5/28/09
बूझो तो जाने?
नमस्कार, आप सभी को,
जब मै भारत आया तो यह पहेली मुझे सब्जी मण्डी मे मिली, मुझे बहुत सुंदर लगी, फ़िर मेने इन सब से पुछा चलो गे मेरे संग मेरे देश मै, बस चुप रहे कुछ नही बोले....
चलिये अब आप बताईये यह है कया ? कोई फ़ल, कोई फ़ूल, कोई सब्जी? या फ़िर कोई चित्र.....?
अब यह तो मै ने बता ही दिया कि यह शुद्ध भारतिया है, तो पहचानिये अपनी चीज को, यह चित्र मेने खुद खींचा है इस लिये गुगल बाबा के पास नही होगा, ओर इस का जबाब मै चित्र के रुप मै ही दुगां यानि पुरा चित्र दे कर, तो बूझे???
जब मै भारत आया तो यह पहेली मुझे सब्जी मण्डी मे मिली, मुझे बहुत सुंदर लगी, फ़िर मेने इन सब से पुछा चलो गे मेरे संग मेरे देश मै, बस चुप रहे कुछ नही बोले....
चलिये अब आप बताईये यह है कया ? कोई फ़ल, कोई फ़ूल, कोई सब्जी? या फ़िर कोई चित्र.....?
अब यह तो मै ने बता ही दिया कि यह शुद्ध भारतिया है, तो पहचानिये अपनी चीज को, यह चित्र मेने खुद खींचा है इस लिये गुगल बाबा के पास नही होगा, ओर इस का जबाब मै चित्र के रुप मै ही दुगां यानि पुरा चित्र दे कर, तो बूझे???
नाम
पहेली
39 comments:
नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******
Note: Only a member of this blog may post a comment.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
केले का गुच्छा लग रहा है।
ReplyDeleteकटहल गवई भाषा में कटहर
ReplyDeleteकेले का घवद है।
ReplyDeleteकटहल ही है निश्चित तौर पर ।
ReplyDeleteKathal
ReplyDeleteकटहल.
ReplyDelete्मुझे तो केला ही लग रहा है..
ReplyDeleteकटहल-100% :)
ReplyDeletedekho bhatiyaji,
ReplyDeletekahna mat kisi se par mere khyal me
EK HAI TOH SEETAFAL AUR ANEK HAIN TOH AAM
baki aap jano..HA HA HA HA
केले का गुच्छा होगा या फिर अननास!
ReplyDeleteकेला ही है।
ReplyDeleteकटहल ही है।
ReplyDeleteमन्ने तो कटहल लागे है !
ReplyDeleteजबाब तो मिल गया है लेकिन कोन सा जबाब सही है यह कल बातऊगां तब तक आप लोग अपना अपना जबाब अदल बदल कर सकते है, है यह खाने की चीज, स्वादिष्ट, गुणो से भरपुर, पोष्टिक, ओर बहुत से विटामिनो के संग.
ReplyDeleteतब तक राम राम जी की
अब आपसी में बदलना क्या??
ReplyDeleteएक और दे देते हैं: कटहल!!
चलो, कटहल ही नक्की करो.
ReplyDeleteK A T H A L
ReplyDeleteकटहल ही है.
ReplyDeleteरामराम.
कटहल-कटहर-कटहरी
ReplyDeleteराज जी !
ReplyDeleteकटहल ! १०००००००००.... (जितने भी गूग्ले मे होते हों ) %.
कैसे भूल सकता हूं ? बचपन मे चाचियां काटने छीलने मे लगा देती थीं . फ़िर हाथ से दुद्धी गोन्द छुडाने मे बीत जते थे घन्टों .
टिप्स !
कटहल काटने के पहले हांथों मे तेल लगा लें .
चलते चलाते . कभी किसी को देर हो जाती थी किसी काम मे , तो ताना दिया जाता था " कहां थे ? कटहल छील रहे थे ? "
ReplyDeleteराज जी थोडा सबर करिये . कटहल की ऐसी रसेदार करी और कोफ़्ते की रेसिपी दून्गा आपको कि अगर मान्साहारी होन्गे तो भी ,पिछला सब स्वाद भूल जायेन्गे . और जिन लोगों ने केला बताय है उनको इस गलती की सजा स्वरूप केले के कोफ़्ते की रेचिपी मिलेगी , ताकि खायेन और पछतायें !
और अब ’ ताऊ ’ बहुमत सहित आपके कन्फ़र्म कर देने के बाद तो जो कुछ भी हो ये , हम लथैती कर लेन्गे . हम और आप समीर लाला थोडीये हैं कि एक लाटरी के दो तिकट खरीदें !
राज भायी
राम राम !
यह तो कटहल ही है ।
ReplyDeleteकटहल है जी........पक्का.
ReplyDeleteपहली नजर में कटहल.
ReplyDeleteकटहल ही है।
ReplyDeleteफलों का राजा कटहल. एक किलो से 20 किलो तक के फल आम हैं.
ReplyDeleteमुख्यतया दो प्रकार को होता है, एक जो बहुत नरम होता है और एक जिसमें फल कुछ कडक होता है. कडक वाली किस्म अधिक मीठी और स्वादिष्ठ होती है.
कटहल केरल और उडीसा में बहुत पाया जाता है. तमिलनाडु में होता है, लेकिन कम. इन तीन प्रदेशों में इसे फल का दर्जा प्राप्त है तो मप्र और कई हिन्दीभाषी प्रदेशों में इसे सब्जी का दर्जा प्राप्त है.
कई प्रकार के रोगों के लिये यह अच्छा माना जाता है.
सस्नेह -- शास्त्री
हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
http://www.Sarathi.info
आहा!!! आज दिल को करार आया है... कहाँ चले गए थे आप सब ठीक है न अब...??
ReplyDeleteमन नहीं लगता था आपके बिना god को thanx की आप फिर से हम सबके बीच हो...
मीत
हो न हो ये केले का का गुच्छा है... जो कहीं पकने के लिए रख छोडे हैं...
ReplyDeleteमीत
नहीं यार केला नहीं है ये तो
ReplyDeleteमीत
मिल गया यह सीताफल है...
ReplyDeleteपर खाने में मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लगता...
सीताफल है...
मीत
कटहल लग रहा है...
ReplyDeleteराज जी बहुत दिनों के बाद नजर आए। क्या बात? सब ठीक ठाक है ना।
ReplyDeleteबदल दें .. कटहल है !
ReplyDeleteइतने सारे कटहल विशेषज्ञों की बात की अवहेलना करने हिम्मत मुझमें तो है नहीं, इसलिए मैं भी यही कहती हूँ ये 'कटहल महाराज' ही हैं
ReplyDeletekele la guchcha hai sir
ReplyDeleteसभी कटहल कह रहे है तो फिर मेरी क्या बिस्साद ? कि मै कटह्लल ना कहू? पर मै कुछ ओर सोच रहा था, है तो तह केला है पर इसे इलाइसी केला बोलेते है जो छोटे होते है एवम पाचनक्रिया के लिऐ उपयोगी होते है। बाकी तो भगवान मालिक है।
ReplyDeleteअरे भाईजी नया पता देख नयाग्राहक मत समझना यह तो मै हू आपका महावीर इस ब्लोग पर लोगो के दिमाग कि कसरत करने का विचार है। अभी कुछ समय है।
ReplyDeleteहे प्रभु तेरापन्थ
KATAHAL HI HAI
ReplyDeleteAAP "LOCK" KAR DIJIYE
कटहल-100% है आज मांसाहारि लोगो को खिला-खिला कर शाकाहरी बना दें
ReplyDelete