दिल्ली के ब्लॉगर मिलन की बहुत अच्छी अच्छी खबरें आ रही हैं। मैं नहीं जा पाया, इसका खेद हो रहा है। अभी सभी रिपोर्ट आराम से पढूंगा। पहले आप तक यह खबर पहुंचा दूं कि श्री राज भाटिया जी ने जर्मनी से आकर आप सबसे मिलने का कार्यक्रम 21 नवम्बर, 2010, रविवार को रोहतक में तिलयार टूरिस्ट कॉम्पलेक्स, तिलयार लेक, दिल्ली-रोहतक रोड, रोहतक में आयोजित किया है। तिलयार टूरिस्ट लेक नैशनल हाईवे-10 पर दिल्ली से केवल 70किमी की दूरी पर है।
सडक रास्ता दिल्ली से-पंजाबी बाग-नांगलोई-बहादुरगढ-साँपला-खरावड से आगे बोहर में बाबा मस्तनाथ मठ दिखाई देगा। इससे थोडा आगे ही तिलयार लेक और तिलयार टूरिस्ट कॉम्पलेक्स है।
कौन-कौन आ रहा है एक बार फिर से नजर मार लें और जिनके नाम निम्न सूचि में नहीं हैं कृप्या टिप्पणी ईमेल या फोन द्वारा इन नम्बरों पर श्री राज भाटिया जी को 09560922699 या श्री ललित शर्मा जी को 09425514570 या अन्तर सोहिल (मुझे) को 09871287912 पर अपने आने की खुशखबरी जल्द दें।
1> सुश्री अल्पना देशपाण्डे जी
2> डाO अरुणा कपूर जी
3> सुश्री रंजना भाटिया जी
4> सुश्री निर्मला कपिला जी,
5> सुश्री संगीता पुरी जी
6> सुश्री संजू तनेजा जी
7> श्री अलबेला खत्री जी
8> श्री संजय भास्कर जी
9> श्री मोहन वशिष्ठ जी
10> श्री अनिल 'सवेरा' जी
11> श्री संजय जी "मो सम कौन" जी
12> श्री दर्शनलाल बवेजा जी
13> श्री जयकुमार झा जी
14> डाO श्री प्रवीण चोपडा जी
15> श्री धीरू सिंह जी
16> श्री गिरीश बिल्लौरे जी
17> श्री मनोज कुमार जी
18> श्री आलोक मोहन जी
19> श्री सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी जी
20> श्री संजय साहू जी
21> श्री मनोज खत्री जी
22> श्री यौगेन्द्र मौदगिल जी
23> श्री दिनेशराय द्विवेदी जी,
24> श्री ताऊ रामपुरिया जी,
25> श्री समीरलाल जी
26> डाO श्री रूपचंन्द्र शास्त्री मयंक जी,
27> श्री ललित शर्मा जी,
28> श्री सतीश सक्सेना जी
29> श्री अजय झा जी
30> श्री राजीव तनेजा जी
31> श्री खुशदीप सहगल जी
32> श्री नीरज जाटजी
33> श्री नरेश सिंह राठौड जी
34> श्री एम वर्मा जी
35> श्री विनोद कुमार पाण्डेय जी
36> श्री दीपक बाबा जी
37> सुश्री मृदुला प्रधान जी
38> अन्तर सोहिल
हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाऍं।
ReplyDeleteअग्रिम शुभकामनाएं। मीटिंग में यह भी निश्चित करे कि वर्ष में एक बार ऐसे ही सम्मेलन देश में कहीं भी अवश्य होने चाहिए।
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनाऍं।
ReplyDeleteregards
चाल पड़े जी
ReplyDeleteराम राम
बहुत शुभकामनाएं !
ReplyDeleteमैं अकेला ही चला था जानिबे-मंज़िल मगर
ReplyDeleteलोग आते गए, कारवां बनता गया :)
-शुभकामनाएं॥
अग्रिम शुभकामनाएं...
ReplyDeleteहा हा हा अरे यार अभी तो एक से निपटा भी नहीं हूं दूसरी ड्यूटी पर लगा दिया । चलो बढिया है ...लगता है अगले कुछ दिनों ब्लॉगजगत में वर्षांत मेला लगने वाला है ...अब ये कहने की जरूरत नहीं है कि मैं आ रहा हूं ...मैं तो bye default सेटिंग से होता ही हूं ऐसी किसी भी जगह पर ...आखिर एक रपटलिक्खू तो होना ही चाहिए न मुस्तैद । शुभकामनाएं ..इंतज़ार रहेगा इस मिलन का भी ..और ऐसे हर मिलन का
ReplyDeleteमुलाकात का मज़ा आएगा
ReplyDeleteइसी को कहते हैं समय का फेर या तकदीर। अभी करीब एक माह दिल्ली में बिता कर लौटा हूं। उसी दौरान रोहतक से गुजर कर सालासर(राजस्थान) भी जाना हुआ था। पर अब तो घर बैठे रिपोर्ट और फोटो देख कर ही संतोष करना पड़ेगा। :-(
ReplyDeleteहमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाऍं।
ReplyDeleteअरे भाई बहुत दिनों बाद लिखा है हमने कोई तो पढ़ लो तनिक हमारे ब्लॉग पर आकर
शुभकामनायें मिलते है। आशीर्वाद।
ReplyDeleteबहुत शुभकामनाएं !
ReplyDeleteतैयारिया चल रही है |
ReplyDeleteनमस्कार सोहिल जी!...आप की भी इस समारोह में अहम भूमिका है!...बहु बहुत बधाई और ढेरों शुभ कामनाएं!...कृपया समारोह का समय बताएं, जिससे कि समारोह स्थान पर पहुंचने में आसानी रहेगी!
ReplyDeleteबढ़िया।
ReplyDeleteशुभकामनाएं
ढेरों शुभकामनाये.
ReplyDeleteहमारा आना तो लगता है महाकुम्भ में ही होगा हा हा हा
बहुत बेहतरीन प्रोग्राम होने जा रहा है..मज़ा आएगा...सभी को एडवांस में शुभकामनाएँ
ReplyDeleteसब को ढेर सारी शुभकामनाऎँ!!!
ReplyDeleteबहुत शुभकामनायें !
ReplyDelete... badhaai va shubhakaamanaayen !
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनाएं..
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनाएं..
ReplyDelete.....मज़ा आएगा अन्तर सोहिल जी
ReplyDeleteमुलाकात का मज़ा आएगा
ReplyDelete...........ढेर सारी शुभकामनाऎँ!!!
हार्दिक शुभकामनाएं
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनाएं..
ReplyDeleteमान्यवर
ReplyDeleteनमस्कार
बहुत सुन्दर अच्छा काम कर रहे हैं आप .
मेरे बधाई स्वीकारें
साभार
अवनीश सिंह चौहान
पूर्वाभास http://poorvabhas.blogspot.com/