7/6/09
बूझो तो जाने??
यह एक विश्व प्रसिद्ध जगह का है,तो बूझे यह चित्र कहां का है, यह मुर्ति किस जगह स्थित है, ओर इस मुर्ति मे क्या खास बात है, यह स्थान जहां यह मुर्ति लगी है क्यो विश्व प्रसिद्ध है??
लगता है आज मेने कुछ कठिन सवाल पूछ लिया है ? लेकिन हमारे ब्लांगर भी किसी से कम नही, ........
पहेली बूझने का एक यह भी लाभ है कि हमे अपने देश, विदेश के बारे कई नयी चीजो का पता चलता है.
चलिये आज की पहेली हिंट के साथ शुरु करते है, आधा जबाब तो आप को इस चित्र को ध्यान से देखने पर मिल जायेगा, कहते है ना ताडने वाले क्यामत की नजर रखते है, दुसरा हिंट यह स्थान भारत मै ही है.
नाम
पहेली
40 comments:
नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******
Note: Only a member of this blog may post a comment.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
यह फोटो देहरादुन के f.r.i(forest resarch institut) से है यह पर्यावरण से सम्बंधित है
ReplyDeleteyah deharadun ke f.r.i. kee photo hai
ReplyDeleteहारी !
ReplyDeleteयहाँ तो बांस ही बांस दिख रहा है। बहुत कठिन है
ReplyDeleteबहुत सुंदर प्रतिमा है। देखने से तो यही लगता है कि यह प्रकृति की मूर्ति है, जिसके माथे पर वृक्षों की शाखाएं शोभायमान हैं और हाथों में भूमंडल सुरक्षित है।
ReplyDeleteएक बार मैसूर के वृंदावन गार्डेन में जाने का सुअवसर मिला है। समय कम था, इसलिए बहुत भ्रमण नहीं कर सके। यदि वह मूर्ति वहां की नहीं है तो उस सुंदर जगह पर इस तरह की मूर्ति की जरूर स्थापना होनी चाहिए।
राम राम। जय प्रकृति। जय पर्यावरण।
भाटिया साहेब ध्यान नही आ रहा है कि यह जगह कहाँ है .
ReplyDeleteलो जी इतनी आसान पहेली पूछते हैं. अब इसका जवाब तो सीधा है. जब पृथ्वी छोटी बच्ची थी तब अपनी माताजी की गोद मे हैं.
ReplyDeleteरामराम.
नही ताड़ पाया भाटिया जी।
ReplyDelete्राज जी हम जैसे नालायकों का ध्यान रख कर पहेली पूछें अभी कोई और आया नहीं नकल भी नहीं मार सकते चलो राम राम करके ही चलते हैम्
ReplyDeletehint?????????
ReplyDeleteregards
लो जी ये तो वो वाला बुत है जो संगतराश ने फ़िल्म मुगलेआजम मे बनाया था. जिसमे मधुबाला पर ऐसा ही सफ़ेद चूना पोता गया था. अब आप ही समजह लो कि ये कौन है?
ReplyDeleteरामराम.
नमस्कार, अभी तक कोई भी जबाब सही नही आया, प्रकाश गोविंद जी आज आप की शिकायत दुर हो गई, अभी समय है आप प्रथम बन सकते है,मुझे लगता था इस का जबाब तीन लोग दे सकते थे, अल्पना वर्मा, शास्त्री जी या फ़िर सुब्रमनयम जी?? यह एक हिंट भी है इस पहेली का??
ReplyDeleteओर ध्यान दे मेने इस चित्र के बारे नही पुछा, बल्कि इस जगह के बारे पूछा है, ओर यह चित्र इस जगह का अहम (खास) है. यानि इस जगह की पहचान है,
धीरज शाह जी ओर आशोक पाण्डेय जी का जबाब सही तो नही लेकिन इशारा जबाब की ओर ही है,
तो चलिये दोबारा से सोचे, ओर दिल्ली , पंजाब, हरियाण, यु पी, से निकले.
