12/3/11

ब्लॉगर मीट में कौन-कौन आ रहा है?

ये सवाल मुझे पूछना चाहिये आप सबसे। आप बतायें अपने-अपने बारे में। दो-तीन दिन पहले एक फोन आया। मुझसे पूछा गया कि आपने श्री सुरेश चिपलूनकर जी को नहीं बुलाया। मैनें कहा भाई जी मैं तो पोस्ट लगाकर सभी को आमंत्रित कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि आने वालों की सूची में श्री सुरेश चिपलूनकर जी का नाम नही है। मैनें कहा फोन, ईमेल पर अपने आने की सूचना देने वालों या टिप्पणी के आधार पर यह सूची बनाई गई है। सुरेश जी ने अभी तक  अपने आने की सूचना नहीं दी है, इसलिये उनका नाम इस सूची में नही है। फोन करने वाले श्री राजेश सहरावत जी (बवाना से) बोल रहे थे। श्री राजेश जी का अभी कोई ब्लॉग नहीं है, लेकिन वे हिन्दी ब्लॉग्स के नियमित पाठक हैं। मैनें उनसे कहा कि आप जरुर आयें। मैं भी श्री सुरेश चिपलूनकर जी का नियमित पाठक और फैन हूँ और चाहता हूँ कि सुरेश जी जरुर आयें।

हम व्यक्तिगत तौर पर किसी को निमंत्रण पत्र नहीं भेज सकते हैं। क्योंकि कई बार कुछ बहुत नजदीकी मित्रों को भी ऐसे आमंत्रण भेजना चूक जाता है या मुश्किल हो जाता है। हाँ, आप लोग आपस में एक-दूसरे को जरुर बतायें और शनिवार 24 दिसम्बर 2011 को ब्लॉगरमीट और कवि सम्मेलन में शरीक होने का आग्रह करें। अभी तक की प्राप्त सूचना के आधार पर आने वाले ब्लॉगर्स की लिस्ट अपडेट - 

27> श्री रतनसिंह शेखावत जी (ज्ञान दर्पण, आदित्य)
28> डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक जी (नन्हे सुमन, चर्चा मंच, प्रांजल-प्राची, उच्चारण)
29> सुश्री वन्दना जी (जख्म…जो फूलों ने दिये, एक प्रयास, जिन्दगी…एक खामोश सफर )
30> श्री अनिल मानधनिया जी (महके हर जीवन)


तारीख - 24 दिसम्बर 2011
दिन - शनिवार
समय - सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे 
स्थल -  पंजाबी धर्मशाला, रेलवे रोड, सांपला
http://maps.google.de/maps?q=+Sampla,+Haryana,+India&hl=de&sll=28.678712,76.92593&sspn=0.691566,1.352692&vpsrc=0&hnear=Sampla,+Rohtak,+Haryana,+Indien&t=h&z=15
अन्तर सोहिल का प्रणाम स्वीकार करें

25 comments:

  1. पहले तो मैने आपको इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने की सूचना दी थी .. पर अत्‍यंत खेदपूर्वक कहना पड रहा है कि पारिवारिक कारणों से मैं इसमें शामिल नहीं हो सकती .. मेरी शुभकामनाएं आप सबों के साथ होंगी !!

    ReplyDelete
  2. सभी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  3. कहाँ आना है ? वो भी बताइयेगा वैसे अभी तो कुछ कह नही सकते ………पता तो चले आना कहाँ है उसके बाद सोचेंगे अगर संभव हुआ तो जरूर आने की कोशिश करूंगी।

    ReplyDelete
  4. हम तो दो चार दिन पहले ही आ जायेंगे जी.

    ReplyDelete
  5. aadarniya bhatiya ji namaskar pahale to ye batane ka kasht karen ki ye mahameet honi kahan par hai kirpya batayen..........

    ReplyDelete
  6. dhanyawad bhatia ji aur bahut bahut swagat india pahunchne par abki baar jarur ham pahunch rahe hain jara DJ Band walon ko bula lena hamare aane ki khushi me thanx

    ReplyDelete
  7. मिलन समारोह जरुर मिलेंगे।

    ReplyDelete
  8. इस ब्लॉगर मीट का समय और स्थान तो बताइए ज़नाब!
    --
    दिल्ली में ही कर रहे हैं क्या?
    --
    मेरा ईमेल है-
    roopchandrashastri@gmail.com
    --
    समय से सूचना देंगे तो जरूर आऊँगा!

