आज की पहेली का सही जबाब मै आप को हिन्दी ओर अग्रेजी के लिंक के रुप मे दे रह हुं.. पहले हिन्दी मै ओर फ़िर अगंरेजी मै..
सागॊन संग्रहालय निलंबू
Teak museum Nilambur Kerala
ओर आज के इकलोते विजेता है....Udan Tashtari
विजेतओ के सरताज हमारे समीर जी उडन तस्तरी वाले. ... जोर दार तालियां हो जाये |
---|
यह पोस्ट मेने ६,२४ पर पोस्ट कर दी थी, ओर फ़िर हमारी सब की प्यारी प्यारी राम प्यारी भी सही जबाब के संग ६,३७ पर पहुच गई साथ मे निलांबुर टीक म्युजियम लिंक ले कर, ओर वाय वाय ओर हाय हाय कर के चली गई, तो चलिये देर से ही आई लेकिन दुसरे ना० की विजेता बन गई , अब सारी पोस्ट दोवारा तो नही बना सकता.
*******************************************
अब बात करते है उन वीरो की जिन्होने बहुत मेहनत की लेकिन सही जबाब तक नही पहुंच सके.... लेकिन कोई बात नही आप को इनाम के तोर पर नयी जानकरी तो मिली....
मेने काफ़ी हिंट दिये, एक हिंट मै मैने अल्पना वर्मा, शास्त्री जी या फ़िर सुब्रमनयम जी का नाम लिया था यानि यह लोग केरला से है, इस लिये मेने इन का नाम लिखा, ओर फ़िर धीरज शाह जी ओर आशोक पाण्डेय जी ने काफ़ी कुछ ऎसी स्थित भी बताई, फ़िर म्र्न्र साफ़ लिखा कि दिल्ली , पंजाब, हरियाण, यु पी, से निकले.यानि यहां जबाब नही है.. चलिये अगली बार सही. तो लिये मै उन सब को बधाई देता हुं जिन्होने इस पहेली प्रतियोगिता मै भाग लिया.
*********************
सब से पहले जबाब ले कर आये Dhiraj Shah जी
लेकिन सही जबाब नही फ़िर भी ... चलिये शाह जी अगली बार सही.
फ़िर अरविंद मिश्रा Arvind Mishra जी आये ओर हारी हारी कह कर चलेगे.
फ़िर आये प्रमेंदर जीmahashakti
फ़िर आये अशोक पाण्डेय जी ओर बहुत ही सुंदर बात कही, ओर यह मुजियम बना भी इसी के लिये है लेकिन जबाब तक नही पहुच पाये.
फ़िर आये डॉ. मनोज मिश्र जी अजी अब आप यहा जरुर जाये,
फ़िर आये हमारे सब के ताऊ रामपुरिया जी, ओर मजाक मजाक मै इस चित्र से मिलती जुलती बात कह दी जो बिलकुल सच्ची है, लेकिन जबाब तक नही पहुचे...
फ़िर आये हमारे Anil Pusadkar जी अजी आप को तो पता होना चाहिये था.
फ़िर आई हमारी कवित्री Nirmla Kapila जी, निर्मला जी हम सब आप जेसे ही है, सभी को सब बातो का पता थोडे होता है, लेकिन अब पहेलियो के जरिये सब को याद रहेगा.
फ़िर आई seema gupta जी इस बार मेरे हिंट भी काम नही कर पाये.लेकिन सीमा जी ने भी कोशिश जारी रखी
ताऊ ताऊ रामपुरिया जी फ़िर आये ओर बारी बारी सभी मुजियम गिनवा दिये...
फ़िर आई ‘नज़र’ जी मुस्किल कुछ नही जी.
कर लो बात फ़िर आये हमारे Science Bloggers Association वाले जी ओर कहते है कि यह चित्र पहली बार देखा है, अजी हम ने भी कई दिन मेहनत कर के इसे ढुढा है ,
आज तो मिस मिस नही हुयी यानि आज हमारी मह्फ़िल मै आई मिस. रामप्यारी जी मटकती मटकती जबाब तो नही दिया, लेकिन सब को एक मुस्कान जरुर दे गई.
फ़िर आये जी हमारे मोहन वशिष्ठ जी लेकिन जबाब तो लाये ओर वो भी गलत... चलो जी अगली बार सही.
फ़िर आये हमारे मीत जी भाई आओ सभी हिंट धयान से पढते तो शाय्द जबाब ढुढ लेते, अगली बार सही.लेकिन फ़िर भी मीत जी ने ट्राई जारी रखी.
फ़िर आये हमारे समीर जी Udan Tashtari वाले, मेने इन का नाम इस लिये नही लिया था क्योकि यह तो जबल पुर से है, ओर सिर्फ़ उन का नाम लिया था जो केरला से है, वेसे मुझे लगता था कि यह जरुर ढुढ लेगे.
ताऊताऊ रामपुरिया जी को रोको भाई यह तो सभी मुजियम गिनवाने लग गये..
फ़िर आये दिनेशराय द्विवेदी Dineshrai Dwivedi जी ओर ताऊ की हिम्मत बढानेलगे
ओर जब मेने देखा कि समीर जी केरला पहुच गये तो मुझे यकिन हो गया कि मुझे एक विजेता मिल गया, लेकिन मेने जान बूझ कर यह दो टिपण्णियां दे दी.
ओर फ़िर आये हमारे रंजन जी. चलिये गलत्फ़ेहमी दुर हो गई
ओर अन्त मै आये हमारे HEY PRABHU YEH TERA PATH जी ओर जबाब ना दे कर टाल गये
पहेली सम्राट, ताऊ श्री स्वामी समीरानंद जी के आगे हम नतमस्तक हैं.. उन्हे बधाई दे सकते है केवल..:)
ReplyDeleteसमीर जी को बधाई। अगली पहेली हम ही जीतेंगे।
ReplyDeleteஸமீர அகல கொ பட்ஹாஈ
ReplyDeleteமும்நஈ-டாஈஙர
ஹெ ப்ரப்ஹு யஹ தெராபந்த்ஹ
ऐसी बात नही है भाटिया अंकल, कि मै जवाब टाल गया। मुझे आज कि पहेली का उत्तर पता था। आज तो गुगल बाबा भी फैल हो गऐ ।
ReplyDeleteअब समीरजी को जीत कि बधाई तमिल मे दे ही दी । रामप्यारी पक्की झुठी है। इस पहेली के उत्तर जानने के लिऐ उसने मुझसे फोन करके पुछा था। मैने भोले पन मे बता भी दिया।
मुम्बई टाईगर
हे प्रभु यह तेरापन्थ
@ओर आज के इकलोते विजेता है....Udan Tashtari
ReplyDeleteपहेली सम्राट,
ताऊ श्री
स्वामी समीरानंद जी
अब उन्हे कोनसा ताज पहनाया जाएगा ?
मुम्बई टाईगर
हे प्रभु यह तेरापन्थ
सभी को कोशिश करने एवम दिमाग खपाने के लिऐ धन्यवाद
ReplyDeleteआभार/मगल भावना सहीत
मुम्बई टाईगर
हे प्रभु यह तेरापन्थ
समीर जी को बहुत बहुत बधाई। पहेली वाकई मुश्किल थी।
ReplyDeleteहम तो हमारी राम प्यारी को ही बधाई देंगे. कितनी अकलमंद हो गई है स्कूल में पढ़ा पढ़ा कर सब सीख गई है. अब उसे कुछ दिन छुट्टियाँ मनाने कनाडा भेज दो.टॉफी भी खा लेगी.
ReplyDeleteओहो--जवाब की पोस्ट भी आ चुकी है!
ReplyDeleteमैं उधर पहेली वाली पर कमेन्ट दे कर आई हूँ!
खैर,यह तो बताईये की आप ने एक हिंट में लिख था
-
'अल्पना वर्मा, शास्त्री जी या फ़िर सुब्रमनयम जी?? यह एक हिंट भी है इस पहेली का??
-----------------------
मेरा कहना है की माननीय शास्त्री जी और सुब्रमन्यम जी केरला से हैं..
लेकिन मैं तो 'खालिस उत्तर प्रदेश की मिट्टी' हूँ!
Hint mein मेरा नाम लिख कर आप ने तो confuse कर दिया प्रतिभागियों को !!!!!!!!!
Sameer ji ko badhayee
मेने कही आप कि किसी पोस्ट या टिपण्णी मै पढा था कि आप मल्यालम बोल लेती है,या कुछ ऎसी ही कोई बात थी, बस उसी के आधार पर मेने लिख दिया, यह बात शायद सुब्रमनयम जी की किसी पोस्ट पर हुयी थी... पुरी बात अब याद नही, चलिये अब माफ़ी मांग लेते है ओर आप को फ़िर से ऊतर प्रदेश की मान लेते है:)
ReplyDeleteयहाँ भी पोस्ट में लिखा है-- की --मे'ने काफ़ी हिंट दिये, एक हिंट मै मैने अल्पना वर्मा, शास्त्री जी या फ़िर सुब्रमनयम जी का नाम लिया था यानि यह लोग केरला से है, '
ReplyDeleteतो बता ही देती हूँ..की मैं उत्तर प्रदेश में जन्मी और पली बढ़ी हूँ...बनस्थली-राजस्थान और उत्तर प्रदेश में ही पढ़ाई हुई है.
ससुराल वाले जगाधरी से हैं!.शादी दिल्ली में हुई सो अब वहीँ निवास है!
अब आप ने तो मेरा biodata ही लिखवा दिया!
सही है ,अब ताऊ जी को साक्षात्कार submit करवाना ही पड़ेगा ,अब तक तो बच रही थी!
हा !हा !हा!
ReplyDeleteकोई बात नहीं !
होता है !होता है! :)
हम सब एक हैं!
By the way! Sameer ji ko tamil kaise aati hai???
ReplyDeleteअल्पना जी पिछली बार जब समीर जी भारत आये थे तो केरला भी घुमने गये थे, ओर जब हम लोग भारत घुमने आते है तो सारी जानकारी पहले से ढुढ कर रखते है, ओर फ़िर जब समीर जी केरला गये तो जरुर खास खास जगह का ब्योरा पहले से ले कर रखा होगा...
ReplyDeleteआप भी जब कही घुमने जाये तो सब से पहले खास खास जगह को नोट करेगी, मै भी यही करता हुं, हां वहा घुमे या ना घुमे, लेकिन कम समय मै ज्यादा से ज्यादा तो युही घुमा जा सकता है, बस युही मेने सोचा था
धन्यवाद
चार पुश्तों तक का पता कर पाया अपने घर में अल्पना जी मगर किसी को तमिल नहीं आती..लेकिन अब हे प्रभु जोने सा पथ दिखला दें, उसी पर चल पड़ते हैं..अपना क्या है भटके मुसाफिर हैं. :)
ReplyDeleteअरे नहीं राज जी..आप मेरी बात गलत समझे!
ReplyDelete-सेम्लानी जी ने उन्हें तमिल में मेसेज जो लिखा है इस लिए--
मैं ने 'रोमन 'में यह लिखा है-
--'By the way! Sameer ji ko tamil kaise aati hai???' की समीर जी को 'तमिल' कैसे आती है..वह कैसे समझेंगे?तमिल भाषा तमिलनाडु में बोली जाती है..और मेरे ख्याल से वह जबलपुरिया हैं....
---बाकि कुछ नहीं है!
wh message semlani ji ke liye tha---
और समीर जी तो पहेलियाँ बुझाने में चैम्पियन हैं यह कौन नहीं जानता?
-शुभ रात्रि!:)
Thanks Sameer ji for reply...:)
ReplyDeleteअल्पना जी मेने भी बुरा नही माना, बल्कि अच्छा है कोई बात मन मै हो तो जरुर साफ़ कर लेनी चाहिये.
ReplyDeleteधन्यवाद
sameeron k sameer
ReplyDeletesameerlal ji ko haardik badhaaiyan !
समीर जी को बधाई .. आपने हमलोगों के लिए नकल की जगह ही नहीं छोडी .. वरना हमारा नाम भी जीतनेवालों की लिस्ट में होता !!
ReplyDeleteपहेली तो बढ़िया रही ,समीर जी वाकई बधाई के पात्र है .
ReplyDeleteपहेली सच मे मुश्किल और बेहद रोचक रही. आदरणीय समीर जी को बधाई।
ReplyDeleteregards
मैने अपनी टिप्पणी में बॉंस की बात मैने कही थी मेरा अनुमान केरल की तरफ ही था, चूकिं भारत में सर्वधिक बाँस केरल में पाया जाता है, चूकिं निश्चित जगह पता नही थी, इसलिये केरल का उल्लेख नही किया।
ReplyDeleteसमीर जी को बहुत बहुत बधाई
सबसे पहले तो समीर अंकल को बधाई. और उसके बाद मुझे बधाई. और अंत मे सभी प्रतिभागियों को बधाई. अब मैं स्कूल जाती हूं. नमस्ते भाटिया अंकल..अब शनिवार को आना आप हमारी दूकान में.
ReplyDeleteतब मिलेंगे.
राज सर आपकी इस पहेली ने निश्चित ही कितने सरे लोगो का ज्ञान बढाया है...
ReplyDeleteऔर में इस जवाब पर भी कुछ देर ठहरा था लेकिन आपने जो फोटो लगाई थी वो मिली ही नहीं... इसलिए ये जवाब नहीं दिया तुक्का मरने में मजा नहीं आता.. वैसे एक तुक्का तो मैंने मारा था.. जो की गलत साबित हुआ....
समीर जी को लाख बधाई....
मीत
अल्पनाजी,समिरजी दोऊ खडे,
ReplyDeleteकाके लागु पॉय।
बलिहारी अल्पनाजी (गुरु)आपने,समीरजी (स्वामी समीरानंदजी) दियो बताय॥
नोट-; अल्पनाजी मेरे इस नाते गुरु हुई कि जब मेने ब्लोग इन्डस्ट्री मे पैर रखा तब सब से पहले गुगलबाबा ने अल्पनाजी का ब्लोग व्योम के पार को मेरे सामने लाया, यह वही ब्लोग था जिससे मैने शुरुआती ब्लोग की शिक्षा पाई। और समिरजी को भगवान इसलिए कह रहा हू क्यो कि जब हे प्रभु ब्लोग बना तो सबसे पहली टिपणी समीरजी कि हि थी ग्राहक तो भगवान का रुप होता ही है ऐसा सभी शास्त्र कहते है।
आज सभी गुरुओ को प्रणाम॥।
लो जी, हमें तो पता ही नहीं चला कि आपने कब पहेली पूछ ली और कब जवाब भी पोस्ट कर दिया....हम तो रह गए,वर्ना अब की बार तो फर्स्ट प्राईज हमे ही मिलना था.:)
ReplyDeleteखैर समीर जी को विजेता बनने पर बहुत सारी बधाई.....
नमस्कार, इस बार मेने जबाब वाली पोस्ट पहले पोस्ट की, ओर सही जबाब बाद मै प्रकाशित किये, बस यही वो राज है कि कई लोग नकल ना मार आये
ReplyDeleteओर हम समीर जी को डिनर इनाम मे देते है, तो समीर जी आईये इस सप्ताह मै कभी भी मै पुरा सप्ताह घर पर ही हुं, ओर परिवार समेत अपने इनाम डिनर को पाईये.
आप सब का धन्यवाद
sameer जी को badhaai हो......आपकी paheli jordaar रही.....
ReplyDeleteपिछले शुक्रवार से पता नहीं क्यूं बहुत सारे ब्लाग खुल ही नहीं रहे थे। कभी-कभी मशीनें भी मनमौजी हो जाती हैं।
ReplyDelete