अभी तक किसी का जबाब सही नही आया
लो जी राम का नाम ले के ये पिंजोर गार्डन है.
ReplyDeleteकोई अच्छा सा रामप्यारी जैसा हिंट दो जी जिससे साफ़ ही पता चल जाये.:)
ReplyDeleteरामराम.
" botanical park in orissa
ReplyDeleteregards
"kanyakumari"
ReplyDeleteregards
बहुत मुश्किल
ReplyDelete---
चर्चा । Discuss INDIA
मैंने यह फोटो पहली बार देखी है, वर्ना आपको पक्का बता देता।
ReplyDelete-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
इब के टाबरियां की ज्यान ल्योगे थम? यो कुण सा बवाल सै?:)
ReplyDeleteरामराम.
यह मेरी पहली पहेली है जहां अभी तक कोई विजेता नही बना, चलिये थोडी मदद करते है कुछ हिंट देता हुं.
ReplyDeleteसीमा जी बस आप भारत के नकशे मै काफ़ी नीचे चली गई, थोडा उपर, यह एक संग्रालय है, ओर दुनिया मै अपनी तरह का यह पहला विश्व प्रसिद्ध संग्रालय है, यह मुर्ति की खासियत यह है कि यह मुर्ति उस लकडी की जड से बनी है जिस लकडी का यह जंगल है, ओर इस जंगल मे १५० से ज्यादा जडी बुटिया मिलती है, ओर इस संग्रालय की स्थापना १६४० मै ब्रिटिश सरकार के समय हुयी थी, ओर फ़िर १९९५ मै इसे अनुसंधान संस्थान के उप केंद्र..... बस इस से ज्यादा नही, मने तो सब कुछ बताना शुरु कर दिया, अगर आज कोई विजेता नही आया तो कल भी यह पहेली चलेगी, ओर इस पहेली का विजेता मुझे लगता है एक या दो ही होगे.
सीमा जी आप सही ओर जा रही है, लेकिन थोडा ऊपर....
पूना म्युजियम
ReplyDeleteसालार जंग म्युजियम हैद्राबाद
ReplyDeletebotanical park in orissa
ReplyDeleteसालार जंग म्युजियम हैद्राबाद
पूना म्युजियम
यह एक संग्रालय है, ओर दुनिया मै अपनी तरह का यह पहला विश्व प्रसिद्ध संग्रालय है, यह मुर्ति की खासियत यह है कि यह मुर्ति उस लकडी की जड से बनी है जिस लकडी का यह जंगल है, ओर इस जंगल मे १५० से ज्यादा जडी बुटिया मिलती है, ओर इस संग्रालय की स्थापना १६४० मै ब्रिटिश सरकार के समय हुयी थी, ओर फ़िर १९९५ मै इसे अनुसंधान संस्थान के उप केंद्र..... बस इस से ज्यादा नही, मने तो सब कुछ बताना शुरु कर दिया, अगर आज कोई विजेता नही आया तो कल भी यह पहेली चलेगी, ओर इस पहेली का विजेता मुझे लगता है एक या दो ही होगे.
इतनी कठिन पहेली पूछी है की माथा खराब हो गया...
ReplyDeleteमिल ही नहीं रहा है, इतनी देर से ढूंढ रहा हूँ..
मीत
प्रकाश गोविन्द
ReplyDeleteराज जी इतनी आसान पहेली नहीं चलेगी !
वो पहेली क्या जिसमें दिमाग का
बाजा न बज जाए !
अरे आज कहा हो भाई !! आओ ना
यह असम के गुवाहाटी का संग्राहलय है...
ReplyDeleteमीत
हद हो गई..कोई बता तक नहीं पा रहा है...और हम बता देंगे तो फिर वही..हम तो प्रकाश गोविन्द जी के बताये बिना नहीं बताने वाले//
ReplyDelete॒ ताऊ
भारत के सारे म्यूजियम के नाम लगा दो धीरे धीरे कल तक.. :) काफी तो लगा ही चुके हो!!
