10/2/09
बुझो तो जाने?? जबाब
नमस्कार, मेने तो सोचा था कि यह पहेली बहुत कठीन होगी, लेकिन यह पहेली सब से आसान निकली, लगता है आप सब बी बी सी समाचार पत्र खुब पढते है, यह चित्र मैने वही से लिया था,
जी इस का जबाब आप यहां देख सकते है
आप सभी विजेता है. लेकिन
आज के प्रथम विजेता है शाश्वत शेखर जी
दुसरे स्थान पर विजेता है संजय बेंगाणी जी
तीसरे स्थान पर विजेता है अजय कुमार झा
आप सभी को बहुत बहुत बधाई
बाकी विजेताओ को भी बहुत बहुत बधाई, आप सब का बहुत बहुत धन्यवाद आप सब ने हिस्सा लिया, वेसे अब मैने पहेलिया पुछनी बन्द ही कर दी है, बस युही कभी कभी कोई ऎसी नयी चीज नजर मै आये तो पुछ लेगे,
फ़िर से आप सभी का धन्यवाद,
जी इस का जबाब आप यहां देख सकते है
आप सभी विजेता है. लेकिन
आज के प्रथम विजेता है शाश्वत शेखर जी
दुसरे स्थान पर विजेता है संजय बेंगाणी जी
तीसरे स्थान पर विजेता है अजय कुमार झा
आप सभी को बहुत बहुत बधाई
बाकी विजेताओ को भी बहुत बहुत बधाई, आप सब का बहुत बहुत धन्यवाद आप सब ने हिस्सा लिया, वेसे अब मैने पहेलिया पुछनी बन्द ही कर दी है, बस युही कभी कभी कोई ऎसी नयी चीज नजर मै आये तो पुछ लेगे,
फ़िर से आप सभी का धन्यवाद,
नाम
पहेली
15 comments:
नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******
Note: Only a member of this blog may post a comment.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
विजेताओं को बधाई।
ReplyDeleteसंजय बैंगाणी जी को विजेताओं की भीड़ के बीच पाकर न जाने क्यूँ आँख भर आती है...बेचारे, कभी कभी भीड़ में फंस ही जाते हैं. :)
ReplyDeleteसभी विजेताओं को बधाई.
विजेताओं को बधाई।
ReplyDeleteविजेताओं को बधाई।
ReplyDeleteहम तो पहेली ही नहीं देख पाए थे।
ReplyDeletesabako badhaaee
ReplyDeleteपहेली नहीं देख पाए थे ..पर इतने कंजूस नहीं की विजेताओं को बधाई ना दे ...सबको बहुत बधाई ..!!
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई जी सभी जीतने वालों को!!!
ReplyDeleteक्या भाटिया साहब, छुट्टी के दिन पहेली पूछते हो, खैर, विजेतावो को मेरी तरफ से भी बधाई !
ReplyDeleteहा.....हा....लो हम भी जीत गये..वाह वाह मजा आ गया
ReplyDeleteपहेली कठीन देख लालजी हमें आगे धकिया देते है, हम का करे जबरिया फंसाये जाते है तो.... :) आगे कुछ कह नहीं सकते गला रूँध सा गया है.... :)
ReplyDeleteओह ! मैं तो आने से ही रहा गया था...
ReplyDeleteभाटिया जी, ये तो बता देते कि हम जीते या हारे ?
ReplyDeleteखैर..सभी विजेताओं को बहुत बधाई!!!!
पं.डी.के.शर्मा"वत्स इस पहेली मै सभी लोगो का जबाब सही निकला.
ReplyDeleteधन्यवाद
परम आदरणीय राज साहब। आपकी पहेली तो खै़र आज एक बहाना है। मगर सच कहूँ, अभी थोड़ी देर पहले ताऊ को उनकी १५ हज़ारवीं टिप्पणी के लिए फ़ोन पर बधाई देने के बाद जबलपुर के राइट टाउन से कचनार सिटी तक आपके बारे में ही सोचता चला आ रहा था, क़सम से। नामालूम क्यों ? और आते ही ब्लॉग खोलते साथ आपको पाकर बयाँ के बाहर ख़ुशी हुई। आपने हमारे दिल का दर्द समझा इसके लिए तहे दिल से शुक्रिया। जल्द मिलेंगे।
ReplyDelete