5/29/09
बूझो तो जाने ? जबाब
नमस्कार, आप सभी को, जाने से पहले आप को इस पहेली का जबाब देता जाऊं, आप सोच रहे होंगे कि कह चल दिये ? अरे वो हमारी अरूणा जी हैं ना बस उन्ही से मिलने उन की बेटी के पास जा रहे है, दो तीन दिनो बाद वापसी होगी।
अब आप ने चित्र तो देख ही लिया, ओर जबाब भी मालुम पढ गया, यह चार किलो का कटहल मे अपने हेण्ड बेग मै डाल कर साथ लाया था, हमारे यहां मिलता नही इस लिये, अब जब हम ने कटहल लिया तो मै उस रात अपने दोस्त के घर रहा, मन मै बात आई की वजन कम करने के लिये इसे छिल कर ओर काट कर लेजायेया जाये, लेकिन तभी हमारी भाभी ने कहा तो राज जी यह सारे रास्ते टपकटा जाये गां।
फ़िर हम ने इसे वेसे ही अपने हेंड बेग मै रख लिया, आटेची मै पहले से ही १५ किलो आम डाल दिये थे।
दिल्ली चेकिंग के समय जब हम ने चेकिंग से पहले ही बोल दिया कि हमारे बेग मै तो कटहल है , सभी चोंक पडे? लेकिन चलिये वहां से निकले तो घर तक इसे हम एक दुलहन की तरह लाये, अरे हां जर्मनी पहुच कर जब हमे हमारी अटेची हमे मिली तो उस के पास पहुचते ही आमो की खशबू आ रही थी हम थोडा घबराये जरुर, कि कही कोई गोरा चेक ना कर ले, ओर जी हम अपनी अटेची ले कर जो भागे की बाहर आ कर ही दम लिया।
जब इस कटहल को मेज पर रखा तो पहेली का कीडा दिमाग मै घुस गया, ओर इसे हलाल करने से पहले इस के दो चित्र ले लिये, एक कल आप सब ने देखा, दुसरा यह ऊपर है।
आज पहले स्थान पर आये हमारे mahashakti प्रमेंदर जी।
दुसरे स्थान पर आये हमारे हिमांशु जी।
तीसरे स्थान पर आये हमारे प्रवीण शर्मा जी
चोथे स्थान पर आये हमारे Smart Indian - स्मार्ट इंडियन जी।
पांचवे स्थान पर आई हमारी अल्पना वर्मा जी
छटें स्थान पर आये हमारे सतीश पंचम जी।
सांतवे स्थान पर आये हमारे अभिषेक ओझा जी।
आंठ्वे स्थान पर आये हमारे Udan Tashtari जी
नोंवे स्थान पर आये हमारे Arvind Mishra जी।
दंसवे स्थान पर आये हमारे ताऊ रामपुरिया जी
गहारवे स्थान पर आये हमारे डॉ. मनोज मिश्र जी।
बाहरवे स्थान पर आये हमारे RAJ SINH जी।
तेहरवे स्थान पर आई हमारी Shikha Deepak जी।
चोहदवे स्थान पर आये हमारे Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" जी।
पंदरवे स्थान पर आये हमारे संजय बेंगाणी जी।
सोहलवे स्थान पर आये हमारे Anil Pusadkar जी।
सत्तरवे स्थान पर आये हमारे Shastri जी।
आठारवे स्थान पर आये हमारे राजकुमार ग्वालानी जी।
सभी विजेताओ को बधाई, सभी हिस्सा लेने वालो को भी बधाई, सुनील जी मै काफ़ी दिनो से थोडा परेशान चल रहा था, लेकिन अब थोडा सभंल गया हुं, क्योकि वक्त तो चलता हॊई रहेगा,
एक बात देकने मै लगता तो यह केले का ठेर ही है, लेकिन आप सब लोगो की पेनी नजर से बच नही पाया, ओर आप सब ने इसे पहचान लिया, अगर मुझ से कोई इस बारे पुछता तो मै इसे केले ही कहता।
चलिये अब २ जुन को दोवारा मिलेगे, बीच बीच मै शायद आता रहूं, अब दो चार दिन अरूणा जी के यहां रहेगे, अगर मोसम अच्छा रहा तो घुमएगे, ओर अगर बरसात रही तो घर पर बेठ कर खुब बाते करेगे।
तब तक राम राम जी की
नाम
पहेली
19 comments:
नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******
Note: Only a member of this blog may post a comment.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
एक आसान सी पहेली जीतने पर सब को ढेरों बधाईयाँ...
