6/23/09

बूझॊ तो जाने ?? जबाब


नमस्कार, आप सभी का,यह पहेली बहुत रोचक लगी, क्योकि मै डर रहा था कि कही आप लोग बुरा ना माने कि किसी इमारत के कुछ हिस्से को दिखा कर भी पहेली बनती है क्या, लेकिन बनती है जी
सब से पहले तो इस पहेली का जबाब जी यह ताज महल का ही चित्र था, ओर यह फ़ोटो यमुना नदी की तरफ़ से खींची गई है, ओर यह पीछॆ से लेफ़्ट, ओर सामने से राईट साईड वाली इमारत है, वेसे अगर आप इस चित्र को भी ध्यान से देखे तो इस के गुम्बंद ही ताज महल की झलक देते है.
************************************
सब से पहले आज के विजेतओ के नाम.

पहले स्थान पर विजेता आये हमारे Smart Indian - स्मार्ट इंडियन जी
दुसरे स्थान पर विजेता आये हमारे Vivek Rastogi जी आधा जबाब लेकिन माफ़.
तीसरे स्थान पर विजेता आये हमारे रविकांत पाण्डेय जी.
चोथे स्थान पर विजेता आये हमारे प्रवीण शर्मा जी.
पांचवे स्थान पर विजेता आये हमारे प्रवीण त्रिवेदी...प्राइमरी का मास्टर जी( मुझे नही पता कि इस का नाम बुलंद दरवाजा है या नही, लेकिन आगरा ही काफ़ी है.
छटे स्थान पर विजेता आये हमारे दिनेशराय द्विवेदी Dineshrai Dwivedi जी
सातवे स्थान पर विजेता आये हमारे अविनाश वाचस्पति जी लेकिन दिल्ली आगरा दिल्ली आगरा कर के.
आंठ्वे स्थान पर विजेता आई हमारी अल्पना वर्मा जी
नोवे स्थान पर विजेता आये हमारे रंजन जी.
दसवे स्थान पर विजेता आये हमारे Pt.डी.के.शर्मा"वत्स" जी
गहारवे स्थान पर विजेता के रुप मे आये हमारे प्रकाश गोविन्द जी
बाहरवे स्थान पर विजेता के रुप मे आये हमारे दिगम्बर नासवा जी
तेहरवे स्थान पर विजेता के रुप मे आये हमारे डॉ. मनोज मिश्र जी
चोहदवे स्थान पर विजेता के रुप मे आये हमारे ●๋• सैयद | Syed ●๋•  जी, लेकिन आप का जबाब  गलत है, आप जो समझ रहे है वो तो ताजगंज की तरफ़ जाने वाला दरवाजा है, जहां दरवाजे से निकलते ही(ताजगंज) की ओर तो फ़ोटो ग्राफ़र की दुकाने है, ओर इस गली के अन्त मै पंवाडी की दुकान, आगे जा कर गुरुदुवारा है, लेकिन आप ने ताज कह कर, विजेता की लिस्ट मै अपना नाम लि्खवा लिया, मै इस जगह रह चुका हुं,
 पंदरवे स्थान पर विजेता के रुप मै आये हमारे  अभिषेक ओझा जी बिलकुल सही जबाब के संग.
Image Hosted by ImageShack.us


सभी विजेतओ को बहुत बहुत बधाई.
**************************************************************
ओर अब गलत जवाब देने वाले सभी प्रतियोगी , आयोजन में शामिल होने वाले सभी पाठक
समीर जी, Udan Tashtari मुझे मालूम था आप का यही जबाब आयेगा, बच्चे गलती करते है, उन्हे माफ़ कर देना चाहिये, चलिये मै माफ़ी मांग लेता हूं, लेकिन अगली बार जबाब जरुर देवे, चाहे गलत ही सही, आप का धन्यवाद.
Arvind Mishra जी यह जामा मस्जिद है तो कहां की अगर आप साथ मे आगरा लिख देते तो बात बन जाती.
mehek जी नही यह लाल तो है लेकिन किला नही.