    ReplyDelete
  9. @ आदरणीया संगीता पुरी जी
    पारिवारिक दायित्व सबसे जरुरी होते हैं जी

    @ आदरणीया वन्दना जी
    पिछली कुछ पोस्ट के लिंक दे दिये हैं जी

    @ आदरणीय रूपचन्द्र शास्त्री मयंक जी
    पोस्ट अपडेट कर दी गई है

    प्रणाम

    ReplyDelete
  10. पूरी कोशिश करेंगे जी आने की :)

    Gyan Darpan
    Matrimonial Site

    ReplyDelete
  11. मान्यवर आपका मेल मिल गया है!
    मेरा नाम भी सूची में सम्मिलित कर ले!
    इसी बहाने बहुत लोगों से मिलना हो जाएगा!
    -नमस्कार , डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक जी,
    मेरी नजर आप की टिपण्णी पर पडी तो सोचा चलो मे ही आप को जबाब दे दुं, पता मे नीचे दे रहा हुं, यह दिल्ली के बहुत नजदीक हे, पोस्ट मे मे मैने गुगल लिंक भी डाल दिया हे, हर पांच मिंट बाद दिल्ली से बसे चलती हे, रोहतक, हिसार भिवानी के लिये यह सब सांपला हो कर जाती हे, बाकी जानकारी अंतर सोहिल जी विस्तार से डाल देगे, आप आये तो हमे बहुत खुशी होगी इसी बहाने आप के दर्शन हो जायेगे. धन्यवाद सहित.
    आप का शुभ चिंतक
    राज भाटिया
    दिन - शनिवार
    समय - सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे
    स्थल - पंजाबी धर्मशाला, रेलवे रोड, सांपला

    ReplyDelete
  12. शुभकामनाएं आयोजन के लिए.....

    ReplyDelete
  13. इस आयोजन के लिये मेरी शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  14. शुक्रिया भाटिया जी अगर संभव हुआ तो जरूर पहुँचने की कोशिश करूँगी।

    ReplyDelete
  15. शुक्रिया सोहेल जी अगर संभव हुआ तो जरूर पहुँचने की कोशिश करूँगी।

    ReplyDelete
  16. मैं आ रहा हूँ और अकेला नहीं आ रहा हूँ ..मेरे साथ महके हर जीवन वाले ब्लोगर और मेरे कवि मित्र अनिल मानधनिया भी अहमदाबाद से आ रहे हैं ...कवि सम्मेलनीय कवियों की सूचि में उनका नाम भी जोड़ दीजियेगा ....ऐसा मेरा विनम्र अनुरोध है

    ReplyDelete
  17. अंतर सोहिल जी,
    प्रणाम स्वीकार करें… :)
    आपके आग्रहपूर्ण आमंत्रण का हार्दिक धन्यवाद कि आपने मुझे "कवियों" की जमात में शामिल होने के काबिल समझा…। फ़िर भी मुझे अत्यंत खेद के साथ कहना होगा कि मैं नहीं आ सकूंगा, क्योंकि हाल ही में मैं दिल्ली से होकर आया हूँ, जहाँ भाई जाट देवता, दीपक बाबा जी एवं संजय मोसम कौन जी से मुलाकात हो चुकी। परन्तु व्यवसाय एवं पूर्व नियोजित कार्यों की व्यस्तताओं के कारण अब दोबारा इतनी जल्दी दिल्ली आना सम्भव नहीं होगा…।

    इस कवि सम्मेलन एवं ब्लॉगर मिलन की जानकारी भी मुझे देर से ही प्राप्त हुई, क्योंकि आजकल हिन्दी ब्लॉगिंग विश्व से सम्पर्क थोड़ा कम सा हो गया है। युवाओं को हिन्दुत्व से जोड़ने के कार्य हेतु अभी फ़ेसबुक पर अधिक ध्यान दे रहा हूँ। हालांकि शुभचिंतक बीच-बीच में खबरें दे देते हैं कि ब्लॉगिंग की दुनिया में कहाँ-कहाँ पर खुशनुमा माहौल है और कहाँ जूतमपैजार हो रही है… :) :)

    आप सभी के प्रेम का आभारी हूँ एवं इस सम्मेलन हेतु समस्त शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ…

    ReplyDelete
  18. आने का बहुत मन है. मगर हालत गवाही नहीं दें रहे. वैसे सभी के लिए शुभकामनायें. वैसे इंसानों के बीच पागल और अनपढ़, गंवार के साथ सिरफिरा का क्या काम है.

    अपनी स्थिति पर यूँ कहा है कि-
    दोस्त मुश्किल में काम आते हैं,
    हमें इसी एतबार ने मारा हैं.

    जो हाथ कभी देने के तैयार रहते थें,
    आज उनको लेने के लिए कैसे फैलायें.

    ReplyDelete
  19. sohil ji namaskar, 24 no. par mera naam aur meri baat sabko bata di

    ReplyDelete
  20. मैंने तो दिल्ली तक आने जाने का भी आरक्षण करवा लिया है!
    बुकिंग इतिहास-

    PNR No 2329234791 Train No 15014
    Train Name RANIKHET EXP From RUPC
    To DLI Date 22-12-2011
    Class 3A Boarding Point RUPC
    Reservation Upto DLI Quota General

    Passenger Details:

    S# Name Age Sex Seat/Berth Coach Status
    1 ROOP CHANDRA 062 Male 0012 B1 CONFIRM

    ReplyDelete
  21. आदरणीय डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री जी
    हम भी उत्साहित हैं, आपके दर्शनों के लिये

    प्रणाम स्वीकार करें

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।