8/26/10

ईमेल के रास्ते मुफ़्त फ़ोन

अब जल्दी से आप सभी अपने घरो के फ़ोन कटवा दे.... ओर मुफ़त मैइन ही सेवा ले.... पुरा पढने के लिये ओर पुरी जानकारी के लिये यहां जाये

19 comments:

  1. वाह राज भैया, क्‍या कमाल की जानकारी ले आए हैं। गूगल यह सेवा इधर शुरू कर दे तो मोबाइल के खर्चे में कुछ कटौती जरूर होगी।

    ReplyDelete
  2. पढ़ने में तो भला लग रहा है पर पता नहीं कि इसमें पेच कया है. भगवान करे सही ही लिखा हो :)

    ReplyDelete
  3. अरे वाह्! भाटिया जी...ये तो बेहद रोचक जानकारी रही...चलिए शुरू हो तो फोन कनैक्शन कटवाया जाए :)

    ReplyDelete
  4. हां आज शाम के अखबारों मे भी इस बारे मे खबरे हैं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  5. जानकारी तो बढ़िया है जी !!

    ReplyDelete
  6. आज ही मित्र ने खबर की:

    Google Voice is now avaialble in Canada also

    देखते हैं.

    ReplyDelete
  7. अच्छी जानकारी

    ReplyDelete
  8. फ्री की मिठाई कुछ समय तक ही बाँटी जायेगी, फ्री के खाने के चक्कर में घर की रसोई तुड़वाना अच्छी बात नही।

    अमेरिका में ये फोन २०१० तक ही मुफ्त हैं, वैसे भी किसी ईमेल के इंटरफेस में फोन का कोई तुक नही बनता, वो भी उस जमाने में जब ज्यादातर लोग मेल मोबाइल में चेक करते हैं। मुझे लगता है जीमेल में इसकी टेस्टिंग होगी और फिर ये सीधे ओरकुट में उपयोग में लाया जायेगा फेसबुक को टक्कर देने के लिये।

    ReplyDelete
  9. अरे वाह! कमाल की जानकारी है!

    ReplyDelete
  10. हम भारतीयों को अभी नजदीक में इसका कोइ फायदा होने वाला नहीं है | जानकारी का आभार |

    ReplyDelete
  11. कमाल की जानकारी,
    आभार....

    ReplyDelete
  12. राज जी,
    ऐसे बहुत सी चीजे है जिनका विज्ञानं आजतक जवाब नहीं ढूंड पाया है, इसलिए आप शायद सहमत न हो लेकिन यदि आप चाहे तो मेंरे कुछ सवालो के जवाब आप दे दीजिये विज्ञानं की द्रष्टि से .... आपके जवाब का इंतजार रहेगा

    ReplyDelete
  13. सेवा तो बहुत अच्छी है ... पर हमारे दुबई में लोकल टेलिफॉन वाले इसको बंद कर देते हैं .....

    ReplyDelete
  14. बेहद रोचक जानकारी आभार
    regards

    ReplyDelete
  15. आप नयी नयी जानकारियाँ लाते रहते हैं.

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।