6/22/09
बूझॊ तो जाने ??
नमस्ते, सलाम, सत्श्री अकाल, जी आया नू.
तो लिजिये आप के सामने फ़िर से लेकर आया हुं एक बहुत आसान सी पहेली, सच मानो तो मुझे आसान लग रही है, ,यह भारत के ही किसी हिस्से मै बनी/बना है.... आप इसे ध्यान से देखे, सोचे फ़िर बताये, हां एक बात बताना भूल गया, यह चित्र पुरा नही, मेने सिर्फ़ तीसरा हिस्सा ही आप के सामने पेश किया है, अगर एक इंच ओर फ़ोटो को बडा कर दुं तो जबाब आप के सामने होगा.
आप ध्यान से इस चित्र को देखे....... ओर इस के शहर का नाम ओर इस का नाम बता दे, ओर विजेता बन जाये, यह चित्र बहुत कुछ कह रहा है अपने बारे, तो देखे आज कोन बूझता है इस पहेली को,आप सब ने इसे कही ना कही देखा जरुर होगा इसे, जी इस इमारत को जरुर देखा होगा, बाकी का हिस्सा भी अपने आप ही देख लिया होगा, तो बताईये यह कोन सी इमारत है, इस का नाम क्या है,यह कहां है, भारत के किस हिस्से मै ????
तो लिजिये आप के सामने फ़िर से लेकर आया हुं एक बहुत आसान सी पहेली, सच मानो तो मुझे आसान लग रही है, ,यह भारत के ही किसी हिस्से मै बनी/बना है.... आप इसे ध्यान से देखे, सोचे फ़िर बताये, हां एक बात बताना भूल गया, यह चित्र पुरा नही, मेने सिर्फ़ तीसरा हिस्सा ही आप के सामने पेश किया है, अगर एक इंच ओर फ़ोटो को बडा कर दुं तो जबाब आप के सामने होगा.
आप ध्यान से इस चित्र को देखे....... ओर इस के शहर का नाम ओर इस का नाम बता दे, ओर विजेता बन जाये, यह चित्र बहुत कुछ कह रहा है अपने बारे, तो देखे आज कोन बूझता है इस पहेली को,आप सब ने इसे कही ना कही देखा जरुर होगा इसे, जी इस इमारत को जरुर देखा होगा, बाकी का हिस्सा भी अपने आप ही देख लिया होगा, तो बताईये यह कोन सी इमारत है, इस का नाम क्या है,यह कहां है, भारत के किस हिस्से मै ????
नाम
पहेली
39 comments:
नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******
Note: Only a member of this blog may post a comment.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हम पहचान गये मगर अब तय किया है कि पहेलियों का जबाब नहीं देंगे. बाकी लोग आगे आयें और जबाब दें.
ReplyDeleteकहीं जामा मस्जिद तो नहीं !
ReplyDeleteयह तो ताजगंज की मस्जिद है (ताजमहल के परले पासे वाली)कुछ लोग कहते हैं की यह ताज के कारीगरों का अस्थायी पड़ाव था.
ReplyDeleteआगरा
ReplyDeletemosque building in tajmahal complex agra, India
ReplyDeleteTajmahal, agra, Uttar pradesh
ReplyDeletebuland darvaaja
ReplyDeleteagra!!
यह आगरा में ताजमहल के उसी परिसर में बनी साथी इमारत है।
ReplyDeleteदिल्ली
ReplyDeleteआगरा
दिल्ली
आगरा
इससे आगे
नहीं दिमाग
जा रहा।
kahi laal kile tho nahi hai.
ReplyDeleteयह आगरा में ताजमहल के पास बनी मस्जिद है.
ReplyDeleteमुझे तो ताजमहल के बाजु वाली मस्जीद लग रही है.. शायद जामा मस्जीद ्नाम है इसका..
ReplyDeleteफ़िर एक इंच से विजेता बनने से चुक गया ना।वैसे ये दिल्ली की ही इमारत लगती है।
ReplyDeleteआगरा में ताजमहल के दाहिनी तरफ स्थित "ताजमहल मस्जिद" की तस्वीर है।
ReplyDeleteहमें तो दिल्ली में हुमायूँ के मकबरे का ऊपरी हिस्सा लग रहा है.