Anil Pusadkarजी कोई बात नही. कभी ना कभी तो पहले ना० पर भी जरुर आयेगे.
P.N. Subramanianअजी दिल्ली अभी दुर है जी.
ताऊ रामपुरिया अरे ताऊ जी गुरु के पीछे सभी भाग गये तो जबाब कोन देगा, जल्दी से गुरु जी को भी मना कर लाओ भाई,ओर यह दरिया खान कोन है जी,ओर ताऊ जी इस पर चारो ओर मीनार तो चार ही है, लेकिन हेदरा वादी नही बल्कि आगरावादी जी.
अजय कुमार झा जी यह हिमायू मकवरे की जगह अगर ताज महल बनाबा देता तो आप जरुर जीत जाते, कोई गल नही अगली बार सही.
प्रकाश गोविन्द जी यह तो एक प्रयोग था चित्रो को काट कर पहेली बूझने का, अगली बार देखे ??समीर जी अगली बार जरुर जबाब भी देगे, कोई बात नही, हां अगर आप म से किसी को लगता है कि आप मै से किसी ने उन्हे कुछ कहा तो जरुर उन से समपर्क करे.बाकी आप की राय बहुत पसंद आई.धन्यवाद
अन्तर सोहिल अजी मेने बार बार लिखा था कि चित्र को ध्यान से देखे, अगर चित्र मे इस इमारत की छत को देखते तो ताज महल ही दिखता.कोई बात नही अगली बार सही.
मीत जी पहला जबाब तो नही लेकिन गलत जरुर है , अगली बार सही, लेकिन आप ने बहुत आत्म विशवास से कहा, बहुत अच्छी बात है हम सब मै ऎसा ही आत्म विशवास हो तो कोई काम कठीन नही, बहुत अच्छा लगा.
लो बधाईया भी शुरु Udan Tashtari यानि पहेली का जबाब जान बूझ कर नही दिया, गुरु जी अब तो मान जाओ.
mahashaktiकोई बात नही, अगली बार सही



Gagan Sharma, Kuchh Alag sa ,शर्मा जी अरे जब यहां तक पहुच ही गये तो ओर समझ ना आये तो किसी एक का हाथ पकड लो, या बाबा रेल मै या फ़िर घर मै.
शाश्‍वत शेखर जी आप भी आज चुक गये, अजी यह ताज महल के अंदर जो मस्जिद बनी है वो ही है
आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद आभार.
परमजीत बाली  जी किसी का भी साथ दे देते, क्योकि ५०% से हिमायु का मकबरा, ओर आते सीधे पहुचे आगरा, कोई गल नही अगली बार सही.
महामंत्री - तस्लीम .अरे, पहेली तो सुलझ गयी। धन्यवाद आप का जी
आप सभी का धन्यवाद,
प्रकाश गोविंद जी आप की सलहा तो उचित है लेकिन काम बहुत है, लेकिन विचार जरुर करुगां


पिछ्ली पहेली का परिणाम मेने जब घोषित किया, ओर फ़िर मै झट् से चला गया था, तीन दिन बाद वापिस आया थ देखा कि संगीता पुरी जी ओर अन्य लोगो की टिपण्णियां भी बाद मै आई हुयी थी, जिन्हे मै जबाब मै शामिल नही कर पाया, मै उन सब से क्षमा चाहता हुं, अगर कोई नाराज हो तो दिल साफ़ कर ले, बाकी आप सभी से निवेदन है कि कोई भी ऎसी बात ना कहे जिस से दुसरा अपनी कोई हानि समझे, अगर हम सब की इज्जत करेगे तो हमे भी बदले मै इज्जत ही मिलेगी.
धन्यवाद .


मेरी कटहल वाली पहेली मै जिन लोगो के जबाब देर से आये ओर वो यह है, संगीता पुरी जी आप का जबाब बिलकुल सही था, फ़िर आया स्वप्न मंजूषा शैल जी का जबाब वो भी सही जबाब,फ़िर आया सतीश अलिया जी का जबाब जो गलत था फ़िर आया सही जबाब "जीवन एक पहेली का, ओर सब से अन्त मै जबाब आया PGDCA University of Allahabad बिलकुल सही जबाब, अब आप सभी अपनी अपनी नाराजगी दुर कर ले भाई

16 comments:

  1. बहुत बहुत बधाई आप को इस सुन्दर प्रस्तुति के लिए..

    और विजेताओं को भी बधाई

    ReplyDelete
  2. ओर यह फ़ोटो यमुना नदी की तरफ़ से खींची गई है, ओर यह पीछॆ से लेफ़्ट, ओर सामने से राईट साईड वाली इमारत है

    kya raj bhai..itta math hamein aata to ham bhee ...aur ye paheli poochhne ke chakkar mein tajmahal ke peechhe kyun ghus gaye..bataiye hamse saamne se nahin pehchaanaa jata..aapne pata nahin kaun kaun se angle laga kar paheli poochhee..chaliye abkee pochhiye..

    ReplyDelete
  3. यह तो कौव्वों को पहचानने जैसा है जी. मस्जिद हो या मकबरे सब एक जैसे दीखते हैं. विजेताओं को तो बधाई

    ReplyDelete
  4. बहुत बधाई.. अगली का इंतजार..