बडोदा का म्युजियम?
ReplyDeleteअहमदाबाद का म्युजियम?
ReplyDeleteमुम्बई का म्युजियम?
दिल्ली का म्युजियम?
गोवा मे कोई म्युजियम?
अब क्या सारे मैं ही बतलाऊं?:)
रामराम.
यह मुर्ति ५५ साल पुरानी लकडी से बनी है, अब आप को कुछ ओर हिंट दे देता हुं, ओर यह राज्य किसी के चीज के लिये बहुत प्रसिद्ध है, बहुत सुंदर है प्राकिर्ति रुप से...... ओर यह पहेली कल भी चलेगी
ReplyDeleteहम तो ताऊ जी के पीछे हैं जी। उन की हर टिप्पणी हमारा जवाब मान लो।
ReplyDeleteThe Bay Island Driftwood Museum at Kumarakom , Kerala
ReplyDeleteअभी किसी को बताना मत जी. :)
The Bay Island Driftwood Museum at Kumarakom , Kerala
ReplyDeleteThe museum was established on the campus of the sub centre of Kerala Forest Research Institute (KFRI) in 1995.
Nilambur Teak Museum
ReplyDeleteFour kilometres away from the town, on the Nilambur - Gudallur roadside stands the world's first Teak Museum.
ReplyDeleteबड़ी मुश्किल है.. पहले लगा था रामोजी फिल्म सिटी है... पर आपके हिंट ने ये गलतफहमी दूर कर दी... अब तो कुछ समझ नहीं आ रहा..
ReplyDeleteआज रात को मै इस पहेली का हल आप को बता दुंगां अब ज्यादा परेशान नही करुगां यानि ओर २,३ घंटे के बाद आप को मालुम पढ जाये गा कि यह कोन सी जगह है, मेने हिंट बहुत से दिये, तो चलिये इन तीन घंटो मे जबाब दे सकते है तो फ़िर से ट्राई करे,
ReplyDeleteमिलते है ठीक तीन घंटो के बाद
भाटीयाजी
ReplyDeleteआपकी इस पहेली से निपटने के लिए इतने बडे बडे हिन्दी के चिट्ठाकार आपके ब्लोग पर पधारे हुए है, ऐसे मे मेरा सही उत्तर देना
लाजमी नही होगा। वो सभी नाराज हो जाएगे।
आज तो आप माफ ही करना चुकी मुझे इसका उत्तर मालुम है। पर............
हार्दिक मगलभावनाओ सहीत
आभार
मुम्बई टाईगर
हे प्रभु यह तेरापन्थ
हाय भाटिया अंकल, अब जब बडे नही बता पा रहे हैं तो बच्चों को आगे आना ही पडता है ना...मैं तो सुबह से जानती थी ,पर कोई बत ही नही पा रहा है तो अब मैं बता देती हूं कि ये निलांबुर टीक म्युजियम है और ये रहा लिंक
ReplyDeletehttp://www.eadenshermitage.com/images/teakmus.gif
बाय बाय अंकल..
नमस्ते राज जी,
ReplyDeleteआप की पहेली का जवाब तो मिल ही गया अब तो!
हाँ,मैं ने देखा--आप ने एक हिंट दिया--जिस में मेरा भी नाम था--
'अल्पना वर्मा, शास्त्री जी या फ़िर सुब्रमनयम जी?? यह एक हिंट भी है इस पहेली का??
मेरा कहना है की माननीय शास्त्री जी और सुब्रमन्यम जी केरला से हैं..लेकिन मैं तो 'खालिस उत्तर प्रदेश की मिट्टी' हूँ!
मेरा नाम लिख कर आप ने तो confuse कर दिया प्रतिभागियों को !
आप का जवाब रामप्यारी ने दे ही दिया है...वही जवाब मेरा है..