ReplyDeleteअगर हमने जवाब दिया तो सब हार जायेंगे. इसलिये हमारे गुरुजी के पदचिंहों पर चलते हुये जानते हुये भी जवाब नही देरहे हैं.
ReplyDeleteरामराम.
यह दरिया खान का मकबरा है.
ReplyDeleteरामराम.
The red sandstone building of the mosque is one of the many buildings in the Taj Mahal complex in Agra, India.
ReplyDeletemujhe bhee ye humayun ka makbara jo raajdhaanee dilli mein hai ..uske jaisaa lagtaaa hai..magar is angle se uskee aisee tasveer pehle nahin dekhee..thodaa rang bhee alag hai..magar mera yahi jawaab hai........
ReplyDeleteराज जी इतनी आसान पहेली नहीं चलेगी !
ReplyDeleteवो पहेली क्या जिसमें दिमाग का
बाजा न बज जाए !
प्रिय उड़न तस्तरी जी आप जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं .... मेरा ख्याल है शायद पिछली एक क्रिया की प्रतिक्रिया व्यक्त की है आपने !
ReplyDeleteभाई हम तो चाहते हैं कि पहेली में मजबूत प्रतियोगी हमेशा बने रहें वरना खुद को "रिजर्वेशन कोटे वाले" जैसा अहसास होता है !
इसलिए आप पहेली का उत्तर अवश्य दें !
AAGRAA............. और CHITR TAAJ MAHAL के CHAARON DISHAAON में BANAAI HUYEE IMAARTON में से एक IMAARAT का है ...........
ReplyDeleteहुमायूं का मकबरा तो यह नही है। जामा मस्जिद, दिल्ली की हो सकती है अगर फोटो के साथ ज्यादा छेडछाड हुई है तो । इसके अलावा तो उत्तर वाली पोस्ट आने पर ही जान पायेंगें।
ReplyDeleteनमस्कार जी
यह तो हुमायूँ का मकबरा है...
ReplyDeleteमीत
लेकिन में देर से आया नहीं तो मेरा javab ही pahla javab होता...
ReplyDeleteमीत
आदरणीय राज जी
ReplyDeleteमेरी एक अदना सी राय है कि "rat race" को ख़त्म करके बस चार कैटेगरी लागू कीजिये :
१ - सर्वश्रेष्ठ जवाब देने वाला प्रतियोगी
२ - सही जवाब देने वाले सभी प्रतियोगी
३ - गलत जवाब देने वाले सभी प्रतियोगी
४ - आयोजन में शामिल होने वाले सभी पाठक
इससे कम से कम समय की समस्या तो सुलझ जायेगी !
आज तो स्मार्ट इन्डियन भाई जीत गये, जय हो!!
ReplyDeleteप्रकाश भाई
ReplyDeleteकोई प्रतिक्रिया नहीं..बस, यूँ ही.आपका स्नेह है, नाहक मत परेशान होईये. मेरी शुभकामनाऐं.
यह हैद्राबाद की चारमीनार तो नही है कहीं?
ReplyDeleteरामराम.
हमारे आने से पहले ही पहले ही से पहेली बूझा गई है :)
ReplyDeleteइतने सारे दोस्त फिर उनके इतने सारे उत्तर !!!!!!!!!!!
ReplyDeleteपम्बल-पहुसे में डाल दिया यारों ने
यह आगरा की ही मस्जिद है .
ReplyDeleteबेहतरीन कोशिश
ReplyDeleteबस ताऊ जी
बहुत करीब हैं
आप सही जगह पहुँचने ही वाले हैं
आज की आवाज
हुमायूँ का मकबरा|
ReplyDeleteताजमहल के पीछे वाली इमारत...
ReplyDeleteशायद ये वाली ही है.
ये तो ताज महल के बाजू में है जी. दोनों तरफ एक-एक.
ReplyDeleteअब इतने सारे जवाब आ चुके हैं कि समझ नही आ रहा किस से सहमति जताएं;))
ReplyDeleteअरे, पहेली तो सुलझ गयी।
ReplyDelete-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
are ye toh vo hai
ReplyDeletekya kahte hain use.................ek minut..
_________________________abhi aata hoon