    ReplyDelete
  5. घणी बधाई जी सभी को.

    रामराम.

    ReplyDelete
  6. सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई।

    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    ReplyDelete
  7. कोई बात नहीं राज सर जल्दी में साला मिस्टेक हो गया...
    जो लिंक मैंने देखा उसमे ये मुझे मिल गया था... पर मैं आपको जवाब ठीक से नहीं दे पाया...
    यह रहा लिंक...http://www.planetware.com/picture/delhi-old-humayuns-tomb-ind-ind561.htm
    तो मैंने इसे जल्दी में हुमायूँ का मकबरा लिख दिया... पर है तो ये उसी का बस इसमें याद किसी और की है...
    वैसे अगर में नहीं हारता तो कोई और जीत कैसे पाता...
    सभी को बधाई....
    मीत

    ReplyDelete
  8. सभी विजेताओं को बधाई .. मैने जवाब देर से दिया .. इससे आप हमें शामिल न कर पाएं .. तो इसमें नाराजगी कैसी ?

    ReplyDelete
  9. सभी प्रतिभागियों को घणी जोरदार बधाई........

    ReplyDelete
  10. सभी को बधाईयाँ.

    ReplyDelete
  11. सभी प्रतिभागियों को बधाई !

    प्रिय राज जी
    आपकी तारीफ में कुछ पंक्तियाँ पेश करना चाहता हूँ :

    बात करते वक्त
    वह झुक लेता है इतना कि
    हम उस तक पहुँच जाते हैं
    वह किसी को
    कभी छोटा नहीं होने देता !!!


    इन्तजार है अगले आयोजन का !
    अबकी बार दिमाग का बैंड बजना चाहिए ... जिम्मेदारी आपकी !

    शुक्र गुजार हूँ कि आपने मेरे सुझाव को स्थान दिया !
    असल में मेरा मानना है कि किसी भी प्रतियोगिता में अगर सभी प्रतियोगियों के लिए सामान अवसर न हों तो प्रतियोगिता का मतलब क्या है ! मान लीजिये किसी पहेली का समय सवेरे 10 बजे का है ... एक प्रतियोगी ठीक 10 बजे आया और 12 बजे तक सही जवाब दे दिया ..... दूसरा प्रतियोगी 11.30 बजे पहेली में शामिल हुआ और 12 बजे सही उत्तर दे दिया तो आप ही बताईये कौन जीता ?
    और भी कई पहलू हैं ... जैसे सर्वर प्राब्लम .... इलेक्ट्रिसिटी प्राब्लम ... नेट स्पीड प्राब्लम इत्यादि !

    [जिस दिन भी किसी भी तरह की पहेली में इनामी राशि शामिल हो जायेगी आप विश्वास रखिये प्रकाश गोविन्द को किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी .... हा...हा...हा..हा..हा ]

    इसलिए फिलहाल बेहतर यही है कि 'सबसे पहले'.. 'सबसे तेज' के बजाय 'सबसे सही' का ट्रैक चुना जाए !

    आज की आवाज

    ReplyDelete
  12. सभी प्रतिभागियों को बधाई!

    ReplyDelete
  13. मुझे सत्‍तर में भी
    उम्‍मीद नहीं थी और
    आपने सातवें में
    ही
    ब्रेक लगा दिया।

    अगली बार करेंगे इस्‍तेमाल
    पॉवर ब्रेक का
    जो जहां लगाया जाये
    वहीं रूक जाये।

    मुझे छोड़ कर
    बाकी सभी विजेताओं
    अविजेताओं
    जिन्‍होंने जवाब देने की
    कोशिश भी नहीं की
    सभी को बधाई।

    मुझे तो बाकी
    दे ही रहे हैं
    हरे हरे हरे।

    ReplyDelete
  14. sabhi ko badhaayee mere taraf se bhi...



    arsh

    ReplyDelete

नमस्कार, आप सब का स्वागत है। एक सूचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हैं, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी है तो मॉडरेशन चालू हे, और इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा। नयी पोस्ट पर कोई मॉडरेशन नही है। आप का धन्यवाद, टिपण्णी देने के लिये****हुरा हुरा.... आज कल माडरेशन नही हे******

Note: Only a member of this blog may post a comment.

मुझे शिकायत है !!!

मुझे शिकायत है !!!
उन्होंने ईश्वर से डरना छोड़ दिया है , जो भ्रूण हत्या के दोषी हैं। जिन्हें कन्या नहीं चाहिए, उन्हें बहू भी मत दीजिये।