6/17/09

बूझो तो जाने जबाब...

नमस्कार आप सभी को, ओर धन्यवाद जिन्होने इस पहेली मै हिस्सा लिया, पिछली पहेली मै परिणाम घोषित करने के बाद कई दोस्तो का जबाब आया, ओर मेने उस पोस्ट को करीब चार दिन बाद दोवारा देखा, इस कारण माफ़ी नही भी नही मांग पाया, चलिये आज उन सब से सब से पहले माफ़ी चाहूंगा, जिन का नाम देरी से आने के कारण लिख नही सका, लेकिन अब आप खुद ही अपना ना० देख कर अपने आप को विजेता मान लिया करे( जिन के जबाब बाद देर से आये)

तो चलिये आज की पहेली की बात करते है... जी इस पहेली का सही जबाब है, ""alpaca""
आप alpaca पर चटका लगा कर इस के बारे पुरी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
ओर विजेतओ के नाम पहले
आज के पहले विजेता है हमारे लालो के लाल समीर लाल जी , Udan Tashtari वाले।
दुसरे स्थान पर विजेता आयी हमारी अल्पना वर्मा जी।
तीसरे स्थान पर विजेता आये हमारे Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" जी।
चोथे स्थान पर विजेता आये हमारे मीत जी ।
पांचवे स्थान पर विजेता आये हमारे प्रकाश गोविन्द जी ।
छटे स्थान पर विजेता आये हमारे अभिषेक ओझा जी ।
सभी विजेतओ को बहुत बहुत बधाई।
************************************
अब बात करते है दिलस्प ओर उन टिपण्णियों की जिन्होने कोशिश तो की लेकिन सफ़ल नही हुये, कोई बात नही अगली पहेली मै फ़िर से कोशिश करे...आप सब को भी बधाई।
mehek जी यह तो बात नही हुयी, लेकिन आप के कोशिश तो की
रंजन जी मै इसे बीबीसी की साईड से पकड कर (चित्र को) लाया था, कहे तो पलटू बेटे के लिये भेज दे।
अजय कुमार झा जी यह देखने मै बिलकुल लामा ही लगता है , लेकिन यह लामा नही , इस मै ओर लामा मै काफ़ी फ़र्क है, १, इस का मुंह गोलाई मै है, २ इस के कान छोटे है, जब कि लामा के कान लम्बे होते है। अगली पहेली मे जरुर जीतेगे। अजी इनाम तो बिना जीते ही मिल जायेगा, इनाम का काम हम ने ताऊ रामपुरिया के हवाले कर दिया है, वो सारा दिन खाली बेठा ताई का सर खाता है या फ़िर हमारे भतिजे ओर भतीजी को डांट पिलाता है, इस लिये उसे विजी रखना जरुरी है।
डॉ. मनोज मिश्र जी ऎसे केसे काम चलेगा... पता नही कह कर भाई।
महेन्द्र मिश्र जी आप से पता चल गया कि गोलू पांडे ओर रामप्यारी की शादी..... लेकिन यह केसे हो सकता है, भाई जोडी नही मिल रही, चलिये आप की बात मान लेते है कि "पता नही"
ताऊ रामपुरिया जी भेड की गरदन इतनी लम्बी नही हो सकती ? पता है क्यो ? क्योकि यह भेड ही नही इस लिये।
P.N. Subramanian जी आप का आधा जबाब तो सही है कि यह ऊंट से मिलता जुलता है, लेकिन यह लामा या फ़िर ग्लामा नही, क्यो कि ग्लामा के कान लम्बे ओर मुंह थोडा अलग होता है, दुर से देखने मै एक से है लेकिन नजदीक से देखो तो बहुत फ़र्क है, धन्यवाद
varsha जीआप का जबाब भी सही नही, यह क्सिम्बुरा से मिलता जुलता तो होगा लेकिन यह वो नही, फ़िर भी आप ने मेहनत की इस लिये इनाम की हक दार है, ओर इनाम हमारे ताऊ रामपुरिया जी देगे, यह उन की जिम्मेदारि है, मना करे तो आप बेझिझक ताई को रिपोर्ट कर दे।
Archana जी आप की बात ठीक है, यह बहुत मासुम सा दिखता है, बहुत प्यारा।
परमजीत बाली जी अब तो नही कहोगे कि पता नही।
Udan Tashtari समीर जी अभी तो इनाम बांटने का काम ताऊ को दिया है, अगर ज्यादा लोग आ गये तो आधा काम आप के जिम्मे करना पडॆगा।
दिनेशराय द्विवेदी जी सच मै लगती तो कोई प्यारी से भेड ही है, मेने भी पहली बार ही देखा, फ़िर पहेली का विचार बन गया.
अल्पना वर्मा अजी अगर नही मिलता तो इसे पकड कर ले आते, जबाब ही तो है, कहां जाता।
हिमांशु जी वर्षा जी का जबाब है तो बहुत आकर्षक लेकिन सही नही।
Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" बिलकुल ज़नाब ।
दिगम्बर नासवा अजी आप देखते रहे।
Nitish Raj जी यह लामा नही है जी, लेकिन अब तो आप को इस का पता चल गया,ओर यह लगता भी बच्चे की तरह से मासूम सा है,
Murari Pareek जी यह लामा नही है जी।
pukhraaj जी अब तो आप को यकीन आ गया
विनय जी यह लामा नही है जी।
मीटजी आप तो कब का जीत चुके है फ़िर बाबा काहे को कनफ्यूस ????
प्रकाश गोविन्द जी अजी मंशा तो बहुत अच्छी है, अजी आप की नजर तेज कर रहे है, चित्र मै ऎसी बारिकीया है की लगा हुया चशमा उतर जायेगा, ओर यह मोतियाबिंद का सही इलाज है, हमारी पहेली पढॊ, ,फ़ि र ,आंख नाक, कान ओर जो चाहो मेच करो, तो फ़िर जनाब इअतना कुछ करने पर यह कमबखत मोतियाबिंद कहां टिकेगा ? लेकिन आप तो कब के जीत चुके है, फ़िर यह सरेंडर क्यु।
आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद

23 comments:

  1. jeetne वालों को बधाई............. सब लोगों के कमेन्ट भी जोरदार हैं........... अच्छी लगी आपकी पहेली भाटिया जी

    ReplyDelete
  2. क्या राज वीर आप भी डरा देते हैं....
    चलिए खैर सभी विजेताओं को बधाई...
    मीत

    ReplyDelete
  3. खुब जमी ये पहेली.. और भी परिणाम बहुत रोचक!! और मैं याद कर लेता हूँ पल्टु के लिये.. लम्बी गरदन वाला भेड़ सा दिखने वाला जीव ’alpaca' अल्पक कहलाता है...

    ReplyDelete
  4. सभी विजेताओं को बधाई.

    ReplyDelete
  5. सभी को बधाई ,आपकी पहेली बहुत रोचक लगी .

    ReplyDelete
  6. सभी विजेताओं को बधाई. आप ये अधपक बता रहे हो? हमको तो वो पूरा पका हुआ दिख रहा था.

    रामराम.

    ReplyDelete
  7. सभी विजेताओं को बधाई।

    ReplyDelete
  8. सभी विजेताओं को बधाई।

    ReplyDelete
  9. समीर जी, अल्पना जी, अजी किस किसका नाम गिनाएं, सभी विजेताओं को बधाई।
    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    ReplyDelete
  10. विजेताओं को बधाई!

    ReplyDelete
  11. सभी प्रतिभागियों को बधाई.

    ReplyDelete
  12. with due respect i would like to suggest that since you have made this a buojho to jaanae blog why dont you change the description of blog from mujeh sikyaaat haen to bujho to jaaney

    ReplyDelete
  13. रचना जी यह पहेलियां तो कभी कभी आती है, ओर शिकायत हमेशा ही होती है, ओर जब शिकायत हुयी, फ़िर गिले शिकवे दुर हुये, फ़िर कुछ मनोरंजन के रुप मे पहेलियां, चुटकले, ओर्र बाते.... ओर फ़िर शिकायत....
    तो इस लिये... इस ब्लांग का नाम यही ठीक रहेगां, दुसरी बात मै अपनी हर बात पर अटल रहता हुं.इस लिये भी इस ब्लांग का नाम नही बदल रहा,ओर सच मै "मुझे शिकायत है" जो पहेलियो मै हिस्सा नही लेते, उन से.
    अब कोन कोन से कारण गिनवाऊ.
    आप का धन्यवाद, राय देने का

    ReplyDelete
  14. सभी प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  15. सभी बुझक्कड़ों को बधाई !

    आदरणीय राज भाटिया जी पहेली का समय सुनिश्चित कीजिये या फिर नोटिस बोर्ड पे सूचना
    दे दिया करिए ! मुझे कभी भी पता ही नहीं चल पाता .... कभी-कभी तो दो दिन बाद पता चलता है ! कभी फिल्म या संगीत से सम्बंधित सवाल भी पूछिए !

    पहेली आयोजन हेतु आभार !

    ReplyDelete
  16. सभी विजेताओं को पहेली हल करने की हार्दिक बधाईयां

    ReplyDelete
  17. मुझे शिकायत है" जो पहेलियो मै हिस्सा नही लेते, उन से.
    अब कोन कोन से कारण गिनवाऊ.
    aaki shikaayat vaajib hai next time aapki paheli kaa hissa jaroor banugi...aap ne sahi pharmaayaa hai

    ReplyDelete
  18. सभी विजेताओं को हमारी भी बधाई. भैय्या यह तो बता देते कि यह जानवर कहाँ पाया जाता है. इसके माँ बाप कौन हैं वगैरह

    ReplyDelete
  19. vijetaaon ko haardik badhaai !
    aayojkon ko aanyrik badhaai !
    bhag lene waalon ko aatmik badhaai !
    bhaag nahin lene wale.........................................
    rikt sthaan ki poorti svyam kar len.____ha ha ha

    ReplyDelete
  20. आपकी पहेली के विजेताओं का आभार । समीर जी विजेता हो गये- अवश्यंभावी था । अब तो पहेलियों के विजेता के नाम को सुनने की उत्कंठा ही खत्म हो गयी । समीर जी ने पहेलियों का स्वाद ही खत्म कर दिया है ।
    मेरा तो सुझाव है हर पहेली पूछने वाले ब्लॉगर से कि पहेली वाली पोस्ट पर यह डिस्क्लेमर लगा दिया जाय कि "कृपया समीर लाल इस पहली में भाग न लें ।"

    सच्चा शरणम्: यह हँसी कितनी पुरानी है ?

    ReplyDelete
  21. इतने दिन दूर रहे, अब तो बराबर शिरकत करेंगे| विजेताओं को बधाई, अगली पहेली का इन्तेजार है|

    ReplyDelete
  22. सभी विजेताओं को बधाई-

    ReplyDelete
  23. सिम्बुरा अल्पक के पूर्वज रहे होंगे, वही नैन नक्श, वही गर्दन।
    खैर सही विजेताओं को बधाई, कभी तो मेरा नम्बर आएगा!!

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।