श्री पद्मसिंह जी स्मृति चिन्ह भेंट करते हुये अन्तर सोहिल |
इंदु मां को स्मृति चिन्ह भेंट संजय जी (मंजे) द्वारा |
श्री राजीव तनेजा जी को स्मृति चिन्ह भेंट अश्वनी जी द्वारा |
श्री राज भाटिया जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर रहे हैं विक्की जी |
श्री यौगेन्द्र मौद्गिल जी सौरभ जी और बीच में हैं डॉ० राजेश वशिष्ठ जी |
श्री अलबेला खत्री जी का स्वागत करते हुये हैप्पी जी |
श्री अलबेला जी को स्मृति चिन्ह देते हुये नवीन भूटानी जी |
श्री पद्मसिंह जी का सम्मान करते हुये अन्तर सोहिल |
चित्रमय यादगार!!
ReplyDeleteअच्छा प्रयास है ।
ReplyDeleteइस बार नहीं आ सके ।
लेकिन अगली बार के लिए अभी से आरक्षण करा लेते हैं ।
नव वर्ष की शुभकामनायें ।
इस पोस्ट के लिए आपका बहुत बहुत आभार - आपकी पोस्ट को शामिल किया गया है 'ब्लॉग बुलेटिन' पर - पधारें - और डालें एक नज़र - मुस्कराते - हँसते बीते २०१२ - ब्लॉग बुलेटिन
ReplyDeleteजे बात । आहाहा मजा आ गया जी । बहुत बढिया । सबको बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं । अंतर जी आपके सांस्कृतिक संगमंडली से मिलना बहुत सुखद रहा । हैप्पी जी को हमारा स्नेह दें । वे काफ़ी देर तक मुझसे बात करते रहे थे । बहुत ही यादगार रहे वो पल ।
ReplyDeleteआभार ..
ReplyDeletewaah waah.........maza aaya thand me..........
ReplyDeleteबेहतर अंदाज .......! सबका सबसे मिल्न अच्छा रहा .....! कभी न भूलने वाले पल ....यादों के रूप में सहेज लिए हैं .....!
ReplyDeleteकभी न भूलने वाले पल ....
ReplyDeleteअति सुंदर जी सब चित्र देख कर मजा आ गया, कुछ दिनो बाद विडियो डालूंगा... फ़िर देखे.
ReplyDeleteअविस्मरणीय मिलन... लगा ही नहीं हम कभी अनजान भी थे :)... और सांपला सांस्कृतिक मंच के मित्रों की मेहनत और समर्पण तो अद्भुद !!!
ReplyDeleteबहुत बढ़िया भाव भीने क्षण...
ReplyDeleteबधाईयां....
सभी से मिलकर बहुत अच्छा लगा
ReplyDeleteअफसोस हो रहा है कि वो सुनहरे पल इतनी जल्दी क्यों बीत गए?
ReplyDelete