ReplyDeleteनीरज
विजेताओं को बहुत बहुत बधाईयाँ.
ReplyDeleteकटहल से ज्यादा इस पर रखे चाकू डरा रहे हैं...आप शाकाहारी हैं फिर क्या ये चाकू सिर्फ इस कटहल को हलाल करने के लिए लाये गए हैं??
बड़ी हिम्मत का काम है खाने की चीज़ों को सही सलामात् एअरपोर्ट से बाहर निकाल लाना.वो भी इतना बड़ा कटहल और १५ किलो आम! बधाई आप को! इस बार यहाँ आये अलफोंसा आम भी khattey[sour] निकल रहे हैं..बाकि की बात ही न करें....
और दशहरी आम की याद आ रही है.
आपका कटहल प्रेम तो वाकई दमदार है और पहेली भी मजेदार रही .
ReplyDeleteकटहल से कट लिये,
ReplyDelete्केला समझ बैठे..
बधाई सबको..
भाटिया जी, ये जो सामने दो बडे बडे छुरे रखें है, कहीं वो हम लोगों को डराने के लिए तो नहीं रखे.
ReplyDeleteघूम आईये. सभी को बधाई.
ReplyDeleteहम भी चले कल केलिफोर्निया..५ को वापस आयेंगे..
हम तो चूक गए जी. सभी vijetaon को बधाई..
ReplyDeleteहमें पता था कि हमारी उत्तर सही है, पूरे गाँ में सबसे बड़ी कटहल की बाग हमारी ही है। :)
ReplyDeleteसभी विजेताओ को बधाई और हमको दस नम्बरी विजेता होने की विशेष बधाई.:)
ReplyDeleteरामराम.
bataaiye main to inhein bhee koi blogger hee samajh raha tha....sochaa pehchaan nahin paayaa isliye jawaab nahin diya....aajkal sab poochh poochh kar roj hamara claas test lete hain....sabko badhai...kathal ko bhee...aakhir usee ko sabne pehchanaa hai....
ReplyDeleteIS AASAAN SEE PAHELI KO JIT SAKTAA THA MAGAR SABHI JITE HUYE VIJETAWON KO DHERO BADHAAYEE DIL SE...
ReplyDeleteARSH
चलो जीते तो सही।भले ही सोलहवे स्थान पर सही,नाम तो आया।हा हा हा हा हा।
ReplyDeleteवाह ! kathal prem !
ReplyDeletecongratulations all the winner
ReplyDeletemeet
बधाई, विजेताओं को।
ReplyDeleteपहेली के विजेताओं को हार्दिक बधाईयां भाटिया जी माफ करना पिछले काफी दिनों में मैं भी काफी परेशान रहा था इस कारण से ब्लाग जगत से दूर ही रहा लेकिन अब जल्द ही रूटिन में ले आउंगा इस पहेली को जीतने से तो चूक गया लेकिन अगली पहेली यानि की कल की पहेली का विजेता बनकर सामने उभरूंगा और आप सुनाओ कैसी रही भारत यात्रा
ReplyDeleteभाटिया जी बधाई स्वीकारें क्योंकि अब टिप्पणी करने में कोई दिक्कत नहीं आ रही
ReplyDeleteभाटिया जी बधाई स्वीकारें क्योंकि अब टिप्पणी करने में कोई दिक्कत नहीं आ रही
ReplyDeleteविजेतागणों को बधाई।
ReplyDelete-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }