6/15/09

बूझो तो जाने ?

नमस्कार, काफ़ी दिनो से कोई पहेली वहेली नही बूझी, तो चलिये आप इसे देख कर बता सकते है कि यह कोन सा जानवर है , या फ़िर किसी भॆड की गर्दन खींच कर लम्बी कर दी, चलिये जो भी हो आप , इसे ध्यान से देखे

32 comments:

  1. aare ye to koi birfili ghati ka bhed hi lagta hai,shayad antartica ya aisi kisi jagah ka.

    ReplyDelete
  2. भाटीया जी, ये कहां से पकड़ कर लाये.. हमने न देखा न सुना...

    ReplyDelete
  3. यह जन्तु alpaca कहलाता है.

    ReplyDelete
  4. lijiye jawaab pesh hai

    a white baby llama ..

    chaliye inaam dijiye.

    ReplyDelete
  5. यह तो Alpaca है. यह पेरू ,चिली और बुल्वेरिया में पाला जाता है.:)
    scientific name hai-Vicugna pacos

    [domesticated species of South American camelid]

    ReplyDelete
  6. अपुन तो देखकर चक्कर में पड़ गए है लगता है आप गोलू पांडे और रामप्यारी की शादी के लिए कोई नया बराती लेकर आये है हा हा

    ReplyDelete
  7. आश्चर्यचकित हूं. मुझे तो कोई खिलोना लगता है. भेड की इतनी लंबी गर्दन हो जाये और भेड आकर ताऊ को ना बताये? ये कैसे संभव हो सकता है?

    रामराम.

    ReplyDelete
  8. यह तो दक्षिण अमरीका के अंदेस पर्वत श्रंखला में पाया जाने वाला अपने ऊँट से मिलता जुलता परन्तु छोटा जानवर लामा (ग्लामा) है. पेरू में भी होता है. इनका जनजाति के लोग माल ढोने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.

    ReplyDelete
  9. यह है ksimbura जो की ksorti की पहाडियों में पाया जाता है (दोनों में k silent है )
    इसकी गर्दन की हड्डी से ktoremi प्रजाति के लोग हॉकी खेलते हें। (इसमें भी k silent)
    अब मेरा इनाम दीजिये बहुत मेहनत की है :)

    ReplyDelete
  10. भाटिया जी, इसका नाम है"Alpaca".

    ReplyDelete
  11. बहुत ही अजीब है,मगर देखना अच्छा लगा ।

    ReplyDelete
  12. वर्षा जी को ईनाम दे दिया जाये मगर इसमें भी ईनाम silent है. :)

    ReplyDelete
  13. हम ने तो पहली बार देखा है ऐसी भेड़ का चित्र।

    ReplyDelete
  14. main ne shaam ko jawab de diya tha..umeed hai wah mil gaya hoga!
    waise isey Taau ji ke bede mein shamil karne ka idea bura nahin hai..hai hee itni cute!

    ReplyDelete
  15. देखा तो पहली बार है ऐसा चित्र । वर्षा जी का जवाब भी बड़ा आकर्षक है ।

    ReplyDelete
  16. यह तो alpaca है, जो south africa में पाई जाती है...
    मीत

    ReplyDelete
  17. भाटिया जी, हमारी वाली टिप्पणी नहीं दिखाई दे रही.....इसका मतलब ये हुआ कि जवाब सही है।

    ReplyDelete
  18. दुनिया में क्या क्या paaya जाता है........... ajooba है......

    ReplyDelete
  19. Answer :- ALPACAS

    Alpacas are one of the camelid species, closely related to the llama.

    ReplyDelete
  20. ye to alpacas ki koi prajati lag rahi hai mujhe.

    ReplyDelete
  21. ajay is correct its human friendly animal name called baby llama.

    ReplyDelete
  22. This animal is called llama (Lama glama) is a South American camelid, widely used as a pack animal by the Incas[1] and other natives of the Andes mountains.

    ReplyDelete
  23. The llama (Lama glama) is a South American camelid, widely used as a pack animal by the Incas[1] and other natives of the Andes mountains.

    ReplyDelete
  24. नमस्कार, आज हमारे यहां पुरे जर्मनी मै इंटरनेट काम नही कर रहा था, कल रात ०.४८ प्र अचानक बन्द हो गया,अभी कुछ समय पहले ही चला तो मै जल्द से जल्द यहां आया. देरी के लिये माफ़ी.

    अभी तक एक जबाब ही ठीक है ऊपर आये जबाबो मे से, वेसे मेने कई टिपण्णियां रोक रखी है, जिन के जबाब सही है, चलिये आप को कल शाम तक का समय ओर मिलता है, जल्द से जल्द सही जबाब तलाश करे, इस प्यारे से जानवर को ध्यान से देखे, फ़िर इस मे पीछे पडी बर्फ़ को, इस की खाल को, ओर फ़िर ऊपर आये जबाबो को यानि आप को बहुत बडा हिंट है ऊपर वाले जबाबो मे एक जबाब सही है.
    राम राम जी की

    ReplyDelete
  25. I think P.N. SUBRAMANYAM is right.hai to ye koi pahari janwar...

    ReplyDelete
  26. नमस्कार मुझे तो यह लामा ही प्रतीत हो रहा है

    ReplyDelete
  27. यह या तो alpaca है और ये फिर white baby लामा है इनके आलावा और का हो सकता है...
    ये चित्र इन्हीं दोनों की तरह लग रहा है,,,, इसी लिए आप हमें कनफ्यूस कर रहे हैं....
    इन दोनों में से एक जवाब सही है... alpaca ये llama...
    मीत

    ReplyDelete
  28. ईनाम silent है.

    हा....हा....हा...हा...हा...हा..

    कल मैं पढ़ नहीं पाया था आज पढ़ा तो बस मजा आ गया ! यहाँ आना सार्थक हो गया !

    भैया पहेली पूछने वालों क्या मंशा है आप लोगों की ? क्या सबको नजर का चश्मा लगवाकर ही सांस लोगे ? या फिर मोतियाबंद आँखों में उतर आएगा तब दिल को ठंडक मिलेगी ?

    अमां हद हो गयी !
    अब ऐसी हु-ब-हू भेड़ कहाँ से लायी जाए ?
    किसी की आँखें मिलती हैं तो नाक नहीं मैच होती ... नाक मैच होती है मुंह नहीं मैच करता ... आँख, नाक और मुंह मिलता है तो ऊँचाई नहीं मिलती .. जब सब कुछ मिलता है तो कमबख्त रंग से मात खा जाता है ! अब भैया मैं किसी तरह जुगाड़ करके वैसी ही भेड़ खोज भी लाऊं तो बर्फ कहाँ से लाऊं ?

    बस एक ही गनीमत है कि कोई लाल बुझक्कड़ वाली हिंट नहीं है वरना आस पास की घास का चित्र दिखाकर फिर पूछ लेते .. लो पहलवान अब बताओ .......... तब भी न बता पाते तो भेड़ के अंडे दिखा के पूछते .... लो अब तो आसान कर दी पहेली !

    भैया मैंने तो हाथ खड़े कर दिए ..... कहिये तो सरेंडर वाली फोटो भी भिजवा दूँ !
    अब कल आऊंगा विजेता के दर्शन करने !

    आज की आवाज

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।