9/12/09

एक सुचना...

आप सब को सुचित करना चाहुंगा कि मै कल् शाम से कई ब्लांग पर जाता हुं तो मेरे लेपटाप पर Mozill Firefox काम करना छोड देता है, यानि कोई अन्य प्रोगराम सब कुछ बन्द कर देता है,यह गलती मेरे से हुयी या नया Mozill Firefox लगा है इस मै है, यह पता लगना है सो शायद आज भी शायद टिपण्णी कम या ना ही दे सकूं, लेकिन मै आप सब के ब्लांग भी नही पढ सकता, क्यो कि दस सेकिंड के बाद सभी साईड बन्द हो जाती है.
क्या यह मेरे संग ही हो रहा है या आप मे से भी किसी ओर के संग... लेकिन आज मै इस का पता कर लुंगा. मेरी तरफ़ से आप सभी को नमस्ते, सलाम, सत्श्री अकाल...
मिलते है जल्द ही

10 comments:

  1. Bhatiyaa sahaab problem waalee baat pooree to nahee samaj paayaa magar mujhe aisee koi dikkat nahi mahsoos hui ab tak.

    ReplyDelete
  2. सरजी, यहां तो मोज्जिल्ला बढिया काम कर रहा है, आप एक बार फ़िर से डाऊनलोड कर लिजिये.

    रामराम.

    ReplyDelete
  3. sir,

    kindly try using FLOCK.you can download it from www.filehippo.com. i hope your problem will get sorted out.

    please also visit my new blog http://jaagosonewalo.blogspot.com/

    regards .
    shivam misra

    ReplyDelete
  4. कभी कभी मोज़िला क्रैश जरूर हो जा रहा है पर हमेशा नहीं । पुनः रिपोर्ट समबिशन के बाद उन सभी टैब्स के साथ पुनः शुरु भी हो जा रहा है ।
    अभी तो बेहतर है मोजिला ।

    ReplyDelete
  5. भाटिया जी हमें तो अभी कमेंट चाहिए आप चाहे कैसे भी करो हो जाएगा ठीक दोबारा से मोजिला को इंस्‍टाल कर लो

    ReplyDelete
  6. भाटिया जी,जैसा कि हिमांशु जी ने कहा कि कभी कभी मोजिला अचानक से क्रीश जरूर हो जाता है। लेकिन लगातार इस प्रकार की कोई समस्या हमें तो नहीं हुई....

    ReplyDelete
  7. मुझे तो कुछ समझ में नहीं आ रहा .. पर कुछ न कुछ उपाय निकल ही आएगा !!

    ReplyDelete
  8. फायर फॉक्स का नया वर्जन लगने के बाद उसे अगरबत्ती दिखाई थी??

    जरा धार्मिक है, करके देखिये नया डाउनलोड..इस बार अगरबत्ती जरुर जला लिजियेगा. :)

    ReplyDelete
  9. राज जी यहां तो सही चल रहा है।

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।