादा देर न करते हुए हम अपनी वोट "भुटे" यानी छल्ली को दे देते है. सही गलत अब आप जानो.

    ReplyDelete
  20. नमस्कार। यह तो शरीफ़ा है।

    ReplyDelete
  21. लगभग सब के बाद जवाब दे रहा हूँ , यह हमारी प्रजाति का अनानास है यानी चुटिया कटा, गंजा अनानास।

    ReplyDelete
  22. अनार लग रहा है , शायद कमरे का कमाल हो |

    ReplyDelete
  23. इसे तो कोई भी अनानास ही कहेगा